मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैसे कच्छ सीमा पर जवानों के लिए ताजा दूध उपलब्ध कराया

| Published on:

                                                                          मोदी स्टोरी

आदित्य चौहान

स बात से हम सभी परिचित हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सीमा पर जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाते आये हैं। इस साल वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की रक्षा में तैनात जवानों के साथ रोशनी का त्योहार मनाने के लिए कारगिल गए। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जवानों को अपने परिवार के तौर पर परिभाषित करते हुए कहा कि उनके यहां आए बिना उनका त्योहार अधूरा है।
कुछ लोगों की यह धारणा भी हो सकती है कि श्री मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जवानों से मिलना शुरू किया, परन्तु यह सच नहीं है।

गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले भी जब वे भाजपा महामंत्री थे, तो पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात की और उनकी सेवा की।

यह किस्सा है जिससे हमें पता चलाता है कि जब श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने कैसे कच्छ सीमा पर जवानों को ताजा दूध उपलब्ध करवाया।

कुछ लोगों की यह धारणा भी हो सकती है कि श्री मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जवानों से मिलना शुरू किया, परन्तु यह सच नहीं है। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले भी जब वे भाजपा महामंत्री थे, तो पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात की और उनकी सेवा की

उत्तराखंड के भाजपा नेता श्री आदित्य चौहान ने हरिद्वार में प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ अपनी मुलाकात की चर्चा की। श्री चौहान के बड़े भाई बीएसएफ में हैं और कच्छ सीमा पर सेवा दे चुके हैं। वह अक्सर श्री चौहान से इस बात का जिक्र करते थे कि मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी त्योहारों पर उनसे मिलने आते थे।

ऐसी ही एक घटना है, जब मुख्यमंत्री श्री मोदी कच्छ के दौरे पर थे और इस दौरान वहां तैनात जवान उनसे बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मोदी के समक्ष दो महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। पहला यह कि पूरा इलाका दलदली होने के कारण इस इलाके में बिजली की समस्या थी। उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री श्री मोदी ने जवानों के लिए इनवर्टर और चार्जर उपलब्ध कराया।

एक अन्य जवान ने वहां उपलब्ध पैकेज्ड दूध के बजाय ताजा दूध की उपलब्धता का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए जवानों को ताजा दूध देने के लिए गायों की उपलब्धता की बात कही।

श्री आदित्य चौहान श्री नरेन्द्र मोदी के इन कदमों को उत्साहजनक बताते हैं क्योंकि उन्होंने न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात केंद्रीय बलों के साथ संवाद स्थापित किया बल्कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए आगे भी आए।