भाजपा महान तमिल संस्कृति और तमिल भाषा का सम्मान करती है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 26 मार्च को तमिलनाडु के तिताकुडी (कड्लूर) और थिरुवैयारु (तंजावुर) में विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और तमिलनाडु से वंशवाद की राजनीति को ख़त्म कर विकासवाद की राजनीति को प्रदेश में स्थापित करने के लिए भाजपा-एआईएडीएमके की एनडीए सरकार के गठन का आह्वान किया।

श्री नड्डा ने कहा कि तमिल भाषा विश्व की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। इसने न केवल भारत और तमिलनाडु की भूमि को, बल्कि पूरे विश्व को दिशा दी है। तमिलनाडु के लोगों की आध्यात्मिकता के प्रति अपार भक्ति है। यह मंदिरों की भूमि है, अध्यात्म का खजाना और संस्कारों को जीने वाली धरती है। भारतीय जनता पार्टी महान तमिल संस्कृति और तमिल भाषा में पूर्ण विश्वास रखती है और उसका सम्मान करती है। यह हमारा संकल्प है कि हम महान तमिल संस्कृति, परंपरा और भाषा की रक्षा और इसके संवर्धन के लिए कटिबद्ध  होकर काम करेंगे। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक, कन्नियन पुंगुंदरनार की कही गई बातों को संयुक्त राष्ट्र महासभा में सर्वोच्च मंच पर रखते हुए विविधता में भारत की एकता का सार बताने पर जोर दिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में महान कवि के हवाले से कहा, “याहुदुम ओरे यावरुम केलिर जिसका अर्थ है कि हम सभी स्थानों और सभी के लिए हैं। अर्थात् हम सब एक हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही तमिलनाडु की परंपरा, संस्कृति, भाषा और प्रथाओं की रक्षा करती रही है। जब करुप्पर कूटम की घटना हुई, तो भाजपा के अलावा किसी ने भी आगे आकर आंदोलन नहीं चलाया। उस समय स्टालिन ने उस घटना की निंदा भी नहीं की। भाजपा के विरोध के कारण स्टालिन जैसे नास्तिक को भी आगे आना पड़ा। इस तरह से हम तमिलनाडु की संस्कृति और परंपरा की रक्षा कर रहे हैं। 

डीएमके और कांग्रेस के अवसरवादी गठबंधन पर कड़ा हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें डीएमके और कांग्रेस की वंशवाद की राजनीति को नकारना होगा। जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक और गुजरात से लेकर पूर्वाेत्तर तक, सभी राजनीतिक दल परिवार की पार्टी बन का रह गए हैं। केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी  है जो विकासवाद की राजनीति करती है। यह केवल भाजपा है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है और जहां प्रतिभा का सम्मान होता है। भारतीय जनता पार्टी और अन्नाद्रमुक गठबंधन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा को तमिलनाडु के घर-घर में पहुंचाने के लिए कृत-संकल्पित है। डीएमके-कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक सभी घोटाले और भ्रष्टाचार में शामिल हैं। हमें इन घोटालों और भ्रष्टाचार से लड़ना होगा। हमें डीएमके-कांग्रेस के भ्रष्टाचार और नीतिगत पक्षपातपूर्ण वाले निर्णयों के दिनों को भी याद रखना चाहिए। इसलिए मैं कहता हूं कि डीएमके-कांग्रेस का गठबंधन मतलब 2G, 3G और 4G का गठबंधन है। यहाँ 2G का मतलब मारन परिवार की दो पीढ़ियों का भ्रष्टाचार, 3G मतलब तीन पीढ़ियों तक स्टालिन परिवार का भ्रष्टाचार और 4G का मतलब गाँधी परिवार की चार पीढ़ियों का भ्रष्टाचार है। भ्रष्टाचार से निजात के लिए तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनना जरूरी है।

श्री नड्डा ने कांग्रेस और डीएमके पर हमला करते हुए कहा – डीएमके (DMK) का फुल फॉर्म है –  D से Dynasty अर्थात् वंशवाद, M से Money अर्थात् धन और K से Katta Panchayats। और, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा स्थानीय मुद्दों और स्थानीय भावनाओं की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की संप्रग सरकार थी, जब जल्लीकट्टू के खिलाफ अधिसूचना जारी की गई थी। उस समय द्रमुक तमिलनाडु में मूकदर्शक बन कर खड़ी रही। उन्होंने यहां के लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज किया और आज वे साथ मिल कर जनता से वोट मांग रहे हैं। लेकिन, तमिलनाडु की जनता को याद रखना चाहिए कि यह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी थे जिन्होंने इस पर एक स्टैंड लिया और एक अध्यादेश लेकर आए ताकि जल्लीकट्टू का त्योहार मनाया जा सके। ऐसा कर के उन्होंने स्थानीय आकांक्षाओं का सम्मान किया गया। 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा तमिलनाडु की, यहाँ के लोगों की चिंता की है। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी और विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर जी तमिलनाडु से ही आते हैं। श्री नरेन्द्र मोदी जी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने मछुआरों को मछली पकड़ने और उनकी आजीविका के लिए सर्वोत्तम और हरसंभव सुविधाएं देने के लिए नीली क्रांति की शुरुआत की। श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो श्रीलंका में जाफना गए और उस स्थान पर गए जहाँ बमबारी हुई थी और घर नष्ट हो गए थे। उन्होंने उन क्षतिग्रस्त मकानों को फिर से बनवाया। यही नहीं, उन्होंने हमारे विदेश मंत्री, श्री जयशंकर को श्रीलंका जाने और यह देखने के लिए प्रतिनियुक्त किया कि श्रीलंका में तमिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए। 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग में तमिलनाडु को केवल 90,000 करोड़ रुपये दिए गए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार के दौरान तमिलनाडु को केन्द्रीय योजनाओं एवं अनुदानों में कुल मिलाकर 19.5 लाख करोड़ रुपये मिले थे जो कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना में लगभग 500 गुना अधिक था। मोदी सरकार ने इस वर्ष, 2021-22 के लिए तमिलनाडु के विकास के लिए 2 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। चेन्नई मेट्रो के लिए 3,770 करोड़ रुपये और मोनोरेल के लिए, 3,267 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मोदी सरकार ने तमिलनाडु में कपड़ा उद्योग के विकास के लिए 16,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। एक डिफेंस कॉरिडोर भी स्थापित किया जा रहा है जो युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एमजीआर और अम्मा द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अखिल भारतीय आधार पर शुरू किया है। चेन्नई रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर एमजीआर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। राज्य के विकास के लिए भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन को फिर से सत्ता में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के सहयोग से तमिलनाडु में एआईएडीएमके सरकार ने काफी अच्छा कोविड प्रबंधन किया है। 

श्री नड्डा ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हमने तय किया है कि स्कूलों में स्थानीय भाषाओं में पढ़ाया जाएगा।  हम यह देखेंगे कि शिक्षा पर ध्यान दिया जाए और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाए। तमिलनाडु में 11 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसलिए जब विकास का सवाल आता है, तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही तमिलनाडु का ध्यान रखा है। अब हम आत्मनिर्भर तमिलनाडु और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेकर चले हैं। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा-एआईएडीएमके की एनडीए सरकार बनने पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि डीएमके जमीनों को हथियाने में सक्षम न हो और तमिलनाडु से गुंडाराज खत्म हो। हर स्तर पर डीएमके के भ्रष्टाचार को भी खत्म किया जाएगा। बीपीएल परिवारों की बालिकाओं के नाम पर निधि में एक लाख रुपये जमा किए जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और एआईएडीएमके के गतिशील नेतृत्व में हम स्थानीय कला को प्रोत्साहित करेंगे और वोकल फॉर लोकल के लिए काम करेंगे। हम तंजावुर पेंटिंग, लकड़ी पर नक्काशी, हाथ की बुनाई, पत्थर पर नक्काशी, मिट्टी के बर्तनों और घास मैट उद्योगों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।