‘श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर’ का लोकार्पण भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगा: नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर, 2021 को वाराणसी में ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ कार्यक्रम के तहत ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर’ का उद्घाटन किया। यह परियोजना पांच लाख वर्ग फुट में फैली हुई है, जो मंदिर परिसर को गंगा नदी से जोड़ती है और यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करती है। इस पवित्र नगरी में आगमन पर श्री मोदी ने सर्वप्रथम भगवान ‘काल भैरव’ से आशीर्वाद लिया और फिर पावन गंगा में डुबकी लगाई और पूर्जा-अर्चना की, जहां से उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के लिए पवित्र जल लिया। उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और उसके बाद इस परियोजना के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों पर पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया। इसके बाद श्री मोदी ने इन श्रमिकों के साथ फोटो खिंचवाकर इस पल को यादगार बना दिया। देर शाम श्री मोदी ने ‘गंगा आरती’ में हिस्सा लिया। उन्होंने काशी में मुख्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अन्य वरिष्ठ नेतागण तथा बड़ी संख्या में देश भर से आए संत शामिल हुए।

Kashi Vishwanath Dham opening, lunch with construction workers, Ganga Aarti  | Recap of PM Modi's Varanasi visit Day 1 - India News

श्री मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें

 ‘श्री विश्वनाथ धाम’ एक भव्य भवन भर नहीं है, यह प्रतीक है हमारे भारत की सनातन संस्कृति का! यह प्रतीक है हमारी आध्यात्मिक आत्मा का! यह प्रतीक है भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का! भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का
 पहले यहां जो मंदिर क्षेत्र केवल 3000 वर्ग फीट में था, वह अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं
 काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, एक उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगा। यह परिसर साक्षी है हमारे सामर्थ्य का, हमारे कर्तव्य का। अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए, तो असंभव कुछ भी नहीं
 मेरे लिए जनता-जनार्दन ईश्वर का ही रूप है, हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है, मैं आपसे हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं— स्वच्छता, सृजन और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए निरंतर प्रयास
 गुलामी के लंबे कालखंड ने हम भारतीयों का आत्मविश्वास ऐसा तोड़ा कि हम अपने ही सृजन पर विश्वास खो बैठे। आज हजारों वर्ष पुरानी इस काशी से मैं हर देशवासी का आह्वान करता हूं— पूरे आत्मविश्वास से सृजन करिए, नवाचार करिए, अभिनव तरीके से करिए

‘श्री विश्वनाथ धाम’ भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक है

PM Modi inaugurates first phase of Kashi Vishwanath Dham in Varanasi : The  Tribune India

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर को वाराणसी में ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर’ का लोकार्पण किया। उन्होंने काशी के काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। श्री मोदी ने पावन गंगा नदी में पवित्र स्नान भी किया।

‘नगर कोतवाल’ (भगवान काल भैरव) के चरणों में प्रणाम के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके आशीर्वाद के बिना कुछ विशेष नहीं होता है। श्री मोदी ने देशवासियों के लिए भगवान का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने पुराणों का हवाला दिया, “जो कहते हैं कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, वह सभी बंधनों से मुक्त हो जाता है। भगवान विश्वेश्वर का आशीर्वाद, एक अलौकिक ऊर्जा हमारे यहां आते ही हमारी अंतर-आत्मा को जागृत कर देता है।”

Kashi corridor: PM Modi showers petals on workers, has lunch with them -  The Week

