भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को नई दिल्ली स्थिति पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में विधान सभा के मद्देनजर संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया और विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में प्रचंड ऐतिहासिक बहुमत के साथ पुनः सरकार बनाएगी तथा पंजाब में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी।

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के साए में पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की शुरुआत हुई। 8 जनवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी होने से लेकर 22 फरवरी तक कोरोना के प्रतिबंधों के दौर में चुनाव अभियान चला। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव प्रचार अभियान को भी एक नई दिशा दी।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं पाँचों राज्यों की जनता को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने विकास के मुद्दे और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा किये गए कार्यों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। श्री शाह ने कहा कि जिन राज्यों में हम सरकार में थे, उन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा मजबूत बहुमत के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पाँचों राज्यों में एक वैज्ञानिक तरीके से सुव्यवस्थित ढंग से सफल चुनाव प्रचार किया है। चुनाव प्रचार का हमारा उद्देश्य केवल सरकार बनाना नहीं होता है बल्कि अपनी विचारधारा को लेकर जनता के पास जाना, उन्हें पार्टी और सरकार द्वारा किये गए कार्यों से अवगत कराना और उसके आधार लोकतांत्रिक तरीके से जनता के सहयोग के साथ सरकार बनाना होता है।

श्री शाह ने कहा कि विगत साढ़े सात वर्षों से केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की गरीब कल्याणकारी सरकार है। उन्होंने गरीब कल्याण योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना आदि योजनाओं के माध्यम से जन-जन को विश्वास दिलाया है कि जनता के लिए काम करने वाली सरकार किस तरह से लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लगभग 80 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाया है।

श्री नड्डा ने कहा कि इस बार के विधान सभा चुनाव में हमारे लिए मुख्य मुद्दा विकास, सुरक्षा, गरीब कल्याण और गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण रहा है। जिस तरह से श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्यों में हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने कार्य किया है, उसका सकारात्मक रिस्पोंस हमें देखने को मिला है।

श्री शाह ने कहा कि पाँचों राज्यों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और हमारे सर्वोच्च नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता आजाद भारत में सबसे अधिक है। साथ ही, उनके नेतृत्व चलाये गए गरीब कल्याण की योजनाओं को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने गाँव-गाँव, घर-घर और जन-जन तक पहुंचाया है। हम जहाँ भी जाते थे, जो भी व्यक्ति मिलता था, वह खुले मन से माननीय प्रधानमंत्री जी को आशीर्वाद देते हुए कहता था कि हमें श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात हो, हेल्थ की बात हो या एजुकेशन की बात – हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर ने विकास की एक नई कहानी लिखी है। पांच साल में पांच नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने हैं। चार एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। 10 शहरों में मेट्रो बन रहा है। देश में सबसे अधिक यूपी के शहरों को स्मार्ट सिटी योजना से जोड़ा गया है। पिछले पांच वर्षों में यूपी में 10 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण हुआ, 77 नए कॉलेज खुले और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज एवं 771 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय भी खोले गए। मेडिकल कॉलेजों की संख्या केवल पांच वर्षों में यूपी में 15 से बढ़ कर 59 हो गई है। हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने यूपी को दो-दो एम्स की सौगात दी है।

श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में भी विकास के आमूल-चूल परिवर्तन हुए। मणिपुर को 45 वर्षों बाद बंद, ब्लॉकेड और उग्रवाद से मुक्ति मिली। आत्मनिर्भर उत्तराखंड और स्वयंपूर्ण गोवा का मिशन तेज गति से अग्रसारित हुआ और गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश – हर जगह पर्यटन की दृष्टि से भी अनेक कार्य हुए। मणिपुर में आजादी के बाद पहली बार रेलवे लाइन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पहुँच रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले भाजपा यहाँ छोटे भाई के रूप में चुनाव लड़ती थी और 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में केवल 20-25 सीटों पर ही चुनाव लड़ते थे। इस बार हमने 65 सीटों पर चुनाव लड़ा है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सिख परंपरा से जुड़ी चीजों को सम्मान दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती को पूरे देश में धूमधाम से बनाया। इसके लिए लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किये गए। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कराया और वीर बलिदानी साहिबजादों के अतुलनीय त्याग एवं बलिदान को याद करने के लिए 26 दिसंबर को प्रति वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने दरबार साहिब जी के लिए एफसीआरए स्वीकृति देकर फॉरेन कंट्रीब्यूशन का मार्ग प्रशस्त किया, लंगर को भी जीएसटी से मुक्त किया और सिख दंगों के आरोपियों को भी सजा दिलवाई। हमें निश्चित रूप से इन सभी कार्यों के लिए पंजाब में भी जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा और भाजपा मजबूती से अपने कदम आगे बढ़ाएगी।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ-साथ चारों राज्यों के मुख्यमंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे चुनाव में परिश्रम की पराकाष्ठा की है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को, पार्टी के सभी नेताओं को और हमारे परिश्रमी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद एवं साधुवाद देता हूँ।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने माफियाओं को चुन-चुन कर समाप्त किया है। योगी सरकार में एक भी दंगे नहीं हुए है जबकि अखिलेश यादव की सरकार में सैकड़ों ज्यादा दंगे हुए थे। योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31%, अपहरण में 29% और बलात्कार के मामलों में 52% की कमी आयी है। आज यूपी में माफिया जेल में बंद हैं। इसका भी सकारात्मक असर यूपी चुनाव में दिखने को मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की योजनाओं को नीचे तक पहुंचाया है। 2017 में भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए जो संकल्प लिए थे, उसमें से लगभग 92.6% संकल्प माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ जी ने केवल पांच वर्षों में ही पूरा कर दिखाया है। शायद ही यूपी में किसी भी सरकार ने इस तरह अपने वादों को पूरा किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जन-सभाओं में जिस तरह से जन-सैलाब उमड़ा है और गरीबों तथा महिलाओं का आशीर्वाद उन्हें मिला है, उससे यह निश्चित है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

श्री शाह ने कहा कि उत्तराखंड में भी हमने पांच साल भ्रष्टाचार से मुक्त और विकास से युक्त सरकार दी है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने वर्षों से लंबित वन रैंक, वन मिशन को लागू किया। उत्तराखंड में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान इन पांच वर्षों में दिया गया है। चाहे केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण हो, बाबा बद्री विशाल के धाम का विकास हो या चारधाम यात्रा के लिए ऑलवेदर रोड हो – आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य किया है। लगभग 16,000 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम हो रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का भी कार्य तेज गति से हो रहा है। उत्तराखंड में तीन नयी जनशताब्दी ट्रेनें दी गई हैं। उत्तराखंड में ड्रोन एप्लिकेशन सेंटर बनाया जा रहा है, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर की स्थापना की गई है, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनायी गई है, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है, नेचुरल फाइबर सेंटर बनाया गया है, सेंटर प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना की गई है और पांच नए डिग्री कॉलेज खोले गए हैं। कांग्रेस की तुष्टिकरण के खिलाफ उत्तराखंड की जनता में बहुत रोष है। इसके खिलाफ उत्तराखंड की जनता ने मतदान किया है। भाजपा उत्तराखंड में भी पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रही है।

मणिपुर की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि असम के बाद मणिपुर पूर्वोत्तर का ऐसा दूसरा राज्य बनेगा, जहाँ भाजपा पुनः अपने दम पर ऐतिहासिक बहुमत के साथ पुनः सरकार बनाएगी। मणिपुर ने 15 वर्षों तक कांग्रेस का कुशासन देखा है, 15 वर्षों तक प्रदेश को बंद, ब्लॉकेड और हिंसा की आग में जलते देखा है। पिछले पांच वर्षों में मणिपुर को भाजपा की डबल इंजन की सरकार में बंद, ब्लॉकेड और हिंसा से मुक्ति मिली है। मणिपुर ऑर्गनिक खेती की ओर बढ़ा है, महिलाओं के लिए इमा बाजार बने हैं तथा अस्पताल बने हैं। कांग्रेस की सरकार ने मणिपुर में पहाड़ एवं मैदानी इलाकों के बीच भेदभाव और झगड़ा लगाया था, इस भेदभाव और झगड़े को ख़त्म करने में हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी सरकार ने मणिपुर की विरासत और संस्कृति को संरक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। जब मणिपुर में कांग्रेस का शासन था, तब हिल और वैली को लड़ाने का पाप किया गया जबकि भाजपा की सरकार में हिल और वैली, दोनों का विकास किया गया। हमारी मणिपुर सरकार ‘गो टू हिल्स’ और ‘गो टू विलेज’ कार्यक्रम के माध्यम से विकास को घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रही है। रानी मां के नाम पर संग्राहलय बनाया गया है। अंडमान निकोबार में एक आईलैंड को माउंट मणिपुर का नामा दिया गया है। 800 करोड़ रुपये की लागत से देश का पहला खेल विश्वविद्यालय मणिपुर में बनाया गया है। जैविक मणिपुर ब्रांड आज पुरे भारत में एक आर्गेनिक ब्रांड के रूप में डेवलप हो रहा है।

श्री शाह ने गोवा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि गोवा में हमारी डबल इंजन की सरकार ने विकास के ढेर सारे कार्य किये हैं। अटल सेतु, जुआरी ब्रिज, अंतरराष्टीय हवाई अडडा, इलेक्ट्रॉनिक बसें, आधुनिक शिपयार्ड जैसे कई कार्य हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोवा में हजारों करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। कई सालों से गोवा में त्रिशंकु विधान सभा बनती आई है लेकिन इस बार पहली बार भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ गोवा में सरकार बनाने जा रही है।

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद पहली बार लगभग 15 करोड़ लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाया गया है। उत्तर प्रदेश में विकास की बात करूं, तो पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूपी में लगभग 42 लाख आवास बने। सौभाग्य योजना के तहत अकेले यूपी में लगभग 1.42 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाई गई। उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 1.61 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत यूपी में लगभग ढाई करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ। अब हर घर में नल से जल पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बात हो, 24 घंटे बिजली पहुंचानी हो, निवेश लाना हो, बिजली उत्पादन हो, एमएसपी पर सबसे अधिक खरीदारी करना हो, वन डिस्ट्रिक्ट – वन प्रोडक्ट के तहत यूपी के उत्पादों की ब्रांडिंग करनी हो, हर क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में यूपी ने एक नई छलांग लगाई है।

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त होकर विकासवाद के पथ पर तेज गति से आगे चल पड़ा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। भाजपा पंजाब में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी।