भाजपा विकास और केवल विकास में यकीन रखती है : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 16 अक्टूबर को गांधीनगर, गुजरात में एक पखवाड़े तक चली दो गुजरात गौरव यात्राओं के समापन और चुनावी विजय यात्रा के प्रारंभ के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक गुजरात गौरव महासम्मेलन को संबोधित किया और गुजरात की जनता से राज्य में विकास की गति और और तेज करने के लिए इस बार 150 से अधिक सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधित करते हुए कांग्रेस की नीतियों एवं भ्रष्टाचार पर जम कर प्रहार किये। सम्मेलन में राज्य के कोने-कोने से आये लाखों कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। सभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री रामलाल, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय भाई रुपानी, उप-मुख्यमंत्री श्री नितिन भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू भाई वाघानी, गुजरात भाजपा के प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि श्री शाह ने विगत 01 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पावन भूमि करमसद से और 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पोरबंदर से गुजरात गौरव यात्राओं की शुरुआत की थी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सभा स्थल पर मेरी नजर जहां तक जा रही है, भाजपा ही भाजपा के कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों एक टेलीविजन कार्यक्रम में मुझसे पूछा गया कि आप गुजरात विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने की बात किस आधार पर कह रहे हैं, लेकिन जो यह रैली देख रहे होंगे, वे समझ जाएंगे कि हम 150 से कहीं ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1990 से लेकर अब तक तक दो-तिहाई बहुमत से गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिताया है, लेकिन इस बार 2017 में गुजरात की जनता तीन-चौथाई बहुमत से हमें अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो हमारी 127 सीटें आई थीं, अब वे प्रधानमंत्री हैं तो निश्चित तौर पर हमें 150 से अधिक सीटें आयेंगी।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस केवल चुनावों के समय ही गुजरात में दिखती है, इससे पहले कांग्रेस कहीं दिखती ही नहीं। चुनाव के वक्त दिखने वाली कांग्रेस काउंटिंग शुरू होते ही गायब हो जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल जीतेगी-जीतेगी, ऐसा कहती रहती है, लेकिन चुनाव में हर बार उसे करारी पराजय का सामना करना पड़ता है। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ दो-तिहाई बहुमत के लिए नहीं लड़ना है, बल्कि कांग्रेस को समूल उखाड़ फेंकना है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1995 से लेकर 2017 तक की गुजरात में हमारी यात्रा राज्य के विकास की यात्रा रही है। उन्होंने कहा कि सब कौतूहल से पूछते हैं कि गुजरात में विकास कैसे हुआ? उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से गुजरात के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य हुए, गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंची, शुद्ध पीने का पानी पहुंचा, सड़कों का नेटवर्क तैयार किया गया, उद्योग-धंधे विकसित किये गए, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की गई, यह इसी का परिणाम है कि आज गुजरात विकास के नक़्शे पर कहीं आगे दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने पहले मुख्यमंत्री और बाद में प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नर्मदा योजना की तमाम अड़चनों को दूर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात को बुलेट ट्रेन की सौगात दी, वहीं कांग्रेस इसकी आलोचना कर रही है।

गुजरात की जनता मत के माध्यम से कांग्रेस को इसका माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू-मुक्त, अपराध-मुक्त और रोजगार-युक्त गुजरात बनाने का काम श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि वाईब्रैंट गुजरात के माध्यम से राज्य में उद्योग और इन्वेस्टमेंट लाने का काम श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि चाहे साक्षरता दर हो, बिजली उत्पादन व उपभोग के आंकड़े हों अथवा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बात – हर क्षेत्र में श्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में गुजरात ने विकास की एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी, तब गुजरात को विकास के लिए शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स, डिजास्टर रिलीफ, लोकल बॉडीज ग्रांट इत्यादि सेक्टर में केवल 63,346 करोड़ रुपए मिलते थे, जबकि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय 14वें वित्त आयोग में गुजरात को 1,58,377 करोड़ रुपये मिले हैं।

श्री शाह ने कहा कि गुजरात की विजय भाई रुपानी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में किसानों को मिलने वाले कृषि ऋण पर ब्याज दर को शून्य कर दिया है, जो किसानों की भलाई की दिशा में गुजरात की भारतीय जनता पार्टी सरकार का एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय किसानों को 16% पर ऋण मिलता था, जिसे श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए घटाकर महज 1% कर दिया था, अब गुजरात की भाजपा सरकार ने किसानों को बिना किसी ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यही बताता है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों के उत्थान के लिए किस तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस अपना कोई एक ऐसा राज्य बताये, जहां पर किसानों को इस तरह की सुविधा मिलती हो। श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कामरूप तक एक मजबूत संगठन के रूप में स्थापित हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एक ही बात होती है कि नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल ही विकास का सर्वश्रेष्ठ मॉडल है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं अभी चार दिन पहले ही अमेठी में कलेक्ट्रेट ऑफिस का भूमि-पूजन करके आया हूं। उन्होंने कहा कि 70 सालों तक जिन लोगों ने अमेठी का प्रतिनिधित्व किया, जो 70 सालों में अमेठी में एक कलेक्ट्रेट ऑफिस तक नहीं बनवा पाए, अस्पताल नहीं बनवा पाए, वे गुजरात में विकास का हिसाब मांग रहे हैं, इससे अधिक हास्यास्पद बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को तो विकास पर कुछ भी बोलने का हक़ ही नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए पूछा कि कांग्रेस की तीन-तीन पीढ़ियां सत्ता में आईं, लेकिन नर्मदा योजना को क्यों कांग्रेस ने पूरा नहीं किया ?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में आज देश के लगभग 80% भू-भागों पर भारतीय जनता पार्टी की लोक-कल्याणकारी सरकारें हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से देश में लगभग हुए हर चुनाव में कांग्रेस की भारी पराजय हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी है, वह देश का विकास करना ही नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितना भी प्रयास कर ले, वह भारतीय जनता पार्टी के विकास के एजेंडे को हरा नहीं पायेगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी विकास और केवल विकास में यकीन रखती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अंगद के पग की तरह पूर्ण निश्चय के साथ अडिग गुजरात और ‘हूं छूं विकास, हूं छूं गुजरात’ का संकल्प लेकर जनता के बीच में जाएं और भारतीय जनता पार्टी को तीन चौथाई बहुमत से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात में 150 से अधिक सीटें जीतेगी और कांग्रेस का सफाया करेगी।