केंद्र की भाजपा सरकार केरल के विकास के लिए पूर्णतः समर्पित है: अमित शाह

| Published on:

माननीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 24 मार्च को केरल के कंजिरापल्ली और चठन्नूर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से केरल में हिंसा-मुक्त और भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले श्री शाह ने आज केरल के त्रिपुनित्तूरा में एक भव्य रोड शो भी किया।

जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि जो केरल एक समय विकास के लिए जाना जाता था, शांतिप्रिय प्रदेश के रूप में जाना जाता था, एजुकेटेड स्टेट के रूप में जाना जाता था लेकिन एलडीएफ और यूडीएफ की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। यूडीएफ आती है तो सोलर लाइट जैसे स्कैम होते हैं और एलडीएफ आती है तो डॉलर और गोल्ड स्कैम जैसे घोटाले होते हैं। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि शांति के लिए प्रसिद्ध केरल की धरती एलडीएफ की सरकार में भारतीय जनता पार्टी और विचार परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या से रक्तरंजित हुई है। आज कुछ पत्रकारों ने पूछा कि केरल के मुख्यमंत्री कहते हैं कि ईडी (ED, प्रवर्तन निदेशालय) पक्षपातपूर्ण जांच कर रही है। जब-जब मैं केरल के गोल्ड स्कैम की बात करता हूँ तो पिनराई विजयन जी को बहुत बुरा लगता है। मेरा केरल के मुख्यमंत्री श्रीमान पिनाराई विजयन से सीधा सवाल है और वे केरल की जनता को जवाब दें कि क्या गोल्ड स्कैम का मुख्य आरोपी आपके ऑफिस में काम करता था या नहीं? क्या आपकी सरकार ने मुख्य आरोपी को तीन लाख का मासिक वेतन दिया था या नहीं? आपके मुख्य सचिव ने आरोपियों की मदद के लिए फोन किये थे या नहीं? क्या गोल्ड स्कैम में आरोप महिला ने सरकारी खर्चे से और आपके मुख्य सचिव के परमिशन से विदेश यात्राएं की थी या नहीं? ये आरोपी महिला मुख्यमंत्री आवास पर बार-बार क्यों आती थी? गोल्ड स्कैम में एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बाद सीएम ऑफिस ने कस्टम ऑफिसर पर दवाब डाला था या नहीं? विजयन जी, ईडी और कस्टम ऑफिसर पर जो हमला हुआ, क्या आपने उसकी ठीक से जांच कराई या नहीं? मैं केरल की जनता को बताने आया हूँ कि जिस सीएम के ऑफिस और मुख्य सचिव के द्वारा प्रमोट की गई महिला गोल्ड स्कैम में इन्वॉल्व हो, उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। कोई और मुख्यमंत्री होता तो कब का इस्तीफा दे चुका होता लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी को भ्रष्टाचार से कोई शर्म नहीं आती।

श्री शाह ने कहा कि एलडीएफ ने पूरे प्रशासन को अपने पॉलिटिकल कैडर में बदल दिया है। केरल पब्लिक सर्विस कमीशन कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यालय बन कर रह गया है।ये लेफ्ट पार्टियां अपनी पार्टी के कैडर को सरकारी पद दिलाने के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन को रिमोट से चलाती हैं। पीएससी परीक्षा में हाई रैंक हासिल करने के बाद भी नौकरी न मिलने के कारण (चूंकि वे एलडीएफ कैडर के मेंबर नहीं थे) अनु ने आत्महत्या कर ली थी। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केरल में एलडीएफ-यूडीएफ की सरकारों के क्रम समाप्त कर परिवर्तन लाने का समय आ गया है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश विकास कर रहा है जबकि केरल में भ्रष्टाचार की नाव चल रही है। पिछले पांच वर्षों में केरल में दो बार बाढ़ आई और इसमें 500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई लेकिन कम्युनिस्ट सरकार ने राजनीतिक रोटियाँ सेंकने के लिए बहुत देर से सेना को बलाया जिसके कारण अधिक लोगों की जानें गई। यहाँ तक कि मछुआरों को लाने के लिए बचाव स्थल तक जाने में 24 घंटे लग गए जिससे कई मछुआरे भाइयों की मृत्यु हो गई। आखिर इसका जिम्मेवार कौन है?

श्री शाह ने कहा कि केरल में हमारी सरकार न होने के बावजूद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार केरल के विकास के लिए समर्पित है। हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने 2000 मेगावाट के पुगलुर-थ्रिसुर हाईवोल्टेज डायरेक्ट करेंट प्रोजेक्ट (Pugalur-Thrissur HVDC project) का शुभारंभ किया है। इस प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किये गए सारे यंत्र स्वदेशी हैं जो आत्मनिर्भर भारत का बड़ा उदाहरण है। मोदी सरकार ने 50 मेगावाट की कैपेसिटी वाली एक सोलर योजना भी कासरगोड में शुरू की गई है। कोच्चि और त्रिवेंद्रम को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है जिसमें 773 करोड़ रुपये की 27 योजनायें पूरी हो चुकी हैं। अमृत योजना के तहत 1,100 करोड़ रुपये की लागत से केरल में शहरों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। भारत पेट्रोलियम ने 6,000 करोड़ रुपये की लागत से केरल में प्रोपिलीन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट लगाया है। इनमें से किसी योजना में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। नेशनल हाइवे के लिए केवल केरल में मोदी सरकार ने 65,000 करोड़ रुपये दिए हैं। कोच्चि मेट्रो के डेवलपमेंट के लिए 1,957 करोड़ रुपये, लोकल बॉडीज के लिए 12,544 करोड़ रुपये और हेल्थ सेक्टर के लिए 607 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस वित्त वर्ष में केरल को रेवेन्यू ग्रांट मैच करने के लिए 19,891 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के गाँव, गरीब और किसान के कल्याण के लिए कई योजनायें बनाई हैं और उसे जमीन पर उतारा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की 13 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए हैं, 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया है, ढाई करोड़ से अधिक गरीबों के घर बने हैं और हर गरीब में बिजली पहुंचाई गई है, शौचालयों का निर्माण कराया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने “सबका साथ, सबका विकास” के मॉडल को जमीन पर उतारा है। जब केंद्र और केरल, दोनों जगह कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो पांच वर्ष में केरल को केवल 45393 करोड़ रुपये दिए गए जबकि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में केरल को तीन गुना अधिक 134848 करोड़ रुपये दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी हमारी परंपराओं एवं संस्कृति को नष्ट करने पर तुली है। सबरीमाला मंदिर में भगवान् अयप्पा के श्रद्धालुओं पर एलडीएफ सरकार ने जिस प्रकार का जुर्म किया, वह अत्यंत ही निंदनीय है। विजयन जी, भाजपा मानती है कि मंदिरों के मामलों में सरकारों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, उसे श्रद्धालुओं पर छोड़ देना चाहिए। सबरीमाला के भक्तों पर पुलिस के कपड़े पहनाकर कम्युनिस्ट पार्टियों के कैडर ने जुल्म ढाए हैं।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस जैसी सेक्युलर पार्टी मैंने अपने जीवन में कभी भी नहीं देखी। कांग्रेस ने केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया है तो बंगाल में उसने पीरजादा के साथ गठजोड़ किया है। असम में कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन किया है तो महाराष्ट्र में वह शिव सेना के साथ मिल कर सत्ता का सुख भोग रही है। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व कन्फ्यूज्ड है। राहुल गाँधी केरल में पिकनिक मनाने आते हैं। यहाँ की जनता राहुल गाँधी से तनिक तो पूछे कि आप यहाँ केरल में तो कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हो लेकिन पश्चिम बंगाल में आप इसी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हो। आखिर ये कैसा गोरखधंधा है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केरल में परिवर्तन करने का समय आ गया है। श्री ई. श्रीधरन जैसे वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स भी भारतीय जनता पार्टी में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि एलडीएफ और यूडीएफ केरल का भला नहीं कर सकती, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी पूरी दुनिया से ख़त्म होने के कगार पर है जबकि कांग्रेस पूरे देश से ख़त्म हो रही है। अब समय आ गया है कि केरल की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे। भाजपा केरल में केरल की जनता से भाजपा और एनडीए के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।