ममता दीदी पश्चिम बंगाल में घुसपैठ नहीं रोक सकती: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 23 मार्च को पश्चिम बंगाल के गोसाबा में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से ‘अशोल पोरिबोर्तन’ के लिए भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने जंगलों की रक्षा करने वाली वन देवी वनदुर्गा एवं गंगासागर तीर्थ को कोटि-कोटि नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज 23 मार्च यानि शहीद दिवस है। आज के ही दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी ने हंसते हंसते फांसी का फंदा चूम कर अपने प्राणों की आहुति मां भारती को स्वतंत्र करने के लिए दी थी। मैं तीनों महान आत्माओं को श्रद्धांजलि देता हूं।

श्री शाह ने कहा कि बंगाल की भूमि ने पूरे देश को स्वतंत्रता आंदोलन में नेतृत्व दिया था। जाने कितने शहीद लोगों ने यहां पर जान न्यौछावर की थी. सुभाष बाबू ने उस जमाने में हजारों किलोमीटर यात्रा कर अंग्रेजों को दिन में तारे दिखाया था। वहीं बंगभूमि आज तोलाबाजी, घुसपैठ और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है।

सुंदरबन क्षेत्र के विकास के लिए लिए भारतीय जनता पार्टी के विजन को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गोसाबा विधान सभा नौ द्वीपों का समूह है। कोलकाता से यह बहुत ही नजदीक से लेकिन विकास से उतना ही अछूता है। यहाँ आज तक ठीक से शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। यहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर दो वर्ष में ही नल से शुद्ध पीने का पानी हर घर में पहुंचाने का प्रबंध किया जाएगा। हमारी सरकार आने पर यहाँ तीन ब्रिज बनाए जायेंगे ताकि लोगों को आने-जाने में आसानी हो। हम गुरुदेव रूरल एडवांसमेंट मिशन के तहत पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल के गाँवों के विकास के लिए दो लाख करोड़ रुपये दिए जायेंगे। पोंड क्षत्रिय दलित समाज के विकास के लिए एक डेवलपमेंट बोर्ड की स्थापना की जायेगी। 10 वर्षों से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है लेकिन दीदी ने आज तक सुंदरवन के साथ घोर अन्याय किया है। बंगाल में हमारी सरकार आने पर सुंदरवन डेवलप बोर्ड की स्थापना की जायेगी और इसे पश्चिम बंगाल का सबसे विकसित क्षेत्र बनाया जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये भेजते हैं लेकिन भतीजा एंड कंपनी इसे डकार जाती है। जिसने भी बंगाल के विकास के लिए और यहाँ के गरीबों के उत्थान के लिए भेजे गए पैसे में घोटाला किया है, हमारी सरकार आने पर एसआईटी गठित कर उन सभी को क़ानून के दायरे में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। हम अम्फान, बुलबुल और आईला सारे घाटलों की जांच एक एसआईटी बना कर करेंगे। हम चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए 6500 करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आयेंगे। सुंदरवन में एक एम्स की स्थापना की जायेगी। दीदी मछुआरे भाइयों के लिए योजना नहीं पहुँचने देती। भाजपा सरकार आने पर मछुआरों के लिए केंद्र सरकार की 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं को सीधे लागू किया जाएगा। बंगाल में हर मछुआरे को 6,000 रुपये सालाना दिए जायेंगे। 2,000 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा फिशिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का निर्माण किया जाएगा। सीमांत एवं भूमिहीन किसानों और मत्स्य पालकों को तीन लाख रुपये का बीमा दिया जायेगा। हम टाइगर कंजरवेशन सेल भी बनायेंगे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वादा है। हम अगली बार वोट मांगने आयेंगे तो हम अपना वादा पूरा कर के आयेंगे। देश में जहां-जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, हमने विकास करके दिखाया है और अपने संकल्प पत्रों को जमीन पर उतार कर दिखाया है। दीदी ने गत विधान सभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में 282 वादे किये थे लेकिन उसमें से 82 वादे भी पूरे नहीं हुए। दीदी, आप अपने वादों का हिसाब बंगाल की जनता को दीजिये।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने सुंदरबन में कई योजनाओं को लागू करने की बात की थी जो पूरा नहीं हुआ। दीदी ने मल्टीपल फिशरीज इंटीग्रेटेड जोन बनाने की बात की थी लेकिन यह आज तक नहीं बना। 2015, 2017 और 2019 में दीदी ने सुंदरवन को जिला बनाने का वादा किया था लेकिन आज तक सुंदरवन जिला नहीं बना। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर एक साल में ही सुंदरवन को जिला बना दिया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर 2,500 करोड़ रुपये के खर्च से गंगासागर मेले को अंतर्राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया जायेगा। एक ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाए हैं जबकि ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए इतने ही स्कैम बनाए हैं। गरीबों का पैसा कट मनी वाले ले जाते हैं, इसे बंद करने का काम बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी पश्चिम बंगाल में घुसपैठ नहीं रोक सकती, यह काम केवल और केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है। हम सीएए लागू कर इसके तहत आने वाले सभी शरणार्थियों को नागरिकता देंगे। हमने पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर नोबल प्राइस की तर्ज पर टैगोर प्राइज और ऑस्कर अवार्ड की तर्ज पर सत्यजीत रे प्राइज बना कर पश्चिम बंगाल की महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है। कोलकाता को देश का सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए हम 11,000 करोड़ रुपये की योजनायें शुरू करेंगे। ममता दीदी ने महिला शक्ति को आरक्षण नहीं दिया, हमारी सरकार बनने पर हम पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। साथ ही, बालिकाओं को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। हमारी सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में हम आयुष्मान भारत योजना को पश्चिम बंगाल में लागू करेंगे। सभी महिलाओं को बंगाल में फ्री ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जायेगी। विधवा पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ा कर 3000 रुपये किया जाएगा। हम किसान सम्मान निधि भी हमारी सरकार बनते ही लागू करेंगे।   

श्री शाह ने कहा कि ममता दीदी की नजर अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने पर है जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नजर बंगाल के विकास और यहाँ के नागरिकों के उत्थान पर है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आपको मतदान करने से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस बार कोई गुंडा आपको वोट डालने से रोक नहीं सकता। कोई भी अपराधी किसी माँ-बहन या भाई को हाथ भी लगा नहीं पायेगा।