जन धन खातों का असर : ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हुई बचत

| Published on:

धानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक जनधन योजना का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जनधन खाता खोलने से ग्रामीण इलाकों में न केवल महंगाई कम हुई है, बल्कि लोगों के पैसे भी बचे हैं। साथ ही शराब और तंबाकू जैसी चीजों की बिक्री में कमी आई है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिन इलाकों में खाते बड़ी संख्या में खोले गए हैं, उनमें शराब और तंबाकू जैसी चीजों की बिक्री में कमी आई है। रिपोर्ट में खुदरा मुद्रास्फीति के डेटा का हवाला देते हुए बताया गया है कि जिन राज्यों में ग्रामीण इलाकों में 50 प्रतिशत से ज्यादा जनधन खाते हैं, उन राज्यों में मुद्रास्फीति पर सकारात्मक असर पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे ग्रामीण इलाकों में मुद्रास्फीति भी धीमी हो सकती है।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे इलाकों में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी खर्च बढ़ाया है। गौरतलब है कि जनधन योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 किया गया था, जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है।