प्रधानमंत्री निवास पर भाजपा सांसदों के साथ बैठकें

| Published on:

उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ प्रधानमन्त्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का वार्तालाप

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह पिछले तीन सालों से, संसद के हर एक सत्र के दौरान, भाजपा के सांसदों के गुट बनाकर अनौपचारिक बैठक का आयोजन करते हैं। इन बैठकों में अपने क्षेत्र और प्रदेश के विकास, भारत सरकार की जनहित की योजनाएं, संसद के कार्यकलाप और सामयिक विषयों के बारे में, सांसदों का दायित्व के सन्दर्भ में संवाद गोष्ठी करते हैं।

इस कड़ी में, वर्तमान संसद सत्र के दौरान, प्रधानमन्त्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश भर के भाजपा सांसदों से वार्तालाप करने के लिए प्रधानमंत्री निवास पर जलपान बैठकों का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसदों की प्रथम बैठक संपन्न हुई जिसमें गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ सांसद श्री मुरली मनोहर जोशी और संसदीय कार्य मंत्री श्री अनंत कुमार उपस्थित थे।

उपस्थित सभी सांसदों ने श्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह का अभिवादन गर्मजोशी से किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अथक परिश्रम करने के लिए सभी सांसदों को धन्यवाद दिया।

श्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में, भाजपा के सांसदों के दायित्व की सक्रियता को गतिमान बनाने के लिए प्रेरणा दी और 15 साल के लंबे समय के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार, जन सेवा और विकास के लिए पूरी शक्ति के साथ कार्यरत हो गयी है तब उसकी सफलता और सुशासन का निर्माण करने के लिए, उत्तर प्रदेश को बीमारू स्थिति से निकलकर सुचारु उत्तर प्रदेश बनाने के लिए, जन अपेक्षा की पूर्ति और भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रस्थापित करने के लिए तथा भाजपा की नयी सरकार को पूरा सहयोग देने का आग्रह किया।