सपा, बसपा और कांग्रेस ने यूपी को टेरर का हॉटस्पॉट बना कर रख दिया था: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रानीगंज (प्रतापगढ़), कोरांव (प्रयागराज) और प्रयागराज पश्चिमी में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास और सुशासन की अहर्निश यात्रा को अपना आशीर्वाद देते हुए 300 से अधिक सीटों पर भाजपा को जीत दिलाते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महान जनता ने 2014, 2017 और 2019 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारी बहुमत से विजयी बनाया है। इस बार जनता के आशीर्वाद से यूपी में भाजपा की जीत का चौका लगेगा। उत्तर प्रदेश में पहले तीन चरणों के चुनाव मतदान ने साफ कर दिया है कि भाजपा की भव्य विजय और सपा-बसपा का सूपड़ा साफ़ होना तय है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वर्षों तक देश पर शासन किया लेकिन उसने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी और बाबू जगजीवन राम का अपमान करने के अलावे कोई काम नहीं किया। कांग्रेस की सरकार जब तक केंद्र में रही, बाबा साहब को भारत रत्न नहीं मिला। जब केंद्र से कांग्रेस सरकार की विदाई हुई, तब भाजपा के सहयोग से चलने वाली सरकार के समय बाबा साहब को भारत रत्न से अलंकृत किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहब के सम्मान में 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस और 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। आज भी, जब संविधान दिवस मनाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के सम्मान में आयोजित होने वाले संविधान दिवस के कार्यक्रम का बहिष्कार करती है। कांग्रेस आज भी नहीं चाहती है कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को संविधान के माध्यम से जो अधिकार मिले हैं, उसका सम्मान दिवस मनाया जाए।

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से जुड़े हुए पंच तीर्थ के विकास का अद्भुत कार्य किया है। बाबा साहब के जीवन से जुड़े इन पांच जगहों के जीर्णोद्धार का ख़याल पंडित नेहरू से लेकर सोनिया गाँधी तक, किसी को नहीं आया। इसमें मध्यप्रदेश का महू जहाँ बाबा साहेब के जन्म हुआ, उनके जन्म स्थली के रूप में विकसित की जा रही है। दूसरी दीक्षा भूमि नागपुर, तीसरी मुम्बई का इंदुमिल, चौथा लंदन का वह घर जहाँ रह कर बाबा साहेब ने वकालत की शिक्षा ली थे, उसे भारत सरकार खरीद कर विकसित कर रही है। पांचवां तीर्थ, दिल्ली में वो घर जहाँ बाबा साहेब ने अंतिम सांस ली, उस स्थान को भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार संविधान निर्माता के स्मृति के रूप में महापरिनिर्वाण स्थल विकसित कर रही है ।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद सबसे बड़ी ऐतिहासिक घटना वह थी, जब अर्धकुंभ के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सफाई कर्मियों का पैर धोकर उनका सम्मान किया था। न भूतो न भविष्यति। यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने दलितों सफाई कर्मियों के पैर धोकर सफाई के महत्व से पूरी दुनिया को अवगत कराया। सफाई कर्मियों के पैर धोकर हमारे प्रधानमंत्री जी ने श्रम शक्ति को सम्मान दिया।

श्री शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के 15 सालों की सरकार में उत्तर प्रदेश में घोटालों के गड्ढे रहे, परिवारवाद का स्पीड ब्रेकर रहा, माफियाओं की टोल वसूली रही और गरीबों तथा माताओं-बहनों की नो इंट्री रही। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हुआ और यूपी में विकास के एक नए सूरज की सुबह हुई है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने यूपी की पवित्र धरती को टेरर का हॉटस्पॉट, दंगों का सेंटर और माफियाओं का कॉरिडोर बना कर रख दिया था। जहां माफिया कॉरिडोर था, आज वहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। दंगों के सेंटर की जगह शांति और समृद्धि के सेंटर के रूप में यूपी प्रतिष्ठित हो रहा है। एक ज़माना था जब यूपी में कट्टे और छर्रे बनते थे, आज यूपी में गोले और मिसाइल बन रहे हैं।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में आम जन के जीवन में बदलाव लाने की कवायद पर विस्तार से चर्चा करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने आम जीवन को आसान बनाने तथा ग़रीबों का जीवन स्तर उठाने के लिए अनेक कार्य किये हैं जिनके परिणाम अब धरातल पर दिखने शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूपी में लगभग 42 लाख आवास बने। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लक्ष्य रखा है कि 2024 से पहले एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसका अपना घर न हो। सौभाग्य योजना के तहत अकेले यूपी में लगभग 1.42 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाई गई। उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 2.61 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत यूपी में लगभग ढाई करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ। हर घर में नल से जल पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 किस्तों में यूपी में किसानों को अब तक लगभग 37,600 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में लगभग 15 करोड़ लोगों को विगत दो वर्षों से मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

