लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने केरल में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता के लिए प्रदेश की माकपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राज्य की वर्तमान माकपा सरकार एक ऐसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है जहां सरकार कर्ज के जाल में होगी; जो कर्ज अब लगभग दोगुना हो गया है। यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय भी भ्रष्टाचार के दायरे से बाहर नहीं है। सोना घोटाले की आंच अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है।

25 सितंबर 2022 को कोट्टायम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश में अराजकता है, असामाजिक तत्व बढ़ रहे हैं, हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। मैं अपने उन कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जो इस सबके बावजूद दिन-रात काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। श्री नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

श्री नड्डा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा, “वह हमारे विचारक और ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता हैं।

अपने प्रवास के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तिरुचिरापल्ली, कोट्टायम और तिरुवनंतपुरम में पार्टी के कई कार्यक्रमों और संगठनात्मक बैठकों में भाग लिया। उन्होंने भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालयों का भी उद्घाटन किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कोट्टायम में उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और श्रीनारायण गुरु तीर्थ केंद्र का दौरा किया।

श्री नड्डा ने 25 सितंबर को कोट्टायम के थेलाकोम में सिरो-मालाबार चर्च के आर्कबिशप मार जोसेफ पेरुमथोट्टम और कनाया चर्च के आर्कबिशप मार मैथ्यू मूलकट्टू से मुलाकात की।

श्री नड्डा के केरल प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री वी. मुरलीधरन, भाजपा केरल प्रभारी श्री प्रकाश जावडेकर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री के. सुरेंद्रन और अन्य नेता उपस्थित रहे।