अब महिलायें बराबरी नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा महिला मोर्चा : ‘कमल मित्र’का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 19 मई, 2023 को नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महिला केंद्रित 15 फ्लैगशिप योजनाओं के ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘कमल मित्र’का शुभारंभ किया। श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मातृ सशक्तीकरण के लिए उठाये गए क़दमों और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों में मातृ सशक्तीकरण के जितने काम नहीं हुए, उससे कहीं अधिक कार्य विगत 9 वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए हैं। कार्यक्रम में श्री नड्डा के साथ भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानथी श्रीनिवासन सहित महिला मोर्चा के सभी पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं। कार्यक्रम का लक्ष्य एक लाख कमल मित्र बनाने का है।

श्री नड्डा ने कहा कि काफी लंबे समय तक नीति निर्धारकों ने महिला सशक्तीकरण की बात तो की, लेकिन लास्ट माइल डिलीवरी में बहुत बड़ा गैप रहा। प्रधानमंत्रीजी लास्ट माइल डिलीवरी पर फोकस कर रहे हैं और अंतिम पायदान पर खड़ी अंतिम महिला तक योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में योजनाएं नीचे तक उतर रही हैं। फर्टिलिटी रेट कम हो रहा है, शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में भी कमी आ रही है। सुरक्षित मातृत्व की दिशा में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। अब जब महिलायें गर्भवती होती हैं तो उस दिन से लेकर उनकी गर्भावस्था के दौरान सभी तरह की जांच से लेकर सभी टीकाकरण, डिलवरी के पहले फ्री ट्रांसपोर्टेशन, डिलीवरी के बाद फ्री ट्रांसपोर्टेशन और उसके साथ-साथ आर्थिक सहायता भी केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही है। यदि इसके बाद भी कोई समस्या हो जाए तो उसे फिर से हॉस्पिटल लाकर इलाज करना, यह जिम्मेदारी भारत सरकार उठा रही है। साथ ही, नवजात शिशु का 12 तरह के टीकाकरण आदि की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार उठा रही है। कहना यह बहुत आसान है किंतु यह कितनी बड़ी योजना है और किस तरह जिम्मेवारी के साथ की जा रही है, यह अपने आप में एक मिसाल है।

श्री नड्डा ने जल जीवन मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि ‘हर घर नल से जल’ दूर-दराज में रहने वाले लोगों को ताकत दे रहा है। इस योजना से महिला सशक्तीकरण हो रहा है। लगभग 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंच रहा है। ज़रा सोचिये कि यदि 12 करोड़ घरों में नल से जल श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में पहुंचना शुरू हुआ है तो पहले क्या स्थिति होगी? इसी तरह उज्ज्वला योजना की बात करें तो यह केवल गैस कनेक्शन नहीं है बल्कि यह महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ महिलाओं के स्वास्थ्य में भी सुधार लाने में सहायक हो रहा है। अब तक लगभग 9.5 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया है।

महिला सशक्तीकरण में सहायक श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कौशल विकास योजना के माध्यम से लगभग 40 प्रतिशत महिलाओं को सर्टिफिकेट मिला है। मुद्रा योजना का लगभग 68 प्रतिशत लाभ महिलाओं को मिला है। स्टैंड-अप इंडिया कार्यक्रम का लगभग 81 प्रतिशत लाभ मातृशक्ति को हुआ है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना में लगभग 55 प्रतिशत एकाउंट महिलाओं के खुले। प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 58 प्रतिशत घरों का मालिकाना हक़ अब महिलाओं के पास है। भारत में पहली बार श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में महिलाओं को डिफेंस में परमानेंट कमीशन मिलना शुरू हुआ है। अब डिफेंस में महिलाओं को कॉम्बैट ट्रेनिंग मिलनी शुरू हुई है। अब नेशनल डिफेंस एकेडमी में महिलाओं को एडमिशन मिलना शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज महिलायें किसी से कम नहीं हैं। अब महिलायें बराबरी नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।