कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है, झूठ का बाजार सजाया है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीकर में 27 जुलाई, 2023 को एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि एक ओर जहां केंद्र की भाजपा सरकार कल्याणकारी योजनाओं के जरिए जन-जन के सुख-दु:ख की साथी बनकर उनका जीवन आसान बनाने में जुटी है, वहीं कांग्रेस सरकार ने यहां झूठ की दुकान और लूट का बाजार सजा रखा है। इस दुकान का नया प्रोडक्ट है—लाल डायरी। ये कांग्रेस का डिब्बा गोल कर देगी। लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। श्री मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नाम बदलने पर कहा कि जब कोई कंपनी बदनाम हो जाए तो मालिक तुरंत उसका नाम बदल देता है और नया बोर्ड लगाकर काम शुरू करता है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का गठबंधन ऐसी फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही है। यूपीए का नाम बदलकर आईएनडीआईए रख लिया है। नाम इसलिए बदला है, ताकि ये कर्ज माफी के नाम पर किसानों से विश्वासघात छिपा सकें। आतंकवाद के आगे घुटने टेकने की बात छिपा सकें।

लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था

श्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत श्याम बाबा, शाकंभरी माता, जीण माता और सालासर बालाजी को प्रणाम करते हुए की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की छवि शांति प्रिय प्रदेश की रही है। लेकिन अब कांग्रेस के राज में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था के कारण आए दिन गैंगवॉर की खबरों ने इसकी साख बिगाड़ दी है। राजस्थान में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। यहां तक कि हमारे तीज-त्यौहारों पर भी खतरा मंडराता है। कब पत्थर-गोलियां चलने लगें, कब कर्फ्यू लग जाए, कोई नहीं जानता।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते। मां पद्मावती और पन्ना धाय की इस धरती की बेटियों के साथ जो हो रहा है, वो आक्रोश से भर देता है। किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है और फिर उस पर एसिड डाल दिया जाता है। पुलिस में रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती और बेखौफ आरोपी वीडियो वायरल करते हैं। यहां तक कि छोटी-छोटी बच्चियां, स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचर्स भी यहां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में राजस्थान के कोने-कोने से एक ही गूंज सुनाई पड़ रही है—बहन-बेटियों और दलितों पर अत्याचार, नहीं सहेगा राजस्थान! कांग्रेस सरकार की कार्यशैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लूट की दुकान के नए प्रोडक्ट ‘लाल डायरी’ में इसके काले कारनामे दर्ज हैं। यही वजह है कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। इन लोगों ने सरकार का हर दिन आपसी खींचतान और वर्चस्व की लड़ाई में ही बर्बाद किया है।

भाजपा का सबका साथ, सबका विकास में विश्वास

श्री मोदी ने कहा कि जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तो राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में 50 हजार करोड़ रुपये ही मिले थे। जबकि बीते 9 वर्षों में भाजपा की केंद्र सरकार ने टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा पहुंचाए हैं। क्योंकि भाजपा का सबका साथ, सबका विकास में विश्वास है, लेकिन जबसे यहां कांग्रेस की सरकार बनी है, तबसे विकास कार्यों में सिर्फ रोड़े अटकाने का काम चल रहा है। हमने राजस्थान सहित पूरे देश की बहनों से वादा किया था कि उनके घर तक पाइप से पानी पहुंचाएंगे। इसके लिए जल जीवन मिशन शुरू किया। आज देश में 9 करोड़ से अधिक नए परिवारों तक पानी के कनेक्शन पहुंच चुके हैं। लेकिन राजस्थान के लोगों को कांग्रेस की सरकार पानी के लिए भी तरसा रही है। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों गरीबों को पक्का घर देकर लखपति बनाने की गारंटी हो या मुफ्त राशन की गारंटी, भाजपा सरकार ने ही दी है। कोरोनाकाल में मुफ्त वैक्सीन और जनऔषधि केंद्र में सस्ती दवाइयां भाजपा सरकार ने ही दी हैं। यह हमारी ही सरकार है, जिसने गरीबों के बच्चों के लिए मातृभाषा में पढ़ाई की गारंटी दी, ताकि वे अंग्रेजी न जानने के चलते डॉक्टर-इंजीनियर बनने में पीछे न रह जाएं।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

