दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक बार पुनः कमल खिलेगा : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 20 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली में हमदर्द मोड़, संगम विहार से रतिया मार्ग, पीपल चौक तक एक भव्य रोड शो किया और दिल्ली की जनता से दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

ज्ञात हो कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के आलोक में आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी एक साथ 14 रोड शो किया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने उत्तम नगर में तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शांति मार्ग से श्री राम चौक मंडावली तक ‘विजय संकल्प रोड शो’ किया। असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा से रोड शो किया तो हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने नरेला में रोड शो और जनसभा की। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, श्री हरदीप सिंह पुरी, श्री जितेंद्र सिंह और श्रीमती मीनाक्षी लेखी सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले रोड शो में शिरकत की। इसमें दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों श्री हर्षवर्धन, श्री मनोज तिवारी, श्री रमेश बिधूड़ी, श्री गौतम गंभीर, श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और श्री हंसराज हंस ने भी भाग लिया।

चाहे शराब घोटाला हो, मनी लॉन्ड्रिंग हो, बस घोटाला हो, स्कूल की कक्षाओं के निर्माण में घोटाला हो, बिजली बिल में घोटाला हो, दिल्ली जल बोर्ड में घोटाला हो, बस की खरीद में घोटाला हो – हर क्षेत्र में केजरीवाल सरकार ने जम कर भ्रष्टाचार किया है

श्री नड्डा ने रोड शो के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से ठगी हुई महसूस कर रही है क्योंकि केजरीवाल सरकार ने उनके साथ धोखा किया है। केजरीवाल की सरकार कुशासन की मूर्ति है और भ्रष्टाचार और घोटालों में आकंठ डूबी हुई है। दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से थक चुकी है। भाजपा को रोड शो में दिल्ली की जनता का जो आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है, इससे यह निश्चित है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक बार पुनः कमल खिलेगा।

People have already decided to bless and elect the BJP in the MCD elections:  JP Nadda » Kamal Sandesh

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता में भाजपा के प्रति जबरदस्त उत्साह है और वे आम आदमी पार्टी को सबक सिखाने के लिए आतुर है। आम आदमी पार्टी ऊपर से लेकर नीचे तक बेशर्मी से भरी हुई है। नियमों को ताक पर रख कर धज्जियां उड़ाना इनकी आदत है। केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के लगातार एक के बाद एक घोटाले और काले कारनामे सामने आ रहे हैं जो आम आदमी पार्टी के नेताओं के चाल, चरित्र और चेहरे को बेनकाब करता है।

श्री नड्डा ने कहा कि चाहे शराब घोटाला हो, मनी लॉन्ड्रिंग हो, बस घोटाला हो, स्कूल की कक्षाओं के निर्माण में घोटाला हो, बिजली बिल में घोटाला हो, दिल्ली जल बोर्ड में घोटाला हो, बस की खरीद में घोटाला हो – हर क्षेत्र में केजरीवाल सरकार ने जम कर भ्रष्टाचार किया है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता की गाढ़ी खून-पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लूटा है और अपना चेहरा चमकाने के विज्ञापनों पर खर्च किया है। दिल्ली की जनता ने इसे बहुत ही नजदीक से देखा है और एमसीडी का चुनाव दिल्ली प्रदेश की सत्ता पर काबिज लोगों को करारा जवाब देने का एक माध्यम बनेगा।