आज हर जगह केसीआर सरकार के भ्रष्टाचार के कारनामों की चर्चा हो रही है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली से तेलंगाना के कंडी, संगारेड्डी, जनगमा, वारंगल, भुपालपल्ली, महबूबाबाद और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर एवं चित्तूर जिला भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया और कार्यालय को भाजपा का संस्कार केंद्र बताया। कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बंदी संजय कुमार, श्री जी किशन रेड्डी, राज्य सभा सांसद श्री के लक्ष्मण, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री एवं तेलंगाना के प्रभारी श्री तरुण चुघ, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मुरलीधर राव एवं श्री अरविंद मेनन उपस्थित थे जबकि आंध्र प्रदेश से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सोमवीर राजू, पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती डी पुरंदेश्वरी सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ये सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आनंद का विषय है कि एक साथ तेलंगाना के छह और आंध्र प्रदेश के दो जिला भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन आज हो रहा है। 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रीय कार्यालय के साथ-साथ पार्टी के अपने प्रदेश कार्यालय और जिला कार्यालयों के निर्माण का संकल्प रखा था। तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह जी ने इस कार्य को मिशन मोड में शुरू किया। राष्ट्रीय कार्यालय, प्रदेश कार्यालय और जिला कार्यालय मिला कर कुल 887 कार्यालयों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था 507 जिला कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, 108 का निर्माण कार्य जारी है और शेष कार्यालयों पर भी कार्य अग्रसर है। ये कार्यालय केवल भवन नहीं हैं, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों का विस्तार है, पार्टी की विचारधारा का विस्तार है, सेवा ही संगठन के सकल्प का विस्तार है। मैं आज के दिन अपने उन मनीषी कार्यकर्ताओं को भी नमन करता हूँ जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से पार्टी को सींचा है। एक पार्टी के लिए पांच ‘क’ का होना अत्यंत जरूरी है। ये हैं कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और कार्यालय। आज हमारे पास ये सब हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जनोपयोगी कार्यों में तेलंगाना की केसीआर सरकार बहुत सारी बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं। टीआरएस ने अपना नाम बदलकर बीआरएस तो कर लिया है लेकिन उनके काम में कोई परिवर्तन नहीं आया है। बीआरएस का मतलब है – ‘बी’ से भ्रष्टाचार, ‘आर’ से रिश्वत और ‘स’ से सरकार। मतलब, बीआरएस सरकार का मतलब है – भ्रष्टाचारी रिश्वत सरकार। यही तेलंगाना की केसीआर सरकार की इमेज है। जब आंध्र से तेलंगाना अलग हुआ था, तब यह स्टेट सरप्लस था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज यह लगभग 3.29 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है। बीआरएस बनाते वक्त बड़ी-बड़ी बातें की गई लेकिन नाम बदलने से कुछ नहीं होता, काम करना पड़ता है और नीयत बदलनी पड़ती है जो उनके पास नहीं है। घर की छत पर हांडी टांगी नहीं जाती और सपने आसमान छूने के देख रहे हैं! आज लिकर स्कैम में ईडी के. कविता से पूछताछ कर रही है। आज हर जगह केसीआर सरकार के भ्रष्टाचार के कारनामों की चर्चा हो रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है। केसीआर ने ‘टीआरएस’ का नाम बदल कर तो ‘बीआरएस’ कर दिया लेकिन तेलंगाना की जनता उनसे ‘वीआरएस’ लेने को कह रही है। तेलंगाना की केसीआर सरकार घोटालों की सरकार है। किस तरह कालेश्वरम लिफ्ट इरिगेशन परियोजना को तेलंगाना की केसीआर सरकार ने भ्रष्टाचार का एटीएम बना डाला है, इसे सब जानते हैं। जो सिंचाई परियोजना केवल 40 हजार करोड़ रुपये की थी जो बढ़ कर 1.40 लाख करोड़ रुपये की हो गई है।

श्री नड्डा ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भी जिस गति से जमीन पर विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने में आंध्र प्रदेश सरकार नाकामयाब रही है। हम आने वाले समय में आंध्र प्रदेश में भी एक मजबूत सरकार देने वाले हैं।

कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा तो पहले ही साफ़ कर दिया है। कांग्रेस हार पर हार के कारण हताशा में डूबी हुई है। कांग्रेस अपनी नीतियों एवं अपने अहंकार के कारण बौखलाहट में मानसिक दिवालियेपन की शिकार हो गई है। कांग्रेस के नेता शब्दों की गरिमा भूल गए हैं। वे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के लिए कहते हैं – मोदी, तेरी कब्र खुदेगी जबकि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और नार्थ-ईस्ट से लेकर केरल तक, जनता कह रही है – मोदी, तेरा कमल खिलेगा।

श्री नड्डा ने कहा कि राहुल गाँधी अहंकार में चूर हैं। वे पहले तो देश के पिछड़े समाज, अति-पिछड़े समाज का अपमान करते हैं, तिस पर कहते हैं माफ़ी नहीं मांगूंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदालत उनसे कहता है माफी मांग लीजिये लेकिन राहुल गाँधी कहते हैं माफी नहीं मांगूगा और कोर्ट जब सजा देता है तो कहते हैं – मेरे साथ अन्याय हो रहा है! मैंने पहले भी कहा है, अभी भी कहता हूँ राहुल गाँधी जी, आपका अहंकार बड़ा है और समझ छोटी। रस्सी जल गई पर आपका बल नहीं गया। कांग्रेस ने जो तरीका अपना है, राहुल गाँधी जिस तरह से वे देश के ओबीसी समाज का अपमान कर रहे हैं, देश इसके लिए उन्हें कभी भी माफ़ नहीं करेगा। आने वाले समय में देश की जनता लोकतांत्रिक माध्यम से कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाएगी।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एक वैचारिक पार्टी है जो अपनी विचारधारा के आधार पर चलती है। आज देश में किसी पार्टी के पास वैचारिक एकरूपता नहीं है। यह है तो केवल और केवल भाजपा में है। हमने कभी भी अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया। हम जनसंघ के समय से धारा 370 को ख़त्म करने का संकल्प लेकर चले थे। हम लड़ाई लड़ते रहे और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धारा 370 ख़त्म हुआ तथा जम्मू-कश्मीर सही मायने में भारत का अभिन्न अंग बना। इसी तरह वर्षों से चली आ रही श्रीरामजन्मभूमि मुद्दा का भी स्थायी समाधान हुआ और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी गई। बहुत जल्द ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम का भव्य मंदिर बन कर तैयार होगा। हम एकात्म मानववाद, अंत्योदय और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अपनी मूल विचारधारा पर अडिग रहे।

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा एक कैडर बेस्ड पार्टी है। यह शक्ति किसी और पार्टी के पास नहीं है। देश में 10.40 लाख बूथों में से 6.80 हजार बूथों पर हमारी बूथ समिति गठित है। दो दिन पहले ही केंद्रीय कार्यालय विस्तार के लोकार्पण अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भी कहा था कि भाजपा देश की एकमात्र पैन इंडिया पार्टी है। भाजपा एक व्यवस्था है, एक विचार है, एक संगठन है और एक आंदोलन है। हमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन पर चलना है और उनके बताये रास्ते का अक्षरशः पालन करना है। भाजपा देश की जनता की आशा, आकांक्षा और उनके सपनों के ड्राइविंग फ़ोर्स का माध्यम है जो हमारे कार्यकर्ताओं को कभी भी थकने नहीं देती, झुकने नहीं देती।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हम सौभाग्यशाली हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारतीय जनता पार्टी और देश का नेतृत्व कर रहे हैं। इसका असर ये है कि केवल 9 वर्षों में भारत दुनिया की पांचवीं आर्थिक महाशक्ति बन गया है जो 2014 में 10वें स्थान पर था। आज भारत आर्थिक विकास दर की दृष्टि से अमेरिका, चीन, रूस, कनाडा जैसे विकसित देशों से कहीं आगे हैं। साथ ही महंगाई दर को भी हमने काबू में रखा है। भारत स्टील उत्पादन में दूसरे और ऑटोमोबाइल में तीसरे स्थान पर है। आज भारत अपनी आवश्यकता का लगभग 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहा है। आज एप्पल भी अपने प्रोडक्ट्स भारत बन रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हीरा (HIRA) का जो मंत्र दिया है, उस पर तेज गति से देश काम कर रहा है। फार्मा के एक्सपोर्ट में भारत ने लगभग 138 प्रतिशत की वृद्धि की है। आज भारत फार्मेसी ऑफ़ द वर्ल्ड बना है। सबसे इफेक्टिव और सबसे सस्ती दवा भारत दुनिया को दे रहा है। सबसे तेज गति से 5जी रोलआउट भी भारत में हो रहा है। आजादी के 70 सालों में देश में केवल 74 एयरपोर्ट्स बने जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में केवल 9 वर्षों में ही देश में 74 एयरपोर्ट्स बन गए हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने तेलंगाना और आंध्र के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। 2014 में तेलंगाना में नेशनल हाइवे केवल 2511 किमी था जो आज बढ़ कर 4996 किमी तक पहुँच गया है जो लगभग 100 प्रतिशत अधिक है। तेलंगाना में नेशनल हाइवे के निर्माण पर लगभग 1.40 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। तेलंगाना का रेलवे बजट इस बार 4418 करोड़ रुपये है जो पिछले साल की तुलना में लगभग 45 प्रतिशत अधिक है जबकि यूपीए की सरकार में अविभाजित आंध्र प्रदेश में रेलवे के लिए केवल 886 करोड़ रुपये का बजट था। यूनेस्को ने रामप्पा मंदिर को वैश्विक धरोहर स्थल घोषित किया है। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। साथ ही, यहाँ फिशिंग हार्बर के पुनर्विकास के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। ग्रीनफील्ड रायपुर विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए लगभग 3750 करोड़ रुपये दिए गए हैं। विशाखापत्तनम में ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थापित किया गया है। आंध्र प्रदेश में 2014 किमी सड़क के निर्माण के लगभग 70 प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिस पर लगभग 33,540 करोड़ रुपये का खर्च आया है। आंध्र प्रदेश में दो मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण हो रहा है। प्रदेश में नेशनल हाइवे का विस्तार 4193 किमी से बढ़ कर 8744 किमी तक हुआ है।

श्री नड्डा ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से तेलंगाना के लगभग 36 लाख और आंध्र प्रदेश के लगभग 45 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम आवास योजना में 2.50 लाख गरीब तेलंगाना में जबकि लगभग 24 लाख लोग आंध्र प्रदेश में लाभान्वित हुए हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से तेलंगाना के 1.08 लाख जबकि आंध्र प्रदेश के 2.60 लाख लोग मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं। इसी तरह, स्वच्छ भारत अभियान तेलंगाना में लगभग 31 लाख जबकि आंध्र प्रदेश में लगभग 42 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है। पीएम उज्ज्वला योजना से दोनों में लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। आयुष्मान भारत से तेलंगाना में लगभग 26 लाख तो आंध्र प्रदेश में लगभग 54 लाख लोगों ने लाभ उठाया है।