जारी हुआ ‘छठ पूजा पर मेरा टिकट’

| Published on:

केन्‍द्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने 19 नवंबर को ‘छठ पूजा पर मेरा टिकट’ जारी किया। मेरा टिकट डाक विभाग द्वारा शुरू की गई एक नवीन अवधारणा पहल है। कोई भी सामान्य व्यक्ति या कॉर्पोरेट संगठन अब ऑर्डर बुक कर सकता है और एक व्यक्तिगत तस्वीर या एक डाक टिकट की एक छवि प्राप्त कर सकता है। मेरा टिकट भारतीय डाक विभाग द्वारा पेश किए जा रहे अनूठे उत्पादों में से एक है, जिसने विशेष उपहार की श्रेणी में अपनी लोकप्रियता हासिल की है।

छठ पूजा पर मेरा डाक टिकट देश भर के सभी डाक टिकट संग्रहालय और प्रमुख डाकघरों में उपलब्ध है। ‘छठ— सादगी और स्वच्छता का प्रतीक विषय पर एक विशेष कवर भी जारी किया गया।

मेरा टिकट जारी करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि छठ पूजा एकमात्र ऐसा त्योहार है जिसमें हम न केवल उगते सूरज की पूजा करते हैं, बल्कि सूर्यास्त यानी उषा और प्रत्यूषा की भी पूजा करते हैं। सूर्य और छठी मईया की पूजा परंपराओं के लिए अद्वितीय है और सादगी, पवित्रता और अनुशासन के मूल्यों का प्रचार करती है।

श्री प्रसाद ने डाक विभाग द्वारा कोविड महामारी के दौरान विशेष रूप से लाभार्थियों के घर पर पैसा पहुंचाने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए डाक विभाग द्वारा किए गए अच्छे काम के लिए बधाई दी। उन्होंने विभाग से डाक टिकटों के माध्यम से विभिन्न लोकप्रिय त्योहारों के इतिहास को प्रदर्शित करने की संभावना का पता लगाने का आह्वान किया।