यूपी की जनता ने छः चरणों में विपक्ष को नकारते हुए भाजपा को अपना पूरा समर्थन किया है: नरेन्द्र मोदी

| Published on:

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी (ग्रामीण) में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार को एक बार पुनः ऐतिहासिक बहुमत देते हुए सेवा का अवसर प्रदान करने का आह्वान किया।

  • उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव प्रचार में मेरी यह आखिरी सभा है। उत्तर प्रदेश ने अभी तक ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा जब कोई सरकार विकास, गरीब कल्याण कार्य और सुदृढ़ कानून व्यवस्था देने के दम पर जनता का आशीर्वाद मांग रही हो। बांदा से लेकर बहराइच तक पूरा यूपी बिना बंटे हुए एकजुट होकर कह रहा है आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। यूपी की जनता ने छः चरणों में विपक्ष को नकारते हुए भाजपा को अपना पूरा समर्थन किया है। सातवें चरण में भी पूर्वांचल की जनता इसी तरह भाजपा को आशीर्वाद देगी। 
  • उत्तर प्रदेश के लोग गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाली घोर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं। जो लोग केवल अपना और अपने परिवार का विकास करें, उसे खारिज करने का निर्णय यूपी की जनता ने ले लिया है। 
  • ये घोर परिवारवादी लोग जो कहते हैं, वह करते नहीं और जो नहीं कहते, वह करवाते हैं। परिवारवाद के लोगों के घोषणा पत्र में दंगा तो नहीं था, पर उन्होंने पांच साल तक दंगे ही दंगे करवाए। परिवारवाद के लोगों के घोषणा पत्र में तो भाई-भतीजावाद नहीं था लेकिन उनकी सरकार में और उनकी सरकार के दौरान दफ्तरों और थानों में पांच साल तक भाई-भतीजावाद ही चलता रहा।
  • हमारे गांवों की एक शक्ति ये भी है कि जब संकट आता है तब हर कोई गिले-शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाता है लेकिन देश के सामने कोई चुनौती आती है तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी राजनीतिक हित ढूंढ़ते रहते हैं। ये हमने कोरोना के दौरान भी देखा और आज यूक्रेन संकट के दौरान भी हम यही अनुभव कर रहे हैं। अंधविरोध, निरंतर विरोध, घोर निराशा, नकारात्मकता – यही इनकी राजनीतिक विचारधारा बन चुकी है।
  • 21वीं सदी का ये तीसरा दशक पूरी दुनिया के लिए नई चुनौतियां, अभूतपूर्व संकट लेकर आया है लेकिन भारत ने तय किया है कि इस अभूतपूर्व संकट और चुनौतियों को हम अवसर में बदलेंगे। ये संकल्प सिर्फ मेरा नहीं है, ये हिंदुस्तान के 130 करोड़ नागरिकों का है, आप सभी का है।
  • आज एक तरफ डबल इंजन का डबल बेनिफिट है जिसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है तो दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी हो ही नहीं सकती हैं।
  • काशी की पुरातनता को बनाए रखते हुए आधुनिक स्वरूप देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। काशी में किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में लगभग 450 सौ करोड़ रुपये पहुंचाए गए। काशी को बिजली के तारों के जंजाल से मुक्ति मिली है, सड़कें चौड़ी हुई है, नए सड़क बने हैं, फ्लाईओवर बने हैं और कार्गो सेंटर, गोबर गैस प्लांट, दूध प्लांट, चावल अनुसंधान के लिए रिसर्च सेंटर बने हैं। प्राकृतिक खेती पर भी काम हुआ है।
  • पहले कैंसर का इलाज मुंबई और दिल्ली में होता था अब काशी में हो रहा है। यही तो विकास है। इससे पूर्वांचल के लोगों में विश्वास बढ़ा है। दस मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद और भी विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया जायेगा।
