भारतीय जनता पार्टी इस बार मेघालय में शानदार जीत दर्ज करने जा रही है: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज मेघालय के रंगसाकोना और दालु में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से भ्रष्टाचार-मुक्त मेघालय के निर्माण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्व सरमा, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और नॉर्थ-ईस्ट के भाजपा सह-प्रभारी श्री ऋतुराज सिन्हा सहित क्षेत्र के सभी भाजपा प्रत्याशी भी उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि मैंने मेघालय में भाजपा की इस प्रकार की बड़ी रैली पहले कभी नहीं देखी। मैंने मेघालय में कल भी जनसभाएं की और आज भी की है, आपके प्यार और समर्थन से यह तय है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार मेघालय में शानदार जीत दर्ज करने जा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी मेघालय को उत्तर-पूर्व का सबसे समृद्ध राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है। मेघालय में अब तक जो भी मुख्यमंत्री बने, उन्होंने केवल और केवल अपने घर और अपने परिवार के लिए काम किया। उन्होंने मेघालय को समृद्ध प्रदेश बनाने और गरीब कल्याण की दिशा में कोई काम नहीं किया। असम भी 8 साल पहले विकास की दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा हुआ है लेकिन पिछले 8 वर्षों से असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। आप देखिये कि वहां किस तरह से विकास हुआ है। वैसा ही विकास मेघालय में करना है तो कमल पर बटन दबाना होगा।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 24,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है लेकिन मेघालय में इस मिशन का पैसा भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया है। देश के कोने-कोने में मोदी सरकार ने बिजली पहुंचाई है लेकिन मेघालय में अभी भी घरों में बिजली नहीं पहुँची है। अभी भी मेघालय के कई लोग आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित हैं। गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत लगभग ढाई लाख घर मेघालय में अप्रूव किये गए हैं लेकिन यहाँ अभी भी इस योजना को वैसी गति नहीं मिली जैसी मिलनी चाहिए थी। सड़कों का जाल बिछाने के लिए मेघालय को करोड़ों रुपये दिए गए लेकिन नेशनल हाइवे तो बने क्योंकि ये केंद्र सरकार के अंदर आता है लेकिन गाँवों को जोड़ने वाली सड़क का पैसा मेघालय में राज्य सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मेघालय में भाजपा की सरकार बनने पर योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों को मिलेगा। पांच साल में हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि देश में जहाँ-जहाँ भाजपा सरकार बनी, वहां से भ्रष्टाचार समाप्त हुआ। मुकुल संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपने परिवार वालों और पहचान के लोगों को नौकरी दी। इसी तरह कोनराड संगमा ने भी अपने पचना वालों को नौकरी दी। लेकिन, यहाँ के जनजातीय समाज, चाय बगान में काम करने वालों सहित किसी गरीब को नौकरी नहीं मिली। भाजपा की सरकार बनने पर हम गरीबों को पारदर्शी तरीके से नौकरी देंगे। मेघालय में तो ये हाल हो गया है कि दो परिवारों (मुकुल संगमा और कोनराड संगमा) के नहीं हो तो नौकरी नहीं मिलेगी, रिश्वत नहीं दोगे तो नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन देश में जहाँ-जहाँ भाजपा की सरकारें हैं, वहां मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही है। मेघालय में जिन्होंने गरीबों के हक़ का पैसा खाया है, विकास के लिए दिया गया पैसा खाया है – उसकी जांच जरूर होनी चाहिए। हमने अपने घोषणापत्र में ये वादा किया है कि मेघालय में भाजपा की सरकार बनने पर सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जायेगी और दोषियों को संविधान के दायरे में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुकुल संगमा नाम बदल कर आ गए हैं। पहले वे कांग्रेस में थे, अब टीएमसी में आ गए हैं। मैं मुकुल संगमा जी से पूछना चाहता हूँ कि पहले आप पश्चिम बंगाल को देखिये, वहां की हालत तो मेघालय से भी अधिक ख़राब है। इसलिए आपने गलती से भी टीएमसी को वोट दिया तो मेघालय का भला नहीं होगा। पश्चिम बंगाल में तो टोलाबाजी, कटमनी, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। गलती से भी मुकुल संगमा को जिताया तो मेघालय में भी टोलाबाजी, कटमनी, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का राज होगा। कोनराड संगमा भी बहुत दिनों से मेघालय में मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने भी विकास के कोई काम नहीं किये। मुकुल संगमा और कोनराड संगमा – इन दोनों परिवारों ने मेघालय को विकास से महरूम रखा और भ्रष्टाचार कर अपने परिवार को भरने का काम किया। इन दोनों परिवारों से मेघालय को मुक्ति दिलाने और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने का समय आ गया है। ये दोनों परिवार मेघालय के विकास की राह में रोड़ा बने बैठे हैं। मेघालय का विकास न मुकुल संगमा ने किया, न कोनराड संगमा ने तो बचा कौन? इस बार भाजपा की बारी है। आप भाजपा को विजयी बनाइये, हम मेघालय को देश के समृद्ध प्रदेशों में से एक बनायेंगे।

श्री शाह ने कहा कि मेघालय में मनरेगा की स्कीम को भी भ्रष्टाचार ने डंस लिया है। रंगसाकोना के विधायक पर भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। इतने छोटे से प्रदेश मेघालय का राजस्व घाटा 1,800 करोड़ रुपये को पार कर गया है। रिजर्व बैंक के अनुसार, मेघालय भारत में सबसे कम गति से विकास करने वाला राज्य है। जब असम में भाजपा की सरकार आई थी, तब असम नीचे से दूसरे स्थान पर था लेकिन भाजपा सरकार के 8 वर्षों में असम काफी तेज गति से विकास करने वाला राज्य बना है। आज मेघालय सबसे नीचे है। हम इस तस्वीर को बदलेंगे और मेघालय में भी असम की तरह ही विकास की बयार बहेगी। आज मेघालय घुसपैठ की समस्या से भी जूझ रहा है। मेघालय में भाजपा की सरकार बनने पर एक भी घुसपैठिया यहाँ अपने पैर न रख पायेगा।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मेघालय में भाजपा सरकार बनने पर तुरा में एक आईटी पार्क बनायेंगे। दो स्पेशल इकॉनोमिक जोन बनायेंगे। एमएसएमई के विकास के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये का पैकेज देंगे। हमारी सरकार आने पर हर घर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। मेघालय एनर्जी कोर्पोरेशन लिमिटेड भयंकर भ्रष्टाचार के कारण आज डूबने के कगार पर है। हमारा मानना है कि अच्छी सड़क, अच्छी शिक्षा और बेहतर इलेक्ट्रिक कनेक्टिविटी – ये तीनों विकास की पहली सड़क है।

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मेघालय को शिलांग और तुरा में दो मेडिकल कॉलेज दिए हैं लेकिन मेघालय की राज्य सरकार की नाकामी की वजह से यह अब तक बन नहीं पाया। मेघालय के बच्चे डॉक्टर बनें तो फिर परिवार का क्या फायदा? हमारी सरकार आने पर हम इन दोनों मेडिकल कॉलेज सहित मेघालय में चार मेडिकल कॉलेज बनायेंगे। मुकुल संगमा जी, हम केवल वादा नहीं करते, हमने यह करके दिखाया है। काफी कम अवधि में असम में हमने 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाये हैं। उत्तर प्रदेश और गुजरात में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। मेघालय में 16 रूट्स पर एयर कनेक्टिविटी है लेकिन कई हवाई पट्टियों से उड़ानें शुरू नहीं हुई है। तुरा और गारो हिल्स में भी हवाई पट्टी है जो एयरवे से कनेक्ट नहीं हो पाया है। हमारी सरकार बनने पर हम इसे शुरू करेंगे। मेघालय में 39 नए एकलव्य मॉडल स्कूल बने हैं। राज्य में हमारी सरकार बनने पर गारो भाषा में भी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा दी जायेगी। उत्तर-पूर्व के विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीएम-डिवाइन योजना शुरू की है। इसके लिए बजट में 6,000 करोड़ रुपये का प्राथमिक आवंटन किया गया है। इससे मेघालय में विकास को एक नई गति मिलेगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी तो पूरा नॉर्थ-ईस्ट इंसरजेंसी से पीड़ित था। हर जगह बंद, ब्लॉकेड, बम-धमाकों की आवाज सुनाई देती थी लेकिन आज पूरे पूर्वोत्तर में शांति है। आज पूर्वोत्तर में इंसरजेंसी ग्रुप से जुड़े हुए 8,000 से अधिक युवा विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सबको गले से लगाया है। अभी भी कुछ युवा इंसरजेंसी ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं। मैं उन सबसे अपील करना चाहता हूँ कि आइये, आप भी श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा से जुड़िये और मेघालय को देश का एक समृद्ध राज्य बनाइये। हमारे प्रधानमंत्री जी नहीं चाहते कि इंसरजेंसी ग्रुप्स की हिंसा में कोई युवा मारा जाए। हमने 60 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र को AFSPA से मुक्त कर शांत और विकासशील उत्तर-पूर्व की नींव डाली है।

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में पूर्वोत्तर का 51 बार दौरा किया है। 40 साल बाद कोई प्रधानमंत्री नॉर्थ-ईस्ट काउंसिल की मीटिंग में आये। ये पूर्वोत्तर के विकास के प्रति आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शिता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। इस बार भाजपा मेघालय में 60 की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आप सब एकजुट होकर यहाँ भाजपा की सरकार बनाइये क्योंकि मेघालय को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने का यही एकमात्र रास्ता है।