कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में भाजपा को विजयी मनाने का निश्चय कर लिया है: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को बेंगलुरु के पैलेस मैदान में पार्टी के बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए-2 सम्मेलन को संबोधित किया और उनसे कर्नाटक में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार एवं राज्य की डबल इंजन वाली सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कुमार कटील, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सी टी रवि सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, राज्य सरकार में मंत्रीगण भी उपस्थित थे।

श्री शाह ने समस्त कर्नाटक की जनता को नमन करते हुए भाजपा के सभी बूथ अध्यक्षों को पार्टी का मालिक बताया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेंगलुरु के ‘संस्थापक’ केम्पेगौड़ा जी की याद में हवाई अड्डे के एक टर्मिनल का उद्घाटन किया एवं उनकी लगभग 108 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया। हमारी योजना केम्पेगौड़ा जी की प्रतिमा को बेंगलुरु एयरपोर्ट के मुख्य आकर्षण का केंद्र बनाना है। यह हमारे सरकार के संकल्प को दर्शाता है। आज जब हम सभी कार्यकर्ता 20 से ज्यादा सीट जीत कर पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लेकर यहाँ एकत्रित हुए हैं, तब केम्पेगौड़ा जी की यह मूर्ति हमारे संकल्प की प्रेरणा का स्थान बनेगी, हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखायेगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2018 में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनाया लेकिन थोड़ी सी चूक रह गई। कांग्रेस और जेडीएस चुनाव के समय तो आमने-सामने रहती है लेकिन भाजपा के सामने आते ही ये दोनों एक-दूसरे की गोद में बैठ जाती है। कांग्रेस-जेडीएस की सरकार अपनी ही भ्रष्टाचार के बोझ से गिर गई। उनके जाने के बाद येदियुरप्पा जी के नेतृत्व में कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनी और अब बोम्मई जी सरकार चला रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि देश भर के पार्टी कार्यकर्ता यह चाहते हैं कि दक्षिण में भाजपा को मजबूत करना चाहिए। दक्षिण भारत के लिए कर्नाटक भाजपा का प्रवेश द्वार है। कल मांडया में मैंने इतनी बड़ी रैली देखी जो अब तक दक्षिण भारत में कहीं नहीं देखी। जब भी चुनाव आता है कांग्रेस वाले नई-नई चीजें लेकर आ जाते हैं। कांग्रेस के लिए सत्ता भ्रष्टाचार करने का एक साधन है। हमारे लिए सत्ता राज्य के गरीब से गरीब व्यक्ति को खुशहाल बनाने एवं उन्हें सशक्त करने का एक माध्यम है। 2022 में सात राज्यों में चुनाव हुए जिसमें से पांच राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है जबकि छः राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, मणिपुर में भाजपा ने सरकार बनायी है। गुजरात में मोदी जी की लोकप्रियता का यह आलम है कि भाजपा को 182 में से 156 सीटें मिली। वहीं, कांग्रेस से विपक्ष का नेता होने का भी अधिकार चला गया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कर्नाटक में येदियुरप्पा एवं बसवराज जी ने सुशासन से सरकार चलायी है। हम उनकी सफलता की सिद्धियों के साथ चुनाव में जा रहे हैं। मैं यहां बैठे बेंगलूरु और कर्नाटक के कार्यकर्ताओं और राज्य की जनता से अपील करने आया हूं कि सरकार बनानी है तो आधी-अधूरी मत बनाना, बल्कि दो-तिहाई बहुमत वाली सरकार बनाना। कर्नाटक की जनता भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार बैठी है। हमें उनके पास जाना होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमारा नेतृत्व करेंगे लेकिन हमारे बीएलए ही बूथ पर हमारे नरेन्द्र मोदी हैं। पिछले साढ़े आठ साल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे कार्यकर्ताओं को शर्म से सिर झुकाना पड़े। इसलिए आप बेहिचक जनता के बीच जाएँ क्योंकि जनता आपके स्वागत के लिए तैयार बैठी है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इंदिरा गाँधी जी ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था लेकिन कांग्रेस गरीबी हटाने के बदले गरीबों को ही हटाने लगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने लगभग 80 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगभग 45 लाख से अधिक लोगों के जन-धन एकाउंट खोले, गरीबों के लिए लगभग पौने तीन करोड़ घर बनाए, हर घर में गैस, शौचालय, गैस कनेक्शन, पाने का पानी और बिजली पहुंचाया। 9 करोड़ घरों में गैस कनेक्शन पहुंचा, लगभग 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, लगभग 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, लगभग 9 करोड़ से अधिक घरों को टैप वाटर कनेक्शन से जोड़ा गया और लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिया गया। दरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से देश में ही दो-दो विश्वस्तरीय कोविड वैक्सीन का निर्माण हुआ और अब तक लगभग 220 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। इतना ही नहीं, आदरणीय प्रधानमंत्री जी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के मध्यम से पिछले ढाई साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को पांच-पांच किलो अनाज हर महीने मुफ्त दे रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि देवगौड़ा जी देश के प्रधानमंत्री भी रहे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी। कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने शासन किया। एक ओर आपके 60 साल का शासन और दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का साढ़े आठ वर्ष का लोक-कल्याणकारी शासन। हमेशा, मोदी जी का पलड़ा ही भारी रहेगा। आप लोग हिसाब लेकर कर्नाटक में कहीं भी आ जाएँ, हमारे युवा मोर्चा का एक साधारण कार्यकर्ता भी आपसे बहस करने को तैयार है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अर्जुन को जैसे मछली की आँख ही दिखाई देती थी, ठीक वैसे ही भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को सिर्फ और सिर्फ बूथ ही दिखाई देनी चाहिए। आप बूथ मजबूत कीजिये, हर एक मतदाताओं से संपर्क कीजिये और देश को मजबूत बनाने का काम श्री नरेन्द्र मोदी जी करते रहेंगे। आपका बूथ मजबूत होगा तो श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत होंगे। आपका बूथ मजबूत होगा तो भाजपा मजबूत होगी। भाजपा मजबूत होगी तो देश सुरक्षित होगा, समृद्ध होगा और सामर्थ्यवान बनेगा। आप लोग इसी भाव के साथ हरेक मतदाता से संपर्क करें।

श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक में दो ही खेमा है। इस बार सीधी लड़ाई है। जेडीएस और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं क्योंकि जेडीएस को वोट देने का मतलब है कांग्रेस को वोट देना तो सीधी लड़ाई ही हुई न। जेडीएस अफवाह फैला रही है कि हमारे साथ भाजपा रहेगी, हम भाजपा के साथ रहेंगे लेकिन मैं कर्नाटक की सभी जनता से कहने आया हूँ कि भाजपा कर्नाटक में किसी भी पार्टी के साथ नहीं जायेगी। कर्नाटक में भाजपा अकेले लड़ेगी और अकेले जनता के पूर्ण आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

विपक्ष पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में एक ओर भारतीय जनता पार्टी के रूप में राष्ट्रभक्तों का संगठन है तो वहीं दूसरी ओर टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्नाटक की महान जनता राष्ट्रभक्तों का समर्थन करेगी क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले इकठ्ठा हो गए हैं। भाजपा की सरकार ने हर गरीब के बैंक एकाउंट में उनके हक़ का पैसा बिना किसी बिचौलिए के ट्रांसफर किया है जबकि कांग्रेस-जेडीएस सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल होता था और पैसा सिंगापुर ट्रांसफर किया जाता था। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी PFI जैसे कट्टर आतंकी संगठन पर प्रतिबंध लगाते हैं, वहीं दूसरी ओर PFI के लगभग 1700 लोगों के ऊपर से केस हटाते हैं सिद्धारमैया और कुमारस्वामी जी। कर्नाटक की जनता इनके खेल को समझ गई है। उन्होंने कर्नाटक की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए इन लोगों को करारा सबक सिखाने का मन बना लिया है।

श्री शाह ने कहा कि एक ओर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण करा रहे हैं, बाबा काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ-बद्रीनाथ, सोमनाथ, उज्जैन महाकाल सहित आस्था के सभी दिव्य केन्द्रों का कायाकल्प करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टीपू सुलतान को हीरो बनाने वाले लोग हैं।क ओर डबल इंजन वाली सरकार है, डबल स्पीड से चलने वाली सरकार है, वहीं दूसरी ओर कर्नाटक को दिल्ली का एटीएम बनाने वाले लोग हैं। कर्नाटक की जनता ने तय कर लिया है कि वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के साथ खड़ी रहेगी। कुमारस्वामी जी हमेशा कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। आप कर्नाटक में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइये। हम जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार को ख़त्म कर कर्नाटक को विकसित राज्य बनायेंगे और यहाँ राष्ट्रवाद की अलख जगायेंगे। राज्य में 30-35 सीट लेकर ब्लैकमेल करने वाली पार्टियों को ज्यादा लंबा चलाने की जरूरत नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता तय कर लें कि कर्नाटक में भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी। आप सब राज्य स्तर, जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, पंचायत स्तर, बूथ स्तर और पन्ना स्तर पर कमिटी बनाकर जनता के बीच जाइए।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर्नाटक में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कराया। 40 स्टेशन और 42 किलोमीटर लंबे रूट पर हर दिन लाखों लोग आवागमन कर रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 75 किमी लंबे रूट के मेट्रो के दूसरे चरण का काम भी शुरू करा दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने लगभग 30,000 करोड़ रुपये दिए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री जी बता रहे थे कि आने वाले समय में गाड़ी से हवाई अड्डा जाने की जरूरत नहीं रहेगी बल्कि लोग मेट्रो से हवाई अड्डा भी पहुंच जाएंगे। इस कॉरिडोर के लिए अलग से 14,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। येदियुरप्पा जी और बसवराज जी ने कर्नाटक में लगभग 2.72 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का काम किया है। बीपी-आईआईटी में इज आफॅ डूइंग बिजनेस रैकिंग में 2022 में कर्नाटक पहले नंबर पर रहा है। देश का हर तीसरा यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप बेंगलूरु के युवा का है। एक अरब डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले 39 स्टार्ट-अप बेंगलूरु में हैं। दुनिया के दस बड़े स्टार्ट-अप वाले शहर में बेंगलूरु है। हमारी सरकार ने कर्नाटक में 3,000 किमी लंबा राजमार्ग बनाया है। बेन्लुरु-पुणे, बेंगलुरु-हैदराबाद राजमार्ग के लिए भारत सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये दिए हैं। मैसूर से चेन्नई और केएसआर मैसूर सिटी होकर पहली वंदे भारत ट्रेन को भी मोदी जी ने शुरू किया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट का टर्मिनस-2 भी बनाया गया है।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का विरोध किया था लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 05 अगस्त 2019 को धारा 370 को धाराशायी कर जम्मू-कश्मीर को सही मायनों में भारत का अभिन्न अंग बनाया। कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, ममता दीदी – सबने संसद में इसका विरोध किया। धमकियां भी दी कि धारा 370 को ख़त्म करने से जम्मू-कश्मीर में खून की नदियाँ बहेगी किंतु एक कंकड़ तक नहीं चला। हमारे प्रधानमंत्री जी ने तीन तलाक को हटा कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। मोदी जी सीएए लेकर आये। मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है, सेना को मजबूत किया है और आतंकवाद पर गहरी चोट की है। सिद्धारमैया और डी शिवकुमार की पार्टी न तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ सकती है, न देश को सुरक्षित रख सकती है और न ही कर्नाटक को PFI से बचा सकती है। ये कुछ नहीं कर सकते क्योंकि ये वोटबैंक से डरते हैं। हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, हम न तो वोट बैंक की राजनीति करते हैं और न ही इससे डरते हैं। देश को सुरक्षित केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा ही कर सकती है।