पैदा सुब्बा रामय्या

| Published on:

श्री पैदा सुब्बा रामय्या आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के निवासी थे और हिंदू महासभा के नेता एवं ‘हिंदू केसरी’ के रूप में जाने जाते थे। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आये और बाद में जनसंघ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नेल्लोर के जिला मंत्री पद का दायित्व संभाला। जनसंघ में रहते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर सत्याग्रह में भाग लिया। उन्होंने जनसंघ में प्रदेश स्तर पर विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।

पैदा सुब्बा रामय्या

जन्म: 09 अक्टूबर, 1889

सक्रिय वर्ष: 1952-1956

जिला: नेल्लोर, आंध्र प्रदेश