ग्रामीण, कृषि क्षेत्र में सरकार 2,90,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है : अरुण जेटली

| Published on:

वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने 5 जनवरी को कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण और कृषि क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है तथा इन पर 2,90,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रेम सिंह चंदूमाजरा, दिवाकर रेड्डी, गोपाल रेड्डी और मोहम्मद सलीम के प्रश्नों के उत्तर में श्री जेटली ने कहा कि कृषि क्षेत्र को सहयोग की जरूरत पड़ती है। सरकार ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है। ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र पर 2,90,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

किसानों की मदद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें किसानों की मदद के लिए प्रस्ताव भेजती हैं और केंद्र उन पर विचार करता है और फिर एक निश्चित अनुपात में मदद दी जाती है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस वित्त वर्ष में उर्वरक पर 70,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है, ताकि किसानों को अधिक से अधिक राहत मिल सके।