बीमार गरीबों का सहारा बनेगा आयुष्मान भारत : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब गरीबों को अपनी बीमारी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। रुपयों के अभाव में इलाज कराने के बजाय बीमारी को झेलना नहीं पड़ेगा। अब भारत सरकार बीमा कंपनियों के साथ मिल कर इसकी जिम्मेदारी उठाएगी। एक साल में पांच लाख तक के इलाज का खर्चा केन्द्र सरकार बीमा कंपनियों के साथ मिल कर उठाएगी। इसके लिए ही केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना लेकर आ रही है।

फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुअल मैक्रों के साथ 12 मार्च को बनारस पहुंचे श्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांसीसी मेहमान को गंगा में नौका विहार कराया। अस्सी से लेकर दशाश्वमेध घाट तक के बीच हुए नौका विहार के दौरान घाटों पर बनारस की संस्कृति से जुड़ी झांकियों ने राजनेताओं को अभिभूत कर दिया। उससे पूर्व दोनों राजनेता मीरजापुर गए, जहां फ्रांसीसी कंपनी के सहयोग से 650 करोड़ की लागत से स्थापित 75 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। मीरजापुर से लौट कर दोनों लोगों ने दीनदयाल हस्तकला संकुल जाकर बुनकरी और हस्तशिल्प के उत्पादों का अवलोकन किया। गंगा में नौका विहार के बाद नदेसर पैलेस में भोजन के दौरान श्री मोदी और श्री मैक्रों के साथ फ्रांस की फर्स्ट लेडी श्रीमती ब्रिगिट मैक्रों भी उपस्थित थीं।

इसके पश्चात् श्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डीजल रेल इंजन कारखाना पहुंचे और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं को प्रमाण-पत्र, आवास की चाबी और चेक आदि दिया। श्री मोदी ने बनारस में करीब 800 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी।
इस दौरान भाषण में श्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देश में निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ेगी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेगा। करीब 10 करोड़ परिवारों की चिंता खत्म होगी। मीरजापुर में सोलर प्लांट के बाबत श्री मोदी ने कहा कि हमें उस लक्ष्य को प्राप्त करना है जब छतों पर सौर ऊर्जा के पैनल हों और रसोई में खाना उसी ऊर्जा से संचालित चूल्हे पर बने। न गैस की जरूरत होगी न पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा। सूर्य की शक्ति का उपयोग बढ़ाना होगा हमें। उन्होंने इसके लिए आइआइटियंस का भी आह्वान किया कि वे इस दिशा में और इनोवेशन करें।

श्री मोदी ने काशीवासियों का आभार जताते हुए कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति का जितना जोरदार स्वागत हुआ है उससे दोनों देश की दोस्ती और प्रगाढ़ होगी। इस दोस्ती पर काशी ने प्रेम वर्षा कर दी है।

डीरेका के मैदान में श्री मोदी ने कचरा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान कचरे से बने सजावटी सामानों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी श्री मोदी ने करीब 15 मिनट किया। मंच से बोले कि मुझे न पसंद करने वाले तंज कसेंगे कि मोदी अब कचरा महोत्सव कर रहे। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि कोई भी चीज व्यर्थ नहीं होती। बस निकम्मी चीज का उत्तम प्रयोग करना सीखना होगा। वेस्ट में बेस्ट और कबाड़ से जुगाड़ की विधि अपनानी होगी।

प्रधानमंत्री ने मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पहुंचकर बनारस से पटना के बीच नई ट्रेन मंडुआडीह-पटना जनशताब्दी को हरी झंडी दिखाई। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी उपस्थित थे।

डीरेका की सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदीजी के प्रयासों से देश में तेजी से विकास हो रहा है। यूपी में हम कचरा महोत्सव कर रहे हैं। कोई भी चीज व्यर्थ नहीं होती है। बस एक योग्य योजक की जरूरत होती है बेकार की चीजों को उपयोगी बनाने के लिए।

वाराणसी के एयरपोर्ट पर फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुअल मैक्रों तथा उनकी पत्नी का स्वागत करने वाले श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके साथ मीरजापुर में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने वाराणसी में गंगा नदी में नौका विहार किया।

वाराणसी के हस्तकला संकुल में श्री नरेन्द्र मोदी अपने विदेशी मेहमान के साथ जब यहां पहुंचे तो तबले की थाप पर शहनाई की मंगल ध्वनि से उनका स्वागत हुआ। वीवीआईपी ने संकुल में प्रवेश किया तो तो एक तरफ एंफीथिएटर में चित्रकूट का मंचन चला तो दूसरी तरफ पत्थर, काष्ठ, वस्त्र से जुड़े शिल्पी, बुनकर अपनी-अपनी विधाओं का सजीव प्रदर्शन किया।

मीरजापुर में प्रधानमंत्री के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने 650 करोड़ की लागत से बने सौ मेगा वॉट के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट दादरकला में 650 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने प्लांट की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय मंत्री व मीरजापुर से सांसद सुश्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थे।