कभी हार न मानें

| Published on:

निःस्वार्थ सेवा की कहानी
ठाकुर प्रताप सिंह जाट
सक्रिय वर्ष: 1965-2008
स्थान – राज्य / जिला – ग्वालियर, मध्य प्रदेश

भारतीय जनसंघ के समय से ठाकुर प्रताप सिंह जाट ने पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम किया। अपनी ईमानदार छवि एवं कुशल नेतृत्व के कारण आप हमेशा पार्टी के दायित्ववान कार्यकर्ता बनकर रहे और कई बार पार्टी की खातिर कई आंदोलनों में शामिल हुए। इनका जन्म ग्राम सिमरिया ताल तहसील डबरा जिला, ग्वालियर में हुआ। पार्टी के प्रति पूर्ण ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठ परायणता इनके मन में कूट-कूट कर भरी हुई थी।