उन्होंने कहा कि श्री विश्वनाथ धाम का यह पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है। यह हमारे भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक है। यह हमारी आध्यात्मिक आत्मा का प्रतीक है। यह भारत की प्राचीनता का, परंपराओं का, भारत की ऊर्जा और गतिशीलता का प्रतीक है। श्री मोदी ने कहा कि जब कोई यहां आएगा तो यहां न केवल आस्था बल्कि अतीत के गौरव को भी महसूस करेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्राचीनता और नवीनता एक साथ कैसे जीवंत हो उठी है, प्राचीन की प्रेरणा भविष्य को कैसे दिशा दे रही है, इसके साक्षात दर्शन हम विश्वनाथ धाम परिसर में कर रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि पहले मंदिर का क्षेत्रफल केवल 3,000 वर्ग फीट तक सीमित था जो अब बढ़कर लगभग 5 लाख वर्ग फीट हो गया है। अब 50,000–75,000 श्रद्धालु मंदिर और मंदिर परिसर में दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब पहले मां गंगा के दर्शन और स्नान करें और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम पहुंच जाएं।

PM Modi launches dream project Kashi Vishwanath Corridor in Varanasi mega  show | India News – India TV

काशी के वैभव का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि काशी स्थायी है और भगवान शिव के संरक्षण में है। उन्होंने इस भव्य परिसर के निर्माण में प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया। यहां तक कि उन्होंने कोरोना के दौरान भी यहां काम रुकने नहीं दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया।

श्री मोदी ने धाम के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन किया। प्रधानमंत्री ने कारीगरों, निर्माण से जुड़े लोगों, प्रशासन और उन परिवारों की भी सराहना की जिनके यहां पर घर थे। इन सबके साथ उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को पूरा करने के लिए लगातार कठोर परिश्रम करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को भी बधाई दी।

काशी वह है— जहां सत्य ही संस्कार है

Kashi Vishwanath Temple Corridor Varanasi PM Modi Offers Prayers, Takes A  Holy Dip In Ganga River In Varanasi | Kashi Vishwanath Corridor: काल भैरव  में पूजा, क्रूज पर यात्रा, फिर पीएम मोदी

श्री मोदी ने कहा कि आक्रमणकारियों ने इस शहर पर हमला किया, इसे ध्वस्त करने की कोशिश की। यह शहर औरंगजेब के अत्याचारों और उसके आतंक के इतिहास का साक्षी है। जिसने तलवार से सभ्यता को बदलने की कोशिश की, जिसने संस्कृति को कट्टरता से कुचलने की कोशिश की, लेकिन इस देश की मिट्टी बाकी दुनिया से अलग है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर औरंगजेब है, तो शिवाजी भी हैं। श्री मोदी ने कहा कि अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे भारत की एकता की ताकत का एहसास करा देते हैं और ब्रिटिश काल में भी, हेस्टिंग्स का क्या हश्र काशी के लोगों ने किया था, ये तो काशी के लोग जानते ही हैं।

श्री मोदी ने काशी की महिमा और महत्व का वर्णन किया। उन्होंने टिप्पणी की कि काशी केवल शब्दों की बात नहीं है, यह संवेदनाओं की सृष्टि है। काशी वह है— जहां जागृति ही जीवन है; काशी वह है— जहां मृत्यु भी मंगल है। काशी वह है— जहां सत्य ही संस्कार है; काशी वह है— जहां प्रेम ही परम्परा है।
उन्होंने कहा कि वाराणसी वह शहर है जहां से जगद्गुरु शंकराचार्य को श्री डोम राजा की पवित्रता से प्रेरणा मिली और उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधने का संकल्प लिया। यह वह स्थान है जहां गोस्वामी तुलसीदास ने भगवान शंकर से प्रेरणा लेकर रामचरितमानस जैसी अलौकिक रचना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहीं की धरती सारनाथ में भगवान बुद्ध का बोध संसार के लिए प्रकट हुआ। समाज सुधार के लिए कबीरदास जैसे मनीषी यहां प्रकट हुए। श्री मोदी ने कहा कि अगर समाज को जोड़ने करने की जरूरत पड़ी थी तो यह काशी संत रैदास जी की भक्ति की शक्ति का केन्द्र बनी।
श्री मोदी ने कहा कि काशी चार जैन तीर्थंकरों की भूमि है, जो अहिंसा और तपस्या का प्रतीक रहे हैं। राजा हरिश्चंद्र की सत्यनिष्ठा से लेकर वल्लभाचार्य, रामानंद जी के ज्ञान तक। चैतन्य महाप्रभु, समर्थ गुरु रामदास से लेकर स्वामी विवेकानंद, मदन मोहन मालवीय तक। काशी की पवित्र भूमि अनेक संतों, आचार्यों का घर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के चरण यहां पड़े थे। रानी लक्ष्मीबाई से लेकर चंद्रशेखर आजाद तक, कई सेनानियों की कर्मभूमि-जन्मभूमि काशी रही है। उन्होंने कहा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र, जयशंकर प्रसाद, मुंशी प्रेमचंद, पंडित रविशंकर और बिस्मिल्लाह खान जैसी प्रतिभाएं इस महान शहर से हैं।

