‘दीदी जास्छे, आशोल पोरिबोरर्तन आस्छे’: नरेन्द्र मोदी

| Published on:

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 24 मार्च को कांथी, पश्चिम बंगाल में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से गरीबों एवं महिलाओं के साथ अन्याय करने वाली तथा गरीबों के हक के पैसे में घोटाला करने वाली भ्रष्टाचारी तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। 

श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में “सोनार बांग्ला” का शंखनाद होता हुआ यहां हर कोई सुन रहा है। बंगाल के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज आ रही है कि दो मोई आछे, दीदी जाछे। दीदी जाछे, अशोल पोरिबोर्तन आछे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अशोल पोरिबोर्तन की जरूरत है जो केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। दो मई को पश्चिम बंगाल से दीदी की विदाई तय है।

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं। दीदी उन बहनों, उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाई जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाज़ों ने लूट लिया। केंद्र सरकार ने अम्फान के लिए जो राहत भेजी थी, वो भी ‘भाइपो विंडो’ में फंस गई। दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है, कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं? 

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प, पश्चिम बंगाल के गरीब से गरीब तक और हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाने का संकल्प है। भारतीय जनता पार्टी हर स्कीम को स्कैम मुक्त करेगी और कट – कमीशन पर रोक लगाएगी। भारतीय जनता पार्टी लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए DBT देने के लिए कदम उठाएगी जिसमें कोई बिचौलिया नहीं होगा, कोई तोलाबाज नहीं होगा। जब ज़रूरत होती है, तब तो दीदी दिखती नहीं लेकिन जैसे ही चुनाव आता है तो कहती हैं – सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खेला है ! पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा, ये खेला समझ गया है। इसलिए दो मई को पश्चिम बंगाल दीदी को द्वार दिखाएगा। 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि मेदिनीपुर, भारत की कृषि आत्मनिर्भरता का भी बहुत बड़ा केंद्र है। खेती में फसलों को लेकर यहां नए-नए प्रयोग हो रहे हैं। यहां अनेक जगह हमारे किसान Prawn Farming में जुटे हैं लेकिन दीदी की सरकार ने यहां के किसानों को आधुनिक मंडी की सुविधा, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा और फूड प्रोसेसिंग उद्योगों की सुविधा से वंचित रखा है। बंगाल के किसान भूल नहीं सकते कि कैसे दीदी ने उसके साथ निर्ममता दिखाई है। कैसे दीदी ने उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि आगामी 02 मई को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को किसान सम्मान निधि के पिछले तीन साल के बकाये के रकम का भुगतान किया जाएगा।

श्री मोदी ने कहा कि दीदी नंदीग्राम के लोगों को बदनाम कर रही हैं। उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं। नंदीग्राम के स्वाभिमानी लोग दीदी को इसकी सजा देकर रहेंगे। तृणमूल कांग्रेस को सरोकार है हिंसा, अत्याचार और तोलाबाजी के अंधकार से। उन्होंने कहा कि दीदी की तृणमूल ने बंगाल में भ्रष्टाचार दिया। हमारी सरकार सोनार बांग्ला देगी। 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तटीय अर्थव्यवस्था को तृणमूल की तोलाबाज और सिंडिकेट की सरकार ने बर्बाद कर दिया है। हल्दिया की क्या स्थिति बनाकर रख दी है, ये बंगाल के लोग बेहतर तरीके से जानते हैं। कहां तो मेदिनीपुर को हल्दिया की तर्ज पर विकसित करना था और कहां हल्दिया के गौरव को सिंडिकेट ने तहस-नहस कर के रख दिया है। उन्होंने कहा कि दीदी के पाप का घड़ा भर चुका है और तृणमूल कांग्रेस को सजा देने के लिए महिलाएं घरों से बाहर निकल चुकी हैं। 

श्री मोदी ने कहा कि हर क्रांति के समय मेदिनीपुर अग्रणी रहा है। देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज़ादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। आज जो युवा 25 साल की उम्र के हैं और जो इस चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर हैं,उनके लिए भी यह समय बहुत अहम है। आज़ादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है। इसलिए पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है।

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने कहा कि मैं जहां भी देख रहा हूं, लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। मैदान छोटा पड़ गया है। दीदी तो सुनती भी नहीं हैं। दीदी देख लीजिये, ये तस्वीर इस बात की गवाह है। बंगाल की महिलाओं ने तय कर दिया है कि टीएमसी का खेला शेष होवे, बंगाल का विकास आरंभ होवे। बंगाल का विकास, यहां के उज्जवल भविष्य के लिए हम जी-जान से जुट जाएंगे। मैं यहां यही वादा करने आया हूं। हमारी सरकार बनते ही पश्चिम बंगाल से टोलाबाजी को खत्म किया जाएगा।