युवाओं की शिक्षा और रोजगार का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तो युवाओं को रोजगार के नित-नए अवसर देने में जुटी है। लेकिन राजस्थान में प्रतिभावान युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। पेपरलीक उद्योग चल रहा है। यहां सत्ताधारी दल के लोगों पर ही पेपरलीक माफिया होने का आरोप लग रहा है। राजस्थान के युवाओं को पेपरलीक माफिया से बचाने के लिए कांग्रेस सरकार को हटाना ही होगा। उन्होंने कहा कि यूपीए के कुकर्म लोगों को याद न आएं, इसलिए इन्होंने अपना नाम यूपीए से बदलकर आईएनडीआईए कर दिया है। यूपीए ने नाम बदला है, ताकि ये आतंकवाद के सामने घुटने टेकने का अपना पाप छिपा सकें। ताकि ये कर्जमाफी के नाम पर किसानों से विश्वासघात को छिपा सकें। इंडिया नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था। कांग्रेस के शासनकाल में सिमी (SIMI) यानी स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया बना था। नाम में इंडिया था, लेकिन मिशन आतंकी हमलों से भारत को बर्बाद करने का था। सिमी को बैन किया तो ये नया नाम लेकर आए— पीएफआई (PFI) यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया। नए नाम में भी इंडिया, लेकिन काम वही पुराना था। एक बार इन्होंने नारा दिया था इंदिरा इज इंडिया (India), इंडिया (India) इज इंदिरा। और तब देश की जनता ने इनका हिसाब चुकता किया था। अहंकार से भरे इन लोगों ने फिर वही पाप दोहराया है। ये लोग कह रहे हैं यूपीए इज इंडिया (UPA is India), इंडिया इज यूपीए (India is UPA)…इनका जनता एक बार फिर वही हाल करेगी, जो पहले किया था।

भ्रष्टाचार—क्विट इंडिया

श्री मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी ने एक नारा दिया था। ये नारा लोगों की प्रेरणा बना और इसने आजादी के आंदोलन में नई ऊर्जा भर दी थी। नौजवान स्कूल-कॉलेज में किताबें छोड़कर आजादी के लिए निकल पड़े थे। आज फिर से देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए उस नारे की जरूरत है। महात्मा गांधी ने नारा दिया था क्विट इंडिया—अंग्रेजों इंडिया छोड़ो। वैसे ही आज हम समृद्ध भारत बनाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं। जैसे गांधी जी ने क्विट इंडिया का मंत्र दिया था, वैसे ही आज का मंत्र है: भ्रष्टाचार—क्विट इंडिया। परिवारवाद—क्विट इंडिया। तुष्टिकरण—क्विट इंडिया। क्विट इंडिया ही देश को बचाएगा और देश को विकसित भारत बनाएगा।

राजस्थान के लिए भी भाजपा का रोडमैप

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के लिए भी भाजपा का रोडमैप स्पष्ट है, नीति साफ है। आने वाले 5 साल में जब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी होगा, तो उसमें राजस्थान की बहुत बड़ी हिस्सेदारी होगी। भाजपा सरकार बनते ही यहां भ्रष्टाचारियों और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा की डबल इंजन सरकार बिना रुके, बिना थके काम करेगी। राजस्थान के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है। राजस्थान के विकास की आकांक्षा जन-जन के मन में है और भाजपा की सरकार इसे पूरा करेगी। इससे पहले उन्होंने इस अवसर पर किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही देश के साढ़े 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपये सीधे पहुंच गए।