वित्त वर्ष 2022-2023 में ‘गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस’ से 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वस्तुओं और सेवाओं की हुई खरीद

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2022-23 में जीईएम (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) द्वारा सकल व्यापार मूल्य के रूप में के 2 लाख करोड़ रुपये की सीमा को पार करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के एक ट्वीट के जवाब में श्री मोदी ने 31 मार्च को ट्वीट कर कहा कि उत्कृष्ट! जीईएम ने हमें भारत के लोगों की ऊर्जा और उद्यमिता की एक झलक दी है। इसने विभिन्न नागरिकों के लिए समृद्धि और बेहतर बाजार सुनिश्चित किया है।

केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-2023 में सरकारी पोर्टल ‘गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस’ (जीईएम) से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद 2 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

गौरतलब है कि जीईएम पोर्टल की 2017 में शुरुआत होने के बाद लगभग 400 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और दूसरे वर्ष में जीईएम ने लगभग 5800 करोड़ रुपये का कारोबार किया। श्री गोयल ने बताया कि जीईएम के माध्यम से कारोबार दो साल पहले लगभग 35,000 करोड़ रुपये से बढ़ गया, जो पिछले वर्ष तिगुना होकर 1 लाख 6 हजार करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये होना इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्रीजी का यह प्रयोग सफल रहा है।