भ्रष्टाचारी केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकें : अमित शाह

| Published on:

‘जन गर्जना सभा’, आदिलाबाद (तेलंगाना)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 10 अक्टूबर, 2023 को आदिलाबाद (तेलंगाना) में आयोजित विशाल ‘जन गर्जना सभा’ को संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव में तेलंगाना के विकास के लिए राज्य की भ्रष्टाचारी केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ एवं श्री बंदी संजय कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री जी. किशन रेड्डी, पार्टी नेता श्री एटला राजेंद्र, भाजपा सांसद श्री सोयम बाबू राव सहित पार्टी के कई गणमान्य नेता उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना को डबल इंजन की सरकार चाहिए। डबल इंजन का मतलब है— केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार और तेलंगाना में भी पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार। तेलंगाना का विकास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्रीजी ने यहां तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की भी यहां स्थापना की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2014 से ही यहां एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाना चाहते थे, लेकिन केसीआर सरकार जगह नहीं दी थी। इसलिए इसके बनने में देरी हुई। अब प्रधानमंत्री जी 950 करोड़ रुपये की लागत से ये यूनिवर्सिटी बना रहे हैं, जो हमारे आदिवासी छात्रों के भविष्य का निर्माण करेगा।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हल्दी का उत्पादन अधिक होता है, इसलिए हल्दी फसल के लिए नेशनल टर्मरिक बोर्ड की स्थापना की जा रही है जो फसल उत्पादन से लेकर निर्यात बढ़ाएगा। केसीआर सालों से कृष्णा वाटर विवाद टिब्यूनल के गठन के लिए कोई कदम नहीं उठाते थे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जिन्होंने कृष्णा वाटर डिस्प्यूट टिब्यूनल के गठन के लिए कैबिनेट में मुहर लगायी।

उन्होंने कहा कि केसीआर की सरकार दस सालों तक तेलंगाना में रही, लेकिन न तो राज्य के गरीबों के लिए, न किसान के लिए और न ही आदिवासियों की भलाई के लिए काम किया। उन्होंने एक ही काम किया— बस इसकी चिंता की कि केटीआर को मुख्यमंत्री कैसे बनाया जाए। उनका लक्ष्य है— अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना और हमारा लक्ष्य है कि युवाओं को रोजगार, किसानों को फसल के लिए पानी पहुंचाना। हर गरीब को घर देने और घर में शौचालय, गैस कनेक्शन और हर किसान के बैंक एकाउंट में हर साल छह हजार रुपये देने का काम किसी ने किया है, तो वह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ही किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब, हर पिछड़े, हर आदिवासी और हर दलित को आगे बढ़ाने का काम किया है, जबकि केसीआर ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है।