प्रदेश सरकार ने एक वर्ष में किए महत्वपूर्ण कार्य : दिनेश शर्मा

| Published on:

प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर किये जा रहे विकास कार्यों से एक–दो वर्ष में आगरा की दिशा और दशा दोनों बदल जायेगी। जब वर्तमान सरकार सत्ता में आयी थी तब प्रदेश सरकार की स्थिति अच्छी नहीं थी, वर्तमान सरकार ने कानून का राज्य स्थापित किया, जो माफिया गुण्डे थाने में जाकर धमकी देते थे, वे आज जेल से अपने गुनाहों की माफी मांग रहे हैं तथा भविष्य में गुनाह न करने की बात कहते है। आज उ.प्र. में कई उद्योगपति फैक्ट्री लगाने के लिए तैयार हो गये हैं।

यह विचार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आगरा कालेज के गंगाधर शास्त्री हाल में आयोजित उ.प्र. सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सम्पूर्ण विकास हेतु प्रदेश सरकार ने एक वर्ष में अनेक महत्वपूर्ण व जनकल्याणकारी कार्य किये हैैं। उन्होेंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना पुलिस के हस्तक्षेप के नकल विहीन परीक्षा कराई गई है। परीक्षा में 11 लाख परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा को छोड़ दिया, इन छात्रों में अधिकांश ऐसे थे जो बाहर के प्रदेशों के थे, जो यहां केवल परीक्षा देने आते थे। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा के पश्चात् अब माध्यमिक शिक्षा परिषद में व्यापक परिवर्तन किया जा रहा है। नया सत्र एक अप्रैल से प्रारम्भ किया जायेगा तथा एन.सी.आर.टी. के तर्ज पर कोर्स में भी परिवर्तन किया जा रहा है तथा प्रदेश में 166 नये दीन दयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल व अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में 42 मॉडल स्कूल अलग से खोला जायेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को भी उच्चस्तरीय एवं गुणवत्ता युक्त बनाने की है। उन्होंने कहा कि जनपद आगरा का प्रभारी मंत्री होने के कारण मुझे आगरा से लगाव भी अधिक है। आगरा को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही अमृत योजना के अन्तर्गत शीघ्र ही गंगा जल भी मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में कार्य करते हुए ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत उनके एक लाख रुपये तक के ऋण को माफ किया है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष को सरकार ने इस व्यवस्था को ठीक करने में लगाया है। अगला वर्ष व्यापारियों व विद्यार्थियों के लिए रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग–धन्धें लगेंगे और नौजवानों को रोजगार मिलेगा। सरकार ने सरकारी विभागों में भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाले हैं और विज्ञापन शीघ्र निकाले जाएगें, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। सरकार ने गेंहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि जनपद आगरा के लिए प्रदेश सरकार के साथ–साथ केन्द्र सरकार ने भी अनके कार्य किये है जहां एक ओर आगरा से इटावा बटेश्वर तक रेल सेवा प्रारम्भ की गई है, वहीं दूसरी ओर आगरा से जयपुर शताब्दी एक्सप्रेस, आगरा से दिल्ली तक गतिमान एक्सप्रेस तथा आगरा से एटा के लिए पैसेन्जर चालू की गई है। आगरा–बरेली हाइवे के लिए 1000 करोड़ रुपये दिये जाने के साथ ही आगरा एयरपोर्ट के लिए भी धनराशि दी गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आगरा में पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के नाम पर एयरपोर्ट की स्थापना होगी। उन्होेंने बताया कि आगरा के लिए रबर डैम के स्थान पर बैराज स्वीकृत किया गया है। आगरा में पासपोर्ट कार्यालय प्रारम्भ हो चुका है और शीघ्र मैट्रो का कार्य भी प्रारम्भ हो जायेगा। आगरा में हाईकोर्ट ब्रेंच लाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।