मोदीजी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी प्रशंसा हो रही है : राजनाथ सिंह

| Published on:

एनडीए संसदीय दल की बैठक में संबोधन

      एनडीए संसदीय दल की बैठक में अपने विचार रखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे पहले तो मैं लोकसभा के जितने भी न्यूली इलेक्टेड मेंबर्स हैं, सबको अपनी तरफ से हार्दिक बधाई देता हूं और अन्य सभी को अपनी तरफ से इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आप सबको जानकारी है कि आज भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के नेता, एनडीए संसदीय दल के नेता व लोकसभा में नेता के चयन के लिए यहां पर हम सब एकत्रित हैं। मैं समझता हूं कि श्री नरेन्द्र मोदी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य, उपयुक्त और सर्वोत्तम है। यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं कि मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी के रूप में उनकी कार्यक्षमता उनकी कार्यकुशलता, दूरदर्शिता, प्रामाणिकता को मैंने प्रत्यक्ष देखा है और केवल मैंने ही नहीं देखा है, बल्कि समस्त देशवासियों ने इसे देखा है।

श्री सिंह ने कहा कि हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि एनडीए की सरकार ने 10 वर्षों में उनके नेतृत्व में देश की जो सेवा की है उसकी भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी प्रशंसा हो रही है। हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। 1962 के बाद पहली बार कोई राजनेता लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। जहां तक मेरी जानकारी है, लोकतांत्रिक देशों में पूरे विश्व में तीसरी बार यह अवसर यदि किसी को प्राप्त हो रहा है तो हमारी एनडीए को प्राप्त हो रहा है। हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसा एक जनकल्याणकारी और संवेदनशील प्रधानमंत्री हम लोगों को मिलने जा रहा है। इनकी नेतृत्व क्षमता,

पिछले 10 वर्षों में आज देश इस दौर में पहुंच गया है जहां देश ही नहीं सारी दुनिया को यह भरोसा हो गया है कि भारत विकसित होने के साथ-साथ समूचे विश्व को नेतृत्व और नई दिशा देने का सामर्थ्य रखता है। आज देश अपने आप को दशकों के लिए नहीं, बल्कि सदियों के लिए मजबूत बनाने की दिशा में अग्रसर हो चुका है। मैं मानता हूं कि इस काम को और अधिक गति देने के लिए मोदी जी से बेहतर और कोई दूसरा नाम नहीं हो सकता है

इनकी कार्यकुशलता, इनका विजन— इसके कारण मैं मानता हूं कि हमारे एनडीए परिवार में भी वृद्धि हुई है। हम सबकी पहचान गठबंधन धर्म का निर्वाह करने वाले एक ऐसे परिवार के रूप में हुई है और यह सिलसिला जब आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी भारत के प्रधानमंत्री थे उसी समय से प्रारंभ हुआ है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अलायंस गठबंधन यह हमारे लिए कंपल्शन नहीं है, बल्कि हमारा यह कमिटमेंट है। हमें भारत को एक सक्षम, समृद्ध, विकसित, स्वाभिमानी और सशक्त राष्ट्र के रूप में आगे ले जाना है और मैं कह सकता हूं कि पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत की दशा-दिशा व मनोदशा में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।

श्री सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आज देश इस दौर में पहुंच गया है जहां देश ही नहीं सारी दुनिया को यह भरोसा हो गया है कि भारत विकसित होने के साथ-साथ समूचे विश्व को नेतृत्व और नई दिशा देने का सामर्थ्य रखता है। आज देश अपने आप को दशकों के लिए नहीं, बल्कि सदियों के लिए मजबूत बनाने की दिशा में अग्रसर हो चुका है। मैं मानता हूं कि इस काम को और अधिक गति देने के लिए मोदी जी से बेहतर और कोई दूसरा नाम नहीं हो सकता है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के नेता, एनडीए के संसदीय दल के नेता एवं लोकसभा के नेता के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव करता हूं।