जनता कह रही है ‘तीसरी बार- मोदी सरकार’—‘तीसरी बार-मनोहर सरकार’

| Published on:

भव्य रोड शो, पंचकुला (हरियाणा)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 6 जनवरी, 2024 को हरियाणा के पंचकुला में एक भव्य रोड शो किया। यह रोड शो पंचकुला में सेक्टर 02 स्थित रेड बिशप चौक रोड से बेला विस्टा चौक तक निकाला गया। रोड शो में जनता का उत्साह देखते ही बनता था। रोड शो के दौरान लोगों ने श्री नड्डा को जय श्रीराम, जय श्रीराम! करके अभिनंदन किया। लोग रोड शो के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम-जय श्रीराम के जयकारे लगते रहे। रोड शो में श्री नड्डा के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष श्री नