करप्शन, हिंसा, आतंक और घुसपैठ से मुक्ति के लिए पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनना जरूरी: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 25 मार्च को पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी, गोपीबल्लवपुर, तामलुक और बिष्णुपुर में आयोजत विशाल जन-सभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से विकास, गरीबों के उत्थान और बंगाल की महान संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दीदी कहती है – खेला होबे जबकि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं – विकास होबे। यह पश्चिम बंगाल की जनता को तय करना है कि उन्हें दीदी का ‘खेला’ चाहिए या प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ‘सबका साथ, सबका विकास’।        

श्री शाह ने कहा कि यहाँ पश्चिम बंगाल के आदिवासी क्षेत्रों में लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। दीदी ने आज तक इस क्षेत्र में इस समस्या के समाधान के लिए कुछ भी नहीं किया। आज पांच फीसदी से भी कम घर में पुरुलिया में नल से पानी आता है। आप एक बार दीदी को बंगाल की सत्ता से बेदखल कीजिये, भाजपा की बनने वाली बंगाल सरकार 10 हजार करोड़ रुपये के खर्चे से इस क्षेत्र में शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था करेगी। उन्होंने जनता से क्षमा मांगते हुए कहा कि दीदी का इतना आतंक है कि पश्चिम बंगाल की जनता चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी उन्हें हारने के लिए कटिबद्ध होकर आई है।

 केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि तृणमूल सरकार ने जंगलमहल, पुरुलिया और झारग्राम के आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए आज तक कोई कदम नहीं उठाया। दीदी ने यहाँ उद्योगों को बंद किया, ऑटोमोबाइल कंपनियों को यहाँ से भागने पर विवश किया। इस क्षेत्र में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार आने पर 250 बीपीओ के जरिये हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी।

श्री शाह ने ममता बनर्जी पर बरसते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबों के उत्थान के लिए 115 स्कीम लेकर आये जबकि दीदी 115 स्कैम लेकर आई। यह बंगाल की जनता को तय करना है कि उन्हें विकास के लिए स्कीम चाहिए या फिर स्कैम। हमारी सरकार आने पर जंगलमहल क्षेत्र के विकास के लिए अलग से एक बोर्ड बनाया जाएगा। साथ ही, संथाल, उरांव, मुंडा, भूमिज आदि आदिवासी समूहों के लिए अलग से एक डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा। कुर्मी समुदाय की भाषा में उन्हें दसवीं तक पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जंगलमहल में ही एम्स की स्थापना कर यहाँ की स्वास्थ्य सुविधाओं का समाधान किया जाएगा। ऐसा प्रतीत होता है कि डेंगू और मलेरिया से दीदी की दोस्ती है। इस क्षेत्र से मलेरिया और डेंगू का प्रकोप तभी ख़त्म होगा, जब दीदी की बंगाल से विदाई होगी। आदिवासी बंधुओं को उनके वन उपज पर एमएसपी नहीं मिलती। हमारी सरकार आने पर 49 से ज्यादा वन उपजों को सरकार एमएसपी पर खरीदेगी। जंगलमहल और पुरुलिया को रेल से जोड़ने का काम केंद्र की मोदी सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दीदी ने आज तक पश्चिम बंगाल के गरीबों, आदिवासियों को आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित रखा क्योंकि वह गरीबों का भला चाहती ही नहीं हैं। बंगाल में भाजपा सरकार आने पर पहली ही कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत पूरे प्रदेश में लागू कर दी जायेगी। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सीधे हर किसान परिवार के बैंक अकाउंट में 18,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जायेंगे। साथ ही, किसानों के बच्चों की मुफ्त पढ़ाई की भी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही, बंगाल में हर साल किसानों के 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। सभी लघु एवं सीमांत किसानों और मछुआरों को तीन लाख रुपये तक का बीमा दिया जायेगा। पश्चिम बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार पांच रुपये में गरीबों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी। 

श्री शाह ने कहा कि दीदी अपने भतीजे का कल्याण करना चाहती हैं जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों सहित देश के हर नागरिक का कल्याण चाहते हैं। दीदी भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, हम बंगाल का विकास चाहते हैं। दीदी बंगाल के मुख्यमंत्री के बजाय भतीजे की बुआ बन कर रह गई है। तृणमूल सरकार तो अम्फान, बुलबुल और आईला के लिए मोदी सरकार की ओर से राहत सहायता के रूप में भेजे गए पैसे को भी डकार गई। हमारी सरकार आने पर एसआईटी गठित कर इसकी जांच कराई जायेगी और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएगा। पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बनने पर हम क़ानून के दायरे में बालू माफिया, भर्ती घोटाले वाले, टैंकर माफियाओं और गौ-तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे

तामलुक में मछुआरे भाइयों के कल्याण के लिए भाजपा के विजन को रेखांकित करते केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर हर मछुआरे भाई को 6,000 रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता दी जायेगी। साथ ही, हर मछुआरे भाइयों को तीन लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा दिया जाएगा। हमने तय किया है कि हमारे आने वाली सरकार जेले सुरक्षा फिशिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाएगी जिसके तहत हर बोट का यांत्रिकरण होगा, घाटों का आधुनिकीकरण किया जाएगा, ब्लॉक स्तर पर मछली भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा और जिला स्तर पर मछली के बीज में 75% तक की सब्सिडी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह फल, फूल और सब्जी की खेती प्रचुर मात्रा में होती है। हम इसके लिए इस क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज बनायेंगे। 

