अखिलेश यादव की सरकार माफियाराज और तुष्टिकरण की मिसाल थी: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को भदोही, उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और क्षेत्र की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः भारी बहुमत से विकास, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार 300 से अधिक सीटों पर ऐतिहासिक जीत के साथ पुनः सरकार बनाने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए यूपी का विकास प्राथमिकता है जबकि अखिलेश यादव की प्राथमिकता अपराधियों एवं आतंकियों को संरक्षण देना और अवैध तमंचे की फैक्ट्री खुलवाना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार गरीबों की थाली भरने का काम करती है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस गरीबों की थाली को खाली करने का पाप करती है। यूपी में विकास के जो भी कार्य हुए, वे केवल और केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। पिछले पांच वर्षों में भाजपा की सरकार में यूपी की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं विगत दो महीने से लगातार अखिलेश यादव से ये सवाल पूछ रहा हूँ कि अखिलेश यादव जी, आपने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ में हुए बम ब्लास्ट और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में पकड़े गए आतंकियों पर से 15 मामले क्यों हटा लिए थे लेकिन अखिलेश यादव हैं कि कुछ बोलते नहीं क्योंकि उनके हाथ आतंकियों के साथ हैं। अहमदाबाद में हुए बम ब्लास्ट के गुनाहगार मोहम्मद सैफ का पिता भी अखिलेश यादव का सहयोगी है और सपा का कार्यकर्ता है। अखिलेश यादव जी, आखिर आपका आतंकियों के परिवार से कैसा रिश्ता है? यूपी की जनता जानना चाहती है कि आखिर हर बार आप आतंकियों के साथ ही खड़े क्यों दिखते हो?

अखिलेश यादव पर जम कर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार माफियाराज और तुष्टिकरण की मिसाल थी। समाजवादी पार्टी और अपराधी, दोनों एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। ये दोनों, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सपा की अखिलेश यादव की सरकार में अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जैसे माफिया दनदनाते रहते थे लेकिन आज वे जेल की हवा खा रहे हैं। व्यक्ति वही है, क़ानून भी वही है, पुलिस भी वही है लेकिन नेतृत्व के अलग होने से आज अपराधियों को सजा मिल रही है जबकि अखिलेश यादव की सरकार में उनकी तूती बोलती थी। खिलेश यादव की सरकार में मुजफ्फरनगर के भीषण दंगे सहित लगभग 200 दंगे हुए थे जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। अखिलेश यादव की सरकार में कैराना से लोगों को अपराधियों के डर से अपना घर-द्वार छोड़ कर पलायन करना पड़ा जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार वे वे पुनः अपने घरों में सुख-शांति से रहने लगे हैं। यही तो परिवर्तन है। मुजफ्फरनगर दंगे पर एक ओर सुप्रीम कोर्ट अखिलेश यादव को कसूरवार ठहरा रही थी तो वहीं दूसरी ओर दंगे के आरोपी मौलाना को अखिलेश यादव अपने घर पर दावत दे रहे थे। क्या ऐसे लोगों के हाथ यूपी की कमान दी जा सकती है?

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हो कहती है, कर के दिखाती है। हमारा घोषणापत्र, जन सेवा का मंत्र होता है। हम सपा, बसपा और कांग्रेस की तरह जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते बल्कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की राजनीति करते हैं। हमारी प्राथमिकता देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा, महिलाओं एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में गरीबों के लिए 42 लाख आवास बने, ढाई करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा मिला, लगभग दो करोड़ शौचालय बने, 1.42 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, 1.61 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए और कोरोना काल में पिछले दो वर्षों से यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के यूपी में पिछले पांच वर्षों में 7,000 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अतिरिक्त 6,000 किमी सड़कों का निर्माण हो रहा है। पांच साल में पांच नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने हैं। चार एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। 10 शहरों में मेट्रो बन रहा है। देश में सबसे अधिक यूपी के शहरों को स्मार्ट सिटी योजना से जोड़ा गया है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 किस्तों में यूपी में ढाई करोड़ से अधिक किसानों को अब तक लगभग 37,600 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों के लगभग 36 हजार करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ किया। सपा-बसपा की सरकार में यूपी में 42 में से 21 चीनी मिलें बंद हो गई थीं। हमारी सरकार में एक भी चीनी मिल बन नहीं हुई, बल्कि तीन नई चीनी मिलें खुली और लगभग 20 चीनी मिलों का विस्तारीकरण हुआ। डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में गन्ना किसानों को सपा और बसपा सरकार के समय हुए कुल भुगतान से भी अधिक अर्थात् ₹1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में यूपी में 10 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण हुआ, दो एम्स बने, 77 नए कॉलेज खुले और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज एवं 771 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय भी खोले गए। मेडिकल कॉलेजों की संख्या केवल पांच वर्षों में यूपी में 15 से बढ़ कर 59 हो गई है। भदोही के इस क्षेत्र में भी लगभग 20,000 गरीबों के घर बने, कई फ्लाई ओवर, ओवर ब्रिज और पुल बने। पूर्वांचल में गंगा नदी पर पुल बन रहा है। सीतामढ़ी को तहसील बनाने और यहाँ एक पुल को पक्का करने की जो मांग सीतामढ़ी की जनता की है, उसे हमारी योगी सरकार शपथ ग्रहण के बाद जरूर पूरा करने के लिए प्रयास करेगी।

श्री नड्डा ने कहा कि इस बार हमने यूपी के अगले पांच सालों के संकल्प पत्र में राज्य की जनता से वादा किया है कि यूपी में पुनः योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर माताओं-बहनों को हर होली और दिवाली में एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे। हमारी डबल इंजन वाली सरकार हर बारहवीं पास छात्रा को मुफ्त स्कूटी देगी और इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप या टैबलेट प्रदान करेगी। इतना ही नहीं, हमारी सरकार आने पर किसानों को सिंचाई हेतु कोई बिजली बिल भी नहीं देना होगा।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संसद में सपा, बसपा और कांग्रेस ने धारा 370 को खत्म करने का विरोध किया था। इन्होंने अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का भी विरोध किया था। इन्होंने ट्रिपल तलाक को बैन करने का भी विरोध किया था। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को धाराशायी किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया और अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुआ