देश में भाजपा छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियां परिवार की पार्टी बन गई हैं: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया और काशी के प्रबुद्ध वर्ग से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार एक बार पुनः भारी बहुमत से बनाने की अपील की।

श्री नड्डा ने कहा कि एक बेहतर समाज के निर्माण की जितनी जिम्मेदारी सरकार की होती है उतनी ही प्रबुद्ध समाज की भी होती है और ये काफी खुशी की बात है कि काशी का प्रबुद्ध वर्ग अपनी इस जिम्मेदारी को अच्छे से समझ रहा है। आज जिस पार्टी से हमारा राजनीतिक टकराव है, वो पार्टियां प्रजातंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं। देश में भाजपा छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियां परिवार की पार्टी बन गई हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर यूपी तक, इन परिवारवादी पार्टियों ने देश और प्रदेश का बड़ा नुकसान किया है। इन्होंने केवल अपने-अपने परिवार के लिए सरकारें चलाई, जनता के लिए नहीं। पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस परिवार की पार्टियां हैं। हरियाणा में लोकदल, परिवार की पार्टी है। पंजाब में अकाली दल, परिवार की पार्टी है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, परिवार की पार्टी है। बंगाल में टीएमसी, परिवार की पार्टी है। आंध्र प्रदेश में TDP और YSR परिवार की पार्टी है। महाराष्ट्र में शिवसेना, परिवार की पार्टी है। अब तो कांग्रेस पार्टी भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। जब प्रजातंत्र के लिए खतरे की बात की जाती है तो मैं इसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस को भी दोषी मानता हूँ क्योंकि एक राष्ट्रीय पार्टी द्वारा क्षेत्रीय आकांक्षाओं को जिस प्रकार अपने में समाहित करना था, वह प्रक्रिया अधूरे रही जिसकी वजह से धीरे धीरे राष्ट्रीय पार्टियों पार्टियाँ गौण होती गई और क्षेत्रीय पार्टियाँ स्थापित होती चली गई और ये क्षेत्रीय पार्टियाँ धीरे धीरे पारिवारिक पार्टियाँ बनती चली गई। सबसे बड़ी दुःख की बात है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अब न तो इंडियन ही रह गई है, न नेशनल और न ही लोकतांत्रिक पार्टी रह गई है। ये अकेली भाजपा है जो विचारधारा और सिद्धांतों के साथ राष्ट्रीय पार्टी के रूप में प्रतिष्ठित है। देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करना अत्यावश्यक है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मकसद किसी को विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाना नहीं है बल्कि हमारा मकसद तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास है। Nation first, party next, self last ये हमारा ध्येय है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात आई तो सारी राजनीतिक दलों ने अपना स्टैंड बदला लेकिन इस विषय पर जो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने सोचा तथा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिसके लिए अपनी सारी जिंदगी लगा दी, उसे पूरा करने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि सपा सरकार के समय निर्दोष राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई थी लेकिन आजकल अखिलेश जी मंदिर जाकर घंटी बजा रहे हैं कांग्रेस ने वर्षों तक राममंदिर के मसले को अटकाया, लटकाया और भटकाया। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मत से जो फैसला सुनाया, उसके आलोक में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने रामलला की जन्मभूमि पर शिलान्यास कर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया, बाबा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया और आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक किया।

प्रबुद्ध जनों से अनुरोध करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपसे कहने आया हूं कि आप अपने वोट से योगी जी के हाथ मजबूत कीजिए और मोदी जी के विकास के कार्यों पर मुहर लगाइए। पहले की सरकारों में उत्तर प्रदेश में नाली में पानी बहे ये न्यूज हुआ करती थी, नाली के बाहर पानी बहे ये न्यूज नहीं होती थी ये कॉमन बात थी। हमारी सरकार में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है। इस बार के बजट में इसके लिए 60,000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। सपा-बसपा की सरकार में यूपी में सारे विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे। लोग भी कहने लगे थे कि यहाँ ऐसा ही है और ऐसे ही चलेगा। आज देखिये, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनारस सहित पूरे उत्तर प्रदेश की तस्वीर किस कदर बदल गई है।

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच रही है कि हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज से सफर कराना है। ये हमारा आम आदमी के प्रति उद्देश्य है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश की ताकत को समझा है। हम कई बार लोगों को बताते हैं कि जिस किसी भी कार्य को भारत शुरू करेगा, वह दुनिया का सबसे बड़ा प्रोग्राम बन जाएगा और भारत का मुकाबला भी कोई देश नहीं कर पायेगा। हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम देश का सबसे तेज और सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज है। पहले की सरकारों में किसी बीमारी की दवाई आने में दशकों लग जाते थे। जब कोरोना जनवरी 2020 में आया, अप्रैल में हमारे प्रधानमंत्री जी ने टास्क फोर्स बनाया और 9 महीने के अंदर एक नहीं बल्कि दो-दो वैक्सीन का निर्माण हुआ। वैक्सीन केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भेजी गई। ये वही अखिलेश यादव हैं जो वैक्सीन को लेकर बोलते थे कि ये मोदी टीका है, ये भाजपा का टीका है, इसे मत लगाना। ये लगातार यूपी को जनता को टीके के लिए गुमराह करते रहे हालांकि ये अलग बात है कि डर लगने पर वे खुद चुपचाप वही टीका लगवा आए। पिछली सदी में जब भी महामारी आई, तब बीमारी से ज्यादा लोग भुखमरी से मरे थे। कोरोना महामारी के समय हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की ताकि इस संकट काल में कोई भी भूखा न सोने पाए। विगत दो वर्षों से माननीय प्रधानमंत्री जी देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ जी ने इसमें दलहन, तेल और नमक भी अलग से जोड़ दिया। ये है डबल इंजन सरकार की ताकत।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाया है। आज यदि प्रदेश में गरीबों के लिए 42 लाख आवास बने हैं, उज्ज्वला योजना के तहत 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, स्वच्छता अभियान के तहत 1.61 करोड़ घरों में शौचालय बना है, सौभाग्य योजना के तहत 1.42 करोड़ घरों में बिजली पहुंची है और जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुँच रहा तो क्या आम लोगों की जिंदगी आसान हुई या नहीं? कोरोना काल में पिछले दो साल से यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। इसमें गेहूं और चावल के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मुफ्त लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार में गाँवों में 7,000 किमी पक्की सड़कें बनी हैं, 5 नए एक्सप्रेस-वे बने हैं, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर व डिफेंस कॉरिडोर बन रहे हैं और 14,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है। आज हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज यदि खोला जा रहा है और लोगों को आयुष्मान भारत का कवच मिला है। पिछले पांच वर्षों में यूपी में 77 नए कॉलेज, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज एवं 771 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय खोले गए। हमने बुनियादी व्यवस्था से लेकर एयरपोर्ट, मेट्रो, पर्यटन, एक्सप्रेस-वे और हाइयर एजुकेशन तक विकास को एक नया आयाम दिया है। साथ ही, हमने क़ानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया है जिससे सबसे अधिक लाभ यूपी के गरीबों को हुआ है। आज महिलायें सबसे अधिक सुरक्षित हैं, माफिया जेल में हैं और लोग सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, इसलिए आज यूपी की जनता एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर रही हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है। यूपी में भी लगभग ढाई करोड़ से अधिक किसानों को इसके तहत लगभग 36,000 करोड़ रुपये का लाभ दिया जा चुका है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यूपी में वर्षों से लंबित 17 सिंचाई परियोजनाएं पूरी की हैं। इसमें से तो कई योजनायें ऐसी हैं जो पंडित नेहरू के समय से लंबित थी। केन-बेतवा लिंक परियोजना को 44,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है जिससे बुंदेलखंड में सिंचाई की सारी समस्या हल हो सकती है। यूपी में पिछले पांच सालों में लगभग 86 लाख किसानों के कर्ज माफ़ हुए हैं। अब हमने यह निर्णय लिया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के पुनः बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। सपा और बसपा की सरकार के 10 वर्षों में गन्ना किसानों को जितना भुगतान हुआ, उससे कहीं अधिक लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान योगी सरकार ने किया है। हमारी सरकार ने तो अखिलेश यादव के समय के भी 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को किया है। पिछली सरकार ने कुछ धनपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाखों टन रॉ शुगर का आयात किया जिससे चीनी के मूल्य में गिरावट आई और गन्ना किसानों को भारी नुकसान हुआ। हमने 2014 में आते ही रॉ शुगर इम्पोर्ट पर 40% ड्यूटी बढ़ाकर और एथेनोल की मूल्यवृद्धि करके हमने गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। सपा-बसपा की सरकारों में यूपी में लगभग 21 चीनी मिलें बंद हो गई थी, हमारी सरकार में कोई चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि तीन नई चीनी मिलें खुली हैं और कई का विस्तारीकरण हुआ है। 

पूर्वांचल के विकास की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूर्वांचल को विकसित करने के लिए कई योजनाओं को जमीन पर क्रियान्वयित किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। पूर्वांचल में पिछले 5 वर्षों में 12 नए मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल बनाया गया। गोरखपुर में एम्स बन रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया गया है। सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर में नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे से सभी जनपदों को जोड़ा जा रहा है। मतलब, हर तरफ विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि इस बार पुनः यूपी में भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसी भी किसान को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान नहीं होने पर चीनी मिलों को इस पर ब्याज भी देना होगा। 12वीं पास छात्राओं को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी तथा इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जायेगा। हर दिवाली और होली पर माताओं-बहनों को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा। विगत पांच वर्षों में डबल इंजन सरकार के अथक मेहनत से यूपी अर्थव्यवस्था के मामले में देश में सातवें स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंची है। अगले पांच सालों में हम यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांच साल पहले आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद दनदनाते थे। अब देखो, आदमी वही है, मुजरिम वही है, जुर्म वही है, कानून वही है बस फर्क इतना है कि उस समय अखिलेश आंख पर पट्टी बांधे थे। आज योगी जी के शासन में तीनों लोग जेल में हैं। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए मुजफ्फरनगर के दंगों के आरोपियों को लखनऊ में अपने घर पर दावत दी थी। आखिर कैसे इन लोगों के हाथ में यूपी जैसे बड़े प्रदेश की बागडोर दी जा सकती है? अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के गुनाहगार आतंकियों पर से 15 केस हटा लिए थे। इन आतंकियों पर 500 हत्याएं और लगभग 2,000 लोगों को घायल करने का जघन्य गुनाह था। हालांकि इलाहबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव द्वारा आतंकियों पर से केस वापस लिए जाने के फैसले पर रोक लगा दी और सुनवाई के बाद फांसी और उम्र कैद की सजा हुई। अभी हाल ही में अदालत ने 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 38 आतंकियों को मौत की सजा सुनाई है। इसमें से एक आतंकी का नाम है मोहम्मद सैफ जिसका पिता शादाब अहमद संजरपुर का रहने वाला है और यह अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। क्या ऐसी पार्टी और ऐसी पार्टी के नेता यूपी का भला कर सकते हैं?

श्री नड्डा ने कहा कि सपा की कल्पना में न विकास की सोच है और न ही विकास करने की उनकी नीयत है। वे एक परिवार से आगे कुछ सोच ही नहीं पाते। सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में उत्तर प्रदेश बीमारु प्रदेश का ‘U’ बन कर रह गया था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार के क्रियान्वयन से अब ‘U’ से उत्तम प्रदेश के रूप में उत्तर प्रदेश प्रतिष्ठित हुआ है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने यूपी की जनता को गुमराह कर लगातार उन्हें धोखा दिया है, ऐसे लोगों को आप आराम दीजिये और आपके लिए काम करने वाली डबल इंजन सरकार को काम दीजिये।