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही कट मनी को पूरी तरह से ख़त्म किया जाएगा। सरकारी नौकरियों में माताओं-बहनों को 33% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। हर आदिवासी बहुल ब्लॉक में एकलव्य मॉडल स्कूल की स्थापना की जायेगी। महिलाओं को फ्री ट्रांसपोर्टेशन का लाभ मिलेगा। जंगलमहल क्षेत्र में आदिवासी एवं कुर्मी स्वातंत्र्य सेनानियों के लिए एक बहुत बड़े संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। बालिकाओं के लिए केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त होगी। हमारी सरकार बनने पर महिस्या और तिली समाज को भी ओबीसी में शामिल किया जाएगा। पोंड क्षत्रिय दलित समाज के विकास के लिए हम कई योजनायें लेकर आयेंगे। आज आदिवासी बंधुओं को सर्टिफिकेट भी लेना होता है तो इसके लिए उन्हें तृणमूल कांग्रेस को कट मनी देना पड़ता है। हमारी सरकार आते ही हम सर्टिफिकेट देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करेंगे और कट मनी को पूरी तरह से ख़त्म करेंगे। गोपीबल्लवपुर (झारग्राम) में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र के लिए के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की योजना लायेंगे।  

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारे गरीबों के अधिकार अवैध घुसपैठिये हड़प कर जाते हैं। दीदी कभी भी घुसपैठ नहीं रोक सकती क्योंकि अवैध घुसपैठिये दीदी के वोटबैंक हैं। यदि पश्चिम बंगाल से घुसपैठ को ख़त्म करना है तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि माँ, माटी, मानुष का नारा देकर सत्ता पर काबिज होने वाली दीदी आज ‘खेला होबे’ कह कर पश्चिम बंगाल की जनता में डर और आतंक का माहौल बना रही हैं। अरे दीदी, हमारे बंगाल के बच्चे रोज फुटबाल खेलते हैं, वे आपके ‘खेला’ से नहीं डरने वाले। उन्होंने कहा कि हमारे 130 से अधिक कार्यकर्ताओं की पश्चिम बंगाल में निर्मम हत्या हुई है। हाल ही में हमारे एक और कार्यकर्ता श्री तारक साहू की निर्ममता से हत्या कर दी गई। दीदी ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं की पराकाष्ठा पार ली है। यहाँ भाजपा की सरकार बनने पर हम राजनीतिक हिंसा को पूरी तरह से ख़त्म करेंगे। दो मई को भाजपा सरकार बनने के बाद एक-एक गुनाहगारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा

बिश्नुपुर, बांकुरा में रैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि 100 करोड़ रुपये की लागत से बंगाल में मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। टावर का ऐसा जाल बिछाया जाएगा ताकि मोबाइल का नेटवर्क कभी न कटे। पश्चिम बंगाल में शिक्षा की काफी दयनीय स्थिति है। बंगाल में प्रति एक लाख विद्यार्थी पर औसतन केवल 13 कॉलेज हैं। हमारी सरकार बनने पर 20,000 करोड़ रुपये के ईश्वर चंद्र विद्यासागर फंड के तहत पूरे बंगाल में कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेजों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 10,000 करोड़ रुपये के बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय फंड से भी सरकारी कॉलेजों और पॉलिटेक्निक कॉलेजों का निर्माण कराया जाएगा। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सारे उद्योग मृतप्राय पड़े हैं, यहाँ बस केवल टोलाबाजी का उद्योग चल रहा है। हमारी सरकार आने पर सारे लघु एवं मध्यम उद्योगों को 2% ब्याज पर लोन उपलब्ध करायेंगे। हम एमएसएमई के लिए केवल दो रुपये प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध करायेंगे। हमारी सरकार बंगाल में चार मेगा फ़ूड पार्क, एक टी पार्क और दो सी-फूड पार्क बनायेंगे। हम जूट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का आधुनिकीकरण कार्यक्रम लेकर आयेंगे।

तृणमूल सरकार पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि दीदी ने वोट बैंक की लालच में पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा पर रोक लगाने का पाप किया है। हमारी सरकार आने पर दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा को कोई रोक नहीं पायेगा। तृणमूल सरकार ने बंगाली भाषा की बात करने वाले तीन शिक्षकों पर गोलियां चलवाने का जघन्य अपराध किया है। हम उर्दू भाषा का विरोध नहीं करते लेकिन बंगाली भाषा के खिलाफ अन्याय सहन नहीं करेंगे। दीदी बांग्ला भाषा में पढ़ाने का विरोध कर रही हैं। दीदी हमारी सरकार आ रही हैं, अब बंगाली भाषा के सम्मान के साथ खेला नहीं होगा। हम बंगाली भाषा की पढ़ाई अनिवार्य करेंगे। हमारी सरकार आने पर बम धमाके करने वालों की खैर नहीं होगी। हम अर्धसैनिक बलों में नारायणी सेना बनायेंगे। हम बिश्नुपुर में 5000 करोड़ रुपये की लागत से सातों बांध का पुनरुद्धार करेंगे।

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दिन मतदान करने में तृणमूल समर्थित अपराधी तत्व बाधाएं उत्पन्न करते हैं लेकिन मैं आपको भरोसा देता हूँ कि इस बार तृणमूल के गुंडे मतदान के दिन कुछ भी बिगाड़ नहीं पायेंगे। दीदी के गुंडों से यहाँ की जनता को इस बार डरने से कोई जरूरत नहीं है। इस बार आप कमल के निशान पर बटन दबाएँ, हमेशा के लिए तृणमूल के गुंडों के आतंक से आपको मुक्ति मिल जायेगी। करप्शन, हिंसा, आतंक और घुसपैठ से मुक्ति के लिए पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम नोबेल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज और ऑस्कर प्राइज की तर्ज पर सत्यजीत रे प्राइज शुरू करेंगे। हमारी बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार गंगासागर मेला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए 2500 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। हम पांच वर्षों में “सोनार बांग्ला” का निर्माण करेंगे।