सपा-बसपा की सरकारों ने यूपी की जनता की आकांक्षाओं का गला घोंट कर रख दिया था: अमित शाह

| Published on:

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मोहम्मदाबाद गोहना (मऊ) और लालगंज (आजमगढ़) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और क्षेत्र की जनता से यूपी के विकास को और तेज गति देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि यूपी में अब तक हुए पांच चरणों के मतदान से ही अखिलेश यादव के चेहरे पर हवाइयां उड़नी शुरू हो चुकी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार अब यूपी में 300 पार की लड़ाई लड़ रही है। उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत और सपा, बसपा और कांग्रेस की करारी हार तय कर दी है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें माफियाओं को संरक्षण देने वाली सपा सरकार नहीं बल्कि माफियाओं का सफाया करने वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार चाहिए। यूपी की जनता ने ठान लिया है कि उन्हें धारा 370 को हटाने का विरोध करने वाली सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार नहीं, बल्कि धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने वाली श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व में चलने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार चाहिए। अखिलेश यादव के चश्में में दो ग्लास लगे हुए हैं, इसमें से एक ग्लास से केवल एक जाति और एक परिवार दिखाई देता है जबकि दूसरी ग्लास से एक ही धर्म दिखाई देता है। इस चश्में से अखिलेश यादव को यूपी की जनता दिखाई नहीं देती है और न ही वे देखना चाहते हैं। ऐसे में अखिलेश यादव यूपी का विकास भला क्या करेंगे? जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और गुंडाराज की राजनीति ख़त्म कर उत्तर प्रदेश और देश को मजबूत करना है तो एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी होगी।

श्री शाह ने कहा कि इसी मऊ की भूमि पर कृष्णानंद राय जी की निर्मम हत्या कर दी गयी थी और खूनी हत्यारे एके-47 लेकर खुलेआम घूमा करते थे। 2017 के चुनाव प्रचार के समय मैंने यूपी की जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार बनने पर हम उत्तर प्रदेश को माफियाओं और अपराधियों से मुक्त करेंगे। आज पांच वर्षों के बाद मैं यह गर्व से कह सकता हूँ कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी को माफियाओं, अपराधियों, दंगों और कर्फ्यू से मुक्त बनाया है। आज आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे लोग जेल में हैं जिनके आतंक से अखिलेश यादव की सरकार में यूपी की धरती कांपती थी। योगी सरकार ने माफियाओं का चुन-चुन कर सफाया किया है। यदि यूपी की जनता ने जाति-पाति की राजनीति में फंस कर गलती से भी साइकिल की सरकार बनाई तो यूपी की सड़कों पर फिर से अपराधियों का तांडव होगा। आजमगढ़ से अन्य प्रदेशों में जाकर आतंकी बम धमाका करते थे और सपा की सरकार आतंकियों का संरक्षण करती रहती थी। अब तो यहाँ की बेटी भी खुल कर बोलती है कि हम अपराधियों और आतंकियों से नहीं डरते है क्योंकि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार के सुशासन का ही परिणाम है कि पिछले पांच वर्षों में यूपी में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31%, अपहरण में 29% और बलात्कार के मामलों में लगभग 52% की कमी आई है। अखिलेश यादव की सरकार में यूपी में जगह-जगह महीनों तक कर्फ्यू लगा रहता था, दंगे होते रहते थे लेकिन भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि विकास किसे कहते हैं, इसका अनुभव उत्तर प्रदेश की जनता को वर्षों बाद अनुभव हुआ है। सपा-बसपा की सरकारों ने यूपी की जनता की आकांक्षाओं का गला घोंट कर रख दिया था। लोग पलायन को मजबूर हो रहे थे। विकास नाम की कोई चीज नहीं थी। सपा-बसपा की सरकारें केवल अपने एक परिवार की तिजोरियां भरने का काम कर रही थीं जबकि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सूत्र को अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है। सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में पिछड़े समाज के लिए कुछ भी नहीं किया गया। उनकी नीति तो गरीब को गरीब ही बनाए रखने में थी। हमारी सरकार ने गरीबों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश भर में लगभग 60 करोड़ लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाया गया तो वहीं यूपी में भी योगी आदित्यनाथ सरकार के सहयोग से लगभग 15 करोड़ लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव हुआ। पिछले पांच वर्षों में यूपी में लगभग 1.67 करोड़ घरों में शौचालय, गरीबों के लिए 42 लाख आवास, लगभग 1.67 करोड़ घरों में गैस कनेक्शन और डेढ़ करोड़ से अधिक घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत यूपी के लगभग 2.54 करोड़ किसानों के बैंक एकाउंट में अब तक लगभग 37,000 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। हर गरीब को हमारी सरकार ने आयुष्मान भारत कार्ड दिया है, किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया है और हर व्यक्ति को उनकी जमीन का स्वामित्व कार्ड दिया है। अखिलेश यादव को यूपी का ये विकास दिखाई नहीं पड़ता क्योंकि उनको काले चश्में से सब कुछ काला ही दिखाई देता है।

श्री शाह ने कहा कि पहले गंभीर महामारी के फैलते ही हजारों-लाखों लोग भूख से मर जाते थे लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल खंड में एक ही लक्ष्य निर्धारित किया कि किसी भी गरीब को भूखा न सोना पड़े। इसके लिए वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ और यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ जी इसके साथ-साथ तेल, दलहन और नमक भी जोड़ दिया। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में गरीबों को तीन महीने तक एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिए गए। माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश में ही दो-दो कोविड वैस्कीन विकसित हुए और दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ। लेकिन, देश ने देखा कि अखिलेश यादव ने किस तरह यूपी की जनता को गुमराह कर वैक्सीन और वैक्सीनेशन के खिलाफ साजिश रची। वो तो अच्छी बात है कि यूपी की जनता अखिलेश यादव को सुनती ही नहीं है लेकिन यदि अखिलेश यादव की बातों में आकर यूपी की जनता ने टीका नहीं लगाया होता तो तीसरी लहर से क्या यूपी सुरक्षित रह पाती?

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव पूर्वांचल की लगातार अनदेखी करते रहते थे जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्वांचल को शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर का हब बनाया है। आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है, बलिया में जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बनाई गई है और गोरखपुर में बाबा गोरक्षनाथ के नाम पर महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी बनाई गई है। पूर्वांचल में पिछले पांच वर्षों में 12 मेडिकल कॉलेज बनाए गए। गोरखपुर में एम्स स्थापित किया गया और जापानी बुखार के खिलाफ हर अस्पताल में एक डेडिकेटेड चाइल्ड केयर यूनिट बनाया गया।

श्री शाह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 5 एक्सप्रेस-वे और 10 शहरों में मेट्रो रेल का निर्माण शुरू कराया गया। एक समय यूपी में जहां कट्टे और छर्रे बना करते थे, वहां आज देश की सुरक्षा के लिए तोप और गोले बन रहे हैं। पहले महाशिवरात्रि, दिवाली और होली जैसे पावन त्यौहारों में बिजली गुल हो जाया करती थी, आज गाँवों में भी 22 से 24 घंटे तक बिजली मिल रही है। पिछले पांच वर्षों में 77 नए कॉलेज, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज और 771 कस्तूरबा विद्यालय खोले गए। लगभग 1.40 लाख विद्यालयों को नए सिरे से बनाया गया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यूपी में पुनः योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर माताओं-बहनों को हर होली और दिवाली में एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा। हमारी सरकार हर बारहवीं पास छात्रा को मुफ्त स्कूटी देगी और इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप या टैबलेट प्रदान करेगी। हमारी सरकार आने पर किसानों को सिंचाई हेतु कोई भी बिजली बिल नहीं देना होगा। 

श्री शाह ने कहा कि सपा और बसपा के समर्थन से केंद्र में चलने वाली कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के 10 वर्षों में देश की सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रख दिया था। आये दिन सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हमले होते रहते थे और हमारे जवानों के शवों के साथ भी अमानवीय दुर्व्यवहार होता था। आतंकी घटनाएं तो आम थी लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में आतंकियों को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिये करारा जवाब दिया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का कार्य किया है। ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को खत्म किया, ट्रिपल तलाक की प्रथाम खत्म की और पिछड़े समाज को संवैधानिक अधिकार दिए। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का शिलान्यास और काशी में बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण तक देश की पावन संस्कृति को सहेजने का अतुलनीय कार्य भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बखूबी किया।