भाजपा की जीत यूपी की जनता ने तय कर दी है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर (देवरिया) और फेफना (बलिया) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और यूपी की महान जनता से एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों पर भाजपा को विजयश्री दिलाते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए सत्ता में बैठने नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करने आई है। पहले तीन चरणों के चुनाव मतदान से ही यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को तिलांजलि देते हुए विकासवाद की राह पर तेज गति से चलते रहने का मन बना लिया है। भाजपा की जीत यूपी की जनता ने तय कर दी है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महान जनता के सहयोगी से पिछले पांच वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन किया है। आज विकास के हर पैरामीटर पर उत्तर प्रदेश देश में टॉप थ्री में आता है। आज यूपी की प्रति व्यक्ति आय केवल पांच वर्षों में 2.3 गुना बढ़ी है।

यूपी में क़ानून-व्यवस्था में हुए परिवर्तनकारी बदलाव की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, मुक्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया दनदनाते घूमते रहते थे। भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार आने पर आज ये सारे माफिया जेल में गिल्ली-डंडा खेल रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव की आँखों पर तुष्टिकरण की राजनीति का चश्मा लगा हुआ था, इसलिए ये सारे माफिया लोगों का जीना दूभर कर रहे थे। यदि इन माफियाओं को जेल में ही रखना है तो यूपी में एक बार पुनः भारी बहुमत से योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी होगी।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में यूपी में सैकड़ों दंगे हुए और कई निर्दोष लोगों की जानें गईं लेकिन पिछले पांच वर्षों में यूपी में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ। यूपी की जनता आज भी मुजफ्फरनगर दंगों के दंश और कैराना से पलायन का दर्द नहीं भूली है। आज कैराना से पलायन कर के जाने वाले लोग पुनः अपने घरों में वापस आये हैं और सुख-शांति से रह रहे हैं क्योंकि योगी आदित्यनाथ सरकार ने पलायन कराने वालों को ही यूपी से पलायन को मजबूर कर दिया हैयूपी की जनता जानती है कि एक ओर जब मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित त्राहिमाम कर रहे थे, विस्थापित हो रहे थे तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव, दंगों के गुनाहगारों की मेहमाननवाजी कर रहे थे। आज अपराधी और माफिया या तो जेल में हैं या फिर यूपी की सीमा से बाहर। फर्क साफ़ है। नीयत स्पष्ट है। सोच ईमानदार है। काम दमदार है।

आतंकवादियों के ऊपर से अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुए केस वापस लेने को लेकर समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि 2007 में लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे जिसमें लगभग 15 लोगों की मौत हुई तथा 95 घायल हुए। इस मामले में आतंकी तारिक कासमी और खालिद मुजाहिद को पकड़ा गया। अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने आतंकवादियों के ऊपर से लगभग 15 मामले वापस ले लिए जिनमें ये आतंकी भी शामिल थे। अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते इन आतंकियों को बचाना चाहते थे लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव की बात नहीं सुनी। सुनवाई के बाद ये आतंकी दोषी सिद्ध करार दिए गए और इन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इसी तरह 31 दिसंबर 2007 और 01 जनवरी 2008 को रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ। इस में भी कई आतंकियों के साथ शाहाबुद्धीन नाम का एक आतंकी भी पकड़ा गया। बतौर मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव ने इस आतंकी पर से भी मामले को वापस ले लिया लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में भी अखिलेश यादव सरकार की बात नहीं मानी। इस मामले में 4 लोगों को फांसी हुई और तीन को उम्र कैद की सजा हुई।

अखिलेश यादव द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने को लेकर करारा प्रहार जारी रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 11 जुलाई 2021 को यूपी एटीएस ने अलकायदा के दो आतंकियों मसीरुद्दीन और मिन्हाज अहमद को आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया था। ये आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे और उसके निर्देशानुसार काम करते थे। इन आतंकियों का उद्देश्य 15 अगस्त के दिन बम ब्लास्ट करना था। तब अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि उन्हें यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है। ऐसे हैं अखिलेश यादव जो आतंकियों को बचने का कारनामा करते हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले ही अदालत ने अहमदाबाद बम ब्लास्ट मामले में 38 आतंकियों को मौत की सजा सुनाई है। इसमें से एक आतंकी का नाम है मोहम्मद सैफ। इसके पिता शादाब अहमद उर्फ़ मिस्टर समाजवादी उर्फ़ मिस्टर संजरपुर है। यह समाजवादी पार्टी का नेता है। आखिर ये क्या सिद्ध करता है? स्पष्ट है कि अखिलेश यादव तुष्टिकरण की राजनीति में अंधे होकर लगातार आतंकियों को बचाने का काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव खुलेआम यूपी पुलिस का अपमान करते हैं, उनके साथ बदतमीजी करते हैं और पुलिस के मनोबल को तोड़ते हैं। मुख्यमंत्री बनते हुए अखिलेश यादव ने संविधान की रक्षा करने की शपथ ली होगी लेकिन वे आतंकियों की रक्षा कर रहे हैं। मैं यूपी की जनता से अपील करता हूँ कि आतंकियों की रक्षा करने वाले ऐसे लोगों का मनोबल तोड़ें और एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार का गठन करें।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका वाड्रा कहती हैं कि आतंकवाद फिजूल का मुद्दा है। पंजाब के कांग्रेसी मुख्यमंत्री प्रियंका वाड्रा के सामने खुलेआम यूपी और बिहार की जनता का अपमान करते हैं और प्रियंका वाड्रा ताली बजाती हैं। ये आज भी कांग्रेस पार्टी की असल सोच है। ये लोग समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों में उत्तर प्रदेश में हमारी महान संस्कृति के साथ अन्याय होता था। उनके समय न अयोध्या में दीपोत्सव मनता था, न मथुरा में भव्य जन्माष्टमी मनती थी। बाबा विश्वनाथ धाम की क्या स्थिति थी, हम इस सबसे परिचित हैं। और तो और, सपा की सरकार ने तो निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी। कई कारसेवकों को सपा की सरकार ने मौत की नींद सुला दिया था। सैकड़ों कारसेवक घायल हो गए थे। कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर को अटकाने, लटकाने और भटकाने के न जाने कितने जतन किये थे। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कर-कमलों से अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया, बाबा काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया और माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण भी शुरू हुआ। आज जब कुंभ का आयोजन होता है तो वह दिव्य व भव्य कुंभ बन जाता है। आज अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है तो मथुरा में भव्य जन्माष्टमी मनाई जाती है। सपा-बसपा के कार्यकाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जाते थे, आज कोई रोक नहीं है। आज कांवड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से होता है। यह है बदलते उत्तर प्रदेश की पहचान।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान मिलेगा। यदि इस भुगतान में देरी होती है तो चीनी मिलों को इस पर ब्याज देना होगा। 12वीं पास करने वाली हर छात्रा को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। यूपी में फिर से हमारी सरकार बनने पर माता-बहनों को हर होली और दीवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा। यूपी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मेरठ, बहराइच, आजमगढ़, अलीगढ़, रामपुर आदि जगहों पर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर बनाए जायेंगे।

उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में विकास की हुई व्यापक प्रगति की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि केवल पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। सपा की सरकार में यूपी सातवें स्थान की अर्थव्यवस्था थी। अगले पांच वर्षों में हम यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे। विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में फोर लेन, सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। ये केवल एक्सप्रेस-वे नहीं बल्कि विकास की गंगा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में यूपी में लगभग 30 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज खुले, 10 नए विश्वविद्यालय बने, 77 नए कॉलेज खोले गए, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खुले, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज बने, 79 आईटीआई संस्थान बनाए गए, 250 इंटर कॉलेज स्थापित किये गए और 71 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय भी बनाए गए। यूपी में दो एम्स बना और जापानी बुखार की रोकथाम के लिए रिसर्च विंग भी बना। यूपी में पिछले पांच वर्षों में लगभग डेढ़ लाख विद्यालयों को नए सिरे से बनाया गया। डबल इंजन की सरकार यूपी के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार में पिछले पांच वर्षों में यूपी में पीएम आवास योजना के तहत 42 लाख आवास बने, लगभग 1.42 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाई गई, 1.61 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया और लगभग ढाई करोड़ शौचालय बनाए गए। आज करोड़ों लोग आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में एक ओर जहाँ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 किस्तों में किसानों को लगभग 37,600 करोड़ रुपये दिए गए, वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों के लगभग 36 हजार करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ किया। गन्ना किसानों के बकाये का भी पूरा भुगतान हमारी सरकार ने किया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में लगातार काम करते हुए गरीबों के दो वक्त की रोटी की चिंता की। देश भर में जहां 80 करोड़ लोगों को पिछले दो वर्षों से मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। सभी देशवासियों को मुफ्त कोविड टीके लगाए गए। कोविड वैक्सीनेशन में भी आज यूपी सबसे आगे है।

पूर्वांचल में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि देवरिया में मेडिकल कॉलेज बना है। बलिया जिले से होकर पूर्वांचल एकक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। बलिया अब साइड लाइन पर नहीं, मेन लाइन पर है। कुशीनगर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट बन रहा है। गोरखपुर में एम्स बना। बलिया में 400 किलोवाट का पावर हाउस बन रहा है। नदियों पर पुल बन रहे हैं। केवल फेफना के लिए लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से छः सड़कों को मनाने की मंजूरी दी जा चुकी है। सभी जनपदों को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। आज पूर्वांचल विकास के मामले में काफी आगे है।