श्री शाह ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में तय किया है कि उत्तर प्रदेश में एक बार पुनः योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर हर होली और दिवाली पर गरीब माताओं-बहनों को एक-एक मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जायेंगे। हमारी सरकार बारहवीं पास राज्य की सभी बेटियों को मुफ्त स्कूटी देगी। साथ ही, इंटर में नामांकन लेने  वाले सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार के पुनः बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। हमने लक्ष्य रखा है कि 2024 से पहले एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा कि जिसका अपना घर नहीं होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत यूपी के लगभग ढाई करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में हर वर्ष छः हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। अब तक यूपी के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 37,000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के समय में शौचालय नहीं बनाए गए। महिलाओं के सम्‍मान की बात सोची भी नहीं गई। पहले बिजली आती ही नहीं थी, अब बिजली के साथ-साथ गरीबों के घर में बिजली का कनेक्‍शन फ्री दिया जा रहा है।

श्री शाह ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने कुंभ हो या अर्ध कुंभ, हर आयोजन में घपला-घोटाले का काम किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिव्य एवं भव्य कुंभ का आयोजन किया जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ़ हुई। हमारी संस्कृति को जानने के लिए कुंभ में 71 से अधिक देशों के राजदूत संगम किनारे आये थे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं और अपराधियों का सफाया कर दिया है। आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जैसे लोग जेल की हवा खा रहे हैं। यदि गलती से अखिलेश यादव की सरकार आ गई तो ये सब जेल के बाहर होंगे और एक बार फिर यूपी में माफिया और अपराधियों का आतंक होगा। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद पिछली सरकार की तुलना में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31%, अपहरण में 29% और बलात्कार के मामलों में लगभग 50% की कमी आई है। सपा-बसपा की सरकार में माफियाओं ने सरकार की लगभग 2,000 करोड़ रुपये की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। हमारी सरकार आने पर इन सरकारी संपत्तियों को माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। अब उस जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। सपा-बसपा की सरकार में यूपी में माफियाओं का राज होता था और जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति होती थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में अब न माफिया है और न ही जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति। अब है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। 

श्री शाह ने प्रतापगढ़ में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ने वाला है। करोड़ों रुपये की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है। केंद्रीय विद्यालय बन गया है। इस क्षेत्र में एक राजकीय डिग्री कॉलेज भी बनाया गया है। एक और राजकीय महिला कॉलेज बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रतापगढ़ में डा. सोनेलाल मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है। माँ वाराही धामपुर के सौंदर्यीकरण का कार्य करोड़ों की रुपये की लागत से शुरू हो चुका है। संसारपुर में औद्योगिक क्षेत्र के विकास का काम चल रहा है। खेलो इंडिया योजना के तहत इस क्षेत्र में एक स्टेडियम और एक मिनी स्टेडियम भी बन रहा है। इस जनपद में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं। 813 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यहाँ एक्टिव हैं। पृथ्वीगंज बाजार को नगर पंचायत का स्टेटस दिया गया है। अखिलेश यादव कभी यहाँ आयें तो आप जरूर सवाल करें कि आपने दस साल में यूपी के लिए और इस क्षेत्र के लिए क्या किया?

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा केवल और केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है। ये आदरणीय प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया। ये आदरणीय प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। ये माननीय प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने ट्रिपल तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई। ये आदरणीय प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया।

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी 80 के 80 जनपदों को वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट की योजना से जोड़ कर यूपी के उत्पादों को नया बाजार दिया है। इससे स्थानीय उत्पादों को काफी बढ़ावा मिला है। मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 595 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे बन रहा है। प्रयागराज में लाॅ यूनिवर्सिटी बन रहा है। रज्जू भैया के नाम से विश्वविद्यालय परिसर बनाने का काम किया गया है। बढ़ते हुए साइबर क्राइम के खतरे से निबटने के लिए और इस पर कंट्रोल के लिए प्रयागराज में एक सेंटर बनाया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैम्बर बनाया गया है। लगभग 54 करोड़ रुपये की लागत से प्रयागराज में सिविल कोर्ट बनाया गया है। एयरपोर्ट पर 150 करोड़ रुपये की लागत से नया टर्मिनल भवन बनाया जा रहा है। लगभग 3300 करोड़ रुपये की लागत से 160 किमी लंबा राम वन गमन मार्ग बनाया जा रहा है और इसे रामायण सर्किट से जोड़ा गया है। प्रभु श्रीराम जिस मार्ग से वन को गए, उस पूरे इलाके का विकास इसके माध्यम से हुआ है। चित्रकूट से मोहनगंज से होते हुए अव्तारपुर और चित्रकूट से अमरकंटक तक विकास किया गया है। यह एसआरएन अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज की भी शुरुआत की गई है।