जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में विकास के एक नए दौर की शुरुआत की है : अमित शाह

| Published on:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-प्रचार

हिमाचल प्रदेश में ‘विजय संकल्प अभियान’ के तहत केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अनेक जनसभाओं को संबोधित कर प्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार पुनः डबल इंजन वाली विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की

भटियात (चंबा), करसोग (मंडी) और कुसुम्पटी (शिमला)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 1 नवंबर, 2022 को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन वाली जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में विकास के एक नए दौर की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि आप हमारे नेताओं के भाषण देखिये— हर भाषण में गरीबों के लिए घर, पानी, बिजली, रेल, सड़क, स्वास्थ्य सहित विकास कार्यों की बातें होगी जबकि किसी भी कांग्रेसी नेता का भाषण देखिये, उनके पास कहने के लिए एक ही बात होती है कि हिमाचल में तो रिवाज है— एक बार भाजपा, एक बार कांग्रेस। मैं हिमाचल प्रदेश की माताओं-बहनों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भाजपा के पक्ष में इस तरह मतदान कर रिवाज को बदल दीजिये कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं के पास कहने के लिए ये बात भी न रहे। इस बार के विधान सभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में आप एक नया रिवाज बनाइये कि एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा।

प्रदेश के हर घर में शौचालय बना है, लगभग 7 लाख परिवारों को मुफ्त अनाज दिया गया है, लगभग 9.25 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस कोई राजनीति पार्टी है ही नहीं। केंद्र में भी कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है और हिमाचल प्रदेश में भी मां-बेटे की ही पार्टी है। मां-बेटे की पार्टी में युवाओं का, माताओं-बहनों का कोई स्थान नहीं है। माताओं-बहनों और युवाओं का किसी पार्टी में स्थान है तो वह भारतीय जनता पार्टी में है। श्रद्धेय अटलजी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्रीय योजनाओं हेतु 90:10 का रेशियो शुरू किया था। मतलब कि केंद्रीय योजनाओं में केंद्र 90 प्रतिशत राशि देती थी जबकि हिमाचल प्रदेश को केवल 10 प्रतिशत राशि ही देना होता था। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इसे हटाकर 60:40 का फ़ॉर्मूला लागू कर दिया। मतलब यह कि केंद्रीय योजनाओं में केंद्र महज 60 प्रतिशत राशि देने लगी, जबकि हिमाचल प्रदेश को 40 प्रतिशत हिस्सा देना होता था। कांग्रेस ने क्यों 90:10 के रेशियो का फ़ॉर्मूला हटाकर 60:40 का फ़ॉर्मूला लागू किया? आखिर हिमाचल प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस का क्या बिगाड़ा था? केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आते ही फिर से हिमाचल प्रदेश के लिए 90:10 का फ़ॉर्मूला लागू कर दिया।

नादौन (हमीरपुर), करसोग (धर्मशाला) और नालागढ़ (सोलन)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 2 नवंबर, 2022 को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में विकास के कई काम किये हैं। हिमाचल प्रदेश के लगभग 4 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत का कार्ड दिया गया है तो लगभग ढाई लाख और परिवारों को हिमकेयर योजना का भी लाभ मिला है। प्रदेश के हर घर में शौचालय बना है, लगभग 7 लाख परिवारों को मुफ्त अनाज दिया गया है, लगभग 9.25 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है, लगभग 8.76 लाख परिवारों में नल से जल पहुंचाया गया है, लगभग 1.40 लाख माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है, 28 हजार लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान मिला है और पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश में लगभग 20 हजार किमी सड़कें बनी हैं, जिसमें लगभग 6,900 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग है।

नगरोटा, नकीखड्ड (जसवां प्रागपुर) और मैहतपुर (ऊना)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 6 नवंबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्पों को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। सीमा पार से ड्रग्स और नशे के कारोबार के जरिए देश के नौजवानों को खोखला करने की जो साजिश रची जा रही है, उसे जड़-मूल से उखाड़ फेंकने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कटिबद्ध हैं।