श्री मोदी ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण भारत को निर्णायक दिशा देगा और उज्ज्वल भविष्य का नेतृत्व करेगा। यह परिसर हमारी क्षमता और हमारे कर्तव्य का साक्षी है। अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी की भुजाओं में अकल्पनीय को साकार करने का बल है। हम तप जानते हैं। तपस्या जानते हैं और देश के लिए दिन-रात खपना जानते हैं। कितनी भी बड़ी चुनौती क्यों न हो, हम भारतीय हर चुनौती को एक साथ मिलकर परास्त कर सकते हैं।

अपनी खोई हुई विरासत को फिर से संजो रहा है ‘आज का भारत’

श्री मोदी ने कहा कि आज का भारत अपनी खोई हुई विरासत को फिर से संजो रहा है। यहां काशी में माता अन्नपूर्णा खुद विराजती हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि काशी से चुराई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को अब एक शताब्दी के इंतजार के बाद काशी में फिर से स्थापित किया गया है।
श्री मोदी ने कहा कि मेरे लिए जनता-जनार्दन ईश्वर का ही रूप है, हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है। उन्होंने लोगों से देश के लिए तीन संकल्प मांगे— स्वच्छता, सृजन और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए निरंतर प्रयास।

श्री मोदी ने स्वच्छता को जीवन जीने का एक तरीका बताया और इस कार्य में विशेष रूप से ‘नमामि गंगे’ मिशन में लोगों की भागीदारी का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी के लंबे कालखंड ने हम भारतीयों का आत्मविश्वास ऐसा तोड़ा कि हम अपने ही सृजन पर विश्वास खो बैठे। आज हजारों वर्ष पुरानी इस काशी से मैं हर देशवासी का; पूरे आत्मविश्वास के साथ सृजन करने, नवाचार करने और अभिनव तरीके से काम करने का आह्वान करता हूं।

श्री मोदी ने कहा कि तीसरा संकल्प जो आज लेने की जरूरत है, वह है ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाना। प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि इस ‘अमृत काल’ में, स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में, हमें इस बात के लिए काम करना होगा कि जब भारत स्वतंत्रता के सौ वर्ष का उत्सव मनाएगा तो उस समय का भारत कैसा होगा।

प्रधानमंत्री ने गंगा आरती में भाग लिया और आधी रात को ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम’, बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया

PM in Varanasi: Boat ride, Kashi Vishwanath Corridor launch, Ganga aarti |  PICS

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर की देर शाम ‘गंगा आरती’ में हिस्सा लिया। ‘गंगा आरती’ के समय प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि काशी की आरती हमेशा मन को नई ऊर्जा से भर देती है। उन्होंने कहा कि काशी की गंगा आरती हमेशा अंतर्मन को नई ऊर्जा से भर देती है। आज काशी का बड़ा सपना पूरा होने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुआ और मां गंगा को उनकी कृपा के लिए नमन किया। नमामि गंगे तव पाद पंकजम्।

इसके बाद श्री मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मध्यरात्रि के बाद वाराणसी की सड़कों पर निकले और ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम’ और बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहा हूं। इस ऐतिहासिक शहर के लिए हर संभव सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा तैयार करने का हमारा प्रयास है।
बाद में एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगला पड़ाव…बनारस स्टेशन। हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।