‘देश का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर हरियाणा में स्थापित हुआ है’

| Published on:

‘अटल कैंसर केयर सेंटर’ का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 9 मई, 2022 को अंबाला में लगभग 72 करोड़ रुपये की राशि से बने ‘अटल कैंसर केयर सेंटर’ का शुभारंभ किया। इससे पहले श्री नड्डा आज एक आम यात्री के रूप में शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच सफर कर अंबाला पहुंचे। 2 हजार से अधिक बाइक के काफिले के साथ-साथ रेलवे स्टेशन से आयोजन स्थल तक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फूलों से वर्षा कर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया।

Nadda inaugurates state-of-the-art cancer care centre in Ambala - Hindustan  Times

श्री नड्डा ने कहा कि आज अंबाला में अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की हरियाणा के विकास पर विशेष नजर रही है। लगभग 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना 710 वाले बेड का देश का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर हरियाणा के ही झज्जर में स्थापित हुआ है। अब हमारी सरकार 30 वर्ष की उम्र वाले लोगों की भी पॉपुलेशन बेस्ड स्क्रीनिंग कर रही है, ताकि पहले ही स्टेज में कैंसर की बीमारी का पता लगाया जा सके। हरियाणा की भाजपा सरकार ने कैंसर रोगियों को प्रति माह 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही, रोगियों को आवागमन में सहूलियत देने के उद्देश्य से बस में फ्री यात्रा की भी सुविधा देने की शुरुआत हुई है जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 1.50 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। 2018 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इसकी शुरुआत हुई थी। आज देश में लगभग 1.18 हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर बन चुके हैं। हरियाणा में भी अब तक 1,148 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन चुके हैं और काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की हरियाणा के विकास पर विशेष नजर रही है

उन्होंने कहा कि अमृत (AMRIT – Affordable Medicines and Reliable Implants for Treatment) के तहत देश में स्वास्थ्य के लिए एक बहुत बड़ा कार्यक्रम चल रहा है। चाहे कोई उपकरण लेना हो या शरीर में कोई मशीन इम्प्लांट करना हो, तो भारत सरकार ने इन उपकरणों पर 50 प्रतिशत कम कीमत पर देने की व्यवस्था की है। ऐसे 225 सेंटर देश भर में है। हरियाणा में भी अमृत के तहत 5 सेंटर चल रहे हैं। यह कार्यक्रम 2015 से शुरू हुआ है और अभी तक लगभग 2.93 करोड़ मरीजों ने इसका लाभ उठाया है। अमृत योजना के तहत मरीजों को 4,512 करोड़ रुपये की दवाई 2,324 करोड़ रुपये में उपलब्ध कराई गई है। इससे स्पष्ट होता है कि देश भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना बड़ा परिवर्तन आया है।

श्री नड्डा ने कहा कि देश में जब तक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयीजी की सरकार नहीं आई, तब तक देश में केवल एक ही ऑल इंडिया मेडिकल साइंस (एम्स) था। श्रद्धेय अटल जी की सरकार में देश में 6 एम्स बने। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में कोई एम्स नहीं बन पाया। जब केंद्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो देश में पुनः अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्स का निर्माण शुरू हुआ। आज देश में 16 और एम्स बने हैं और कई बन रहे हैं। एक एम्स हरियाणा के लिए भी मंजूर किया गया है। मनेठी में एम्स के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है और जल्द ही प्रधानमंत्रीजी एम्स का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में बेहतरीन कोरोना प्रबंधन की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पहले किसी भी बीमारी का टीका देश में आने में वर्षों लग जाते थे, लेकिन इस बार 9 महीने से भी कम समय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश में दो-दो स्वदेशी वैक्सीन डेवलप हुए। इतना ही नहीं, हमने दुनिया के 100 देशों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध भी कराया। आज भारत लेने वाले के रूप में नहीं, बल्कि देने वाले राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है।

इस कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने भी संबोधित किया।