प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अंत्योदय व सेवा के संकल्प से श्रेष्ठ भारत निर्माण के लिए हम सभी समर्पित हैं: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में भाजपा के झंडे का ध्वजारोहण किया और तत्पश्चात् देश की एकता एवं अखंडता के अग्रदूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन से पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने उनका इस कार्यक्रम में अभिनंदन किया और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके पश्चात श्री नड्डा ने नई दिल्ली के बंगाली मार्किट स्थित 18, बाजार लेन में वॉल राइटिंग कर भाजपा के राष्ट्रव्यापी मेगा वॉल राइटिंग अभियान की शुरुआत की। इस कार्य्रक्रम में देश के लगभग 10 लाख से अधिक बूथों से भाजपा कार्यकर्ता, सभी प्रदेश मुख्यालय से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी एवं बालयोगी सभागार से भाजपा के सभी सांसद भी वर्चुअली उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि भाजपा आज से लेकर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती, 14 अप्रैल तक आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में विशेष सेवा सप्ताह मना रही है जिसके दौरान कई कार्यक्रम देश के लगभग 10.72 लाख से अधिक बूथों पर आयोजित किये जाएंगे। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’, ‘एक बार फिर से भाजपा सरकार’ की वॉल राइटिंगके के पश्चात देश भर के लगभग 10.72 लाख से अधिक बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वॉल राइटिंग की जा रही है।

सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन से पूर्व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि यह हम लोगों के लिए अपार हर्ष का अवसर है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है। हम सब का जिन्होंने हमेशा मार्गदर्शन किया है और विषम परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की राह दिखाई है, ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आज के पावन दिन हम सभी को संबोधन और मार्गदर्शन मिलेगा। मैं अपनी ओर से और आप सभी कार्यकर्ताओं की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करता हूँ और उन्हें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। मैं अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। आज के दिन हमारे सभी मनीषी और वरिष्ठ नेता जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस पार्टी को सींचा, अपना त्याग और बलिदान दिया, उन सबको मैं नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी उसी ऊर्जा से पार्टी की सेवा करें। आज हमें यह संकल्प लेना है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमें एक क्षण के लिए भी बैठना नहीं है और हम पार्टी को और आगे ले जाएंगे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने कच्छ से लेकर पूर्वोत्तर तक और कश्मीर से लेकर केरल तक अपनी छाप छोड़ी है। हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम से पार्टी इस मुकाम तक पहुंचाया है। आज पार्टी द्वारा 1 लाख 80 हजार शक्ति केंद्रों पर काम किया जा रहा है। लगभग 8 लाख 40 हजार बूथों पर भाजपा के बूथ की रचना हो चुकी है।

श्री नड्डा ने कहा कि जब भी पार्टी को जरूरत हुई, हमारे निवेदन पर हमें आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन मिला है। आज के दिन हम हमारे मनीषी श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी, श्रद्धेय सुंदर सिंह भंडारी जी, आदरणीय कुशाभाऊ ठाकरे जी, आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी जैसे मनीषी महापुरुषों को भी नमन करते हैं। हमने आज ध्वजारोहण के पश्चात जन संघ से भाजपा की यात्रा के संदर्भ में एक लघु फिल्म भी देखी कि किस तरह भाजपा अपनी विचारधारा पर अडिग रहते हुए आगे बढ़ती रही।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने सफलता के नए आयाम गढ़े हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गुजरात में ऑल टाइम रिकॉर्ड टूटा और भाजपा ने गुजरात के विधानसभा चुनाव के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, में लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड बहुमत से सरकार बनी। गोवा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। नॉर्थ ईस्ट में जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा ने वहां के लोगों का दिल जीता है, वह अभूतपूर्व है।

श्री नड्डा ने कहा कि आज भाजपा राजनीतिक दल है तो इसके साथ-साथ समाज में सेवा भाव से काम करने वाली छवि भी भाजपा की बनी है। कोरोना कल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ‘सेवा ही संगठन’ के आह्वान पर जिस तरह से भाजपा ने मानवता की सेवा में अपने-आप को झोंका, उसने बताया कि एक राजनीतिक दल समाज और देश के लिए किस तरह समर्पित भाव से काम कर सकती है।

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भाजपा ने ‘Know BJP’ का कार्यक्रम चलाया है जिसमें दुनिया के लगभग 60 देशों के राजदूतों के साथ-साथ कई देशों के विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री भी शिरकत कर चुके हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति को आधार बना कर लास्ट माइल डिलीवरी सुनिश्चित कर रहे हैं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की नीतियों को पहुंचाना, विकास को उन तक पहुंचाना यही श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का लक्ष्य है। माननीय प्रधानमंत्री जी, आपने सुशासन को नया आयाम दिया। आप साल में दो बार भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक करते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं ताकि सरकार की नीतियों का फायदा अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की प्रेरणा आपसे मिली है आदरणीय प्रधानमंत्री जी। यह हमारा सतत रूप से चलने वाला कार्यक्रम है। इसी तरह सेवा पखवाड़ा भी हमारा सतत कार्यक्रम बन चुका है। हम हर वर्ष 17 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाते हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि पूरी दुनिया में भाजपा ने इस बात को पूरी दुनिया में स्थापित किया कि राजनैतिक दल का कार्य सेवा भी होता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है लेकिन हम बैठने वाले नहीं है। हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बताए रास्ते पर आगे चलते हुए अमृतकाल को सफल बनाएंगे और 2047 तक भारत को विकसित देश के रूप में स्थापित करने के लिए जी-जान लगा देंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अंत्योदय व सेवा के संकल्प से श्रेष्ठ भारत निर्माण के लिए हम सभी समर्पित हैं।