  • आज पंचायत के चुनाव में लोग वोट देते हैं, तब भी लोग विकास के नाम पर वोट देते हैं। यह तो फिर विधानसभा का चुनाव है। हमने देश की आजादी का जन्मदिन मनाया जिसे आजादी का अमृत महोत्सव का नाम दिया गया लेकिन विपक्ष के लोगों ने कभी इसका नाम नहीं लिया।
  • भारत दो साल से 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारजनों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस काम को देखकर पूरी दुनिया हैरान है। मुझे खुशी है कि गरीब खुश हैं, मेरी गरीब मां मुझे आशीर्वाद दे रही है। हमने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया, 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए। इससे गांव के गरीब, दलित, पिछड़े परिवार की बहनों को सबसे अधिक हुआ। गरीबों को टीके के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ा। फिर भी परिवारवाद के लोगों के मुंह से कभी एक सही शब्द नहीं निकला।
  • हमारे ये जो विरोधी लोग हैं, उनसे कभी आपने एक बार भी सुना कि अपने देश में बनी हुई चीजें खरीदो, अपने देश में बनी हुई चीजों का उपयोग करो, देश में बनी चीजों को बढ़ावा दो? इनके मुंह पर ताला लग गया है।
  • घोर परिवारवादी वोकल फॉर लोकल से भी चिढ़ते हैं। पूरी दुनिया में आज योग की, आयुर्वेद की धूम मची है, लेकिन ये घोर परिवारवादी योग का नाम लेने से भी बचते हैं। कांग्रेस तो इससे भी आगे है, जो खादी एक जमाने में कांग्रेस की पहचान होती थी, वो उस खादी को भूल गए।
  • हमारी सरकार में लोकल फॉर वोकल के तहत लंगड़ा आम, खादी, बनारसी साड़ी और बनारसी खिलौने का प्रचार हो रहा है। इससे गरीबों की आय बढ़ रही है लेकिन हमारे विरोधी कभी इसका नाम नहीं लेते।
  • मैं कल काशी में जनता-जनार्दन के दर्शन के लिए निकला था। मैंने कल जो दृश्य बनारस में देखा, बच्चे-बूढ़े-गरीब-अमीर, हर कोई जिस प्रकार से आशीर्वाद दे रहा है, जिंदगी में इससे बड़ी कमाई क्या हो सकती है? इससे बड़ी पूंजी क्या हो सकती है? आज हिंदुस्तान के हर कोने में, इस चुनाव में भी मैं जहां-जहां गया हूं, वहां-वहां माताओं-बहनों ने जो आशीर्वाद दिया है वो एक प्रकार से माताएं-बहनें मेरा रक्षा कवच बनी हुई हैं।
  • माताओं-बहनों की अस्मिता की सुरक्षा हमारा जीवन है। हमारी बहन बेटियों की रक्षा-सुरक्षा पहले भी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी। कल जब मैं अपने जनता का दर्शन करने काशी की सड़क पर निकला तो उसमें भी माताओं-बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
  • आप लोग डबल इंजन की सरकार बनाएं। फिर 10 मार्च के बाद हर गरीब को पक्के घर देने का अभियान और तेज होगा। 10 मार्च के बाद गरीब को गैस कनेक्शन देने का काम और तेज होगा। 10 मार्च के बाद रोजगार देने का काम और तेज होगा। 10 मार्च के बाद अपराधियों की नकेल कसने का काम तेज होगा।
  • आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है। इसका मतलब यह नहीं कि हमें घर बैठ जाना है। आप लोगों को घर-घर जाना है। कहना है कि मोदी जी आए थे, आपको प्रणाम बोले हैं। तब वे हमें दिल से आशीर्वाद देंगे। अंतिम चुनावी सभा में पुलिस के साथियों और चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान के लिए भी मैं धन्यवाद देता हूँ। दस मार्च को भाजपा की जीत के नतीजे आने के बाद यूपी, रंगों की होली मनाएगी।