भूमि अतिक्रमण को रोकने के लिए नरेन्द्र मोदी की रचनात्मक सुझाव

| Published on:

– खारवेल स्वाइन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लीक से हटकर सुझाव; चुनौतियों के रचनात्मक समाधान और उन्हें अवसरों में परिवर्तित करने की कला, वास्तव में उन्हें सबसे अलग बनाती है।

ऐसा ही एक किस्सा ओडिशा के बालासोर में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के दौरान सामने आया। ओडिशा के पूर्व लोकसभा सांसद श्री खारवेल स्वाइन ने बताया कि कैसे इस दौरान श्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल चुनौतियों को हल करने के लिए रचनात्मक सुझाव दिए, बल्कि उनके सुझावों ने भविष्य के मानक के तौर पर काम किया।

जब राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना चल रही थी, तब लोगों ने राजमार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था। मैं इस अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए श्री नरेन्द्र मोदी के पास गया।

श्री मोदी ने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करने वाले अधिकारियों को सड़क के दोनों ओर कोई जगह छोड़नी ही नहीं चाहिए। फिर उन्होंने कहा कि चूंकि यह 4-लेन की सड़क है, इसलिए अधिकारियों से दो लेन के बीच में जगह छोड़ने के लिए कहें, जिससे सड़क के किनारे कोई खाली जगह न रहे।

श्री मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऐसा करने से बचे हुए स्थान का उपयोग भविष्य में 4-लेन के राजमार्ग को 6-लेन के राजमार्ग में परिवर्तित करने में किया जा सकेगा। यदि यह जगह हाईवे लेन के किनारे छोड़ दी जाती है, तो लोग अतिक्रमण कर लेंगे और भविष्य में सड़क के विस्तार के लिए जगह मिलना मुश्किल हो जाएगा।

श्री नरेन्द्र मोदी हमेशा चुनौतियों के रचनात्मक समाधान खोजने और उन्हें सहज भविष्य के अवसरों में बदलने की दूरदर्शिता रखते है। उनके सुझाव अक्सर समस्याओं का समाधान निकालने में एक आविष्कारक नजरिया देते है और जो राष्ट्र के विकास एवं लोगों के कल्याण के लिए उपयोग साबित होते है। इस तरह के सुझाव देकर श्री मोदी सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हैं और इतना ही नहीं उनके तात्कालिक लेकिन दूरदर्शी समाधान हर संभव तरीके से उपयोगी साबित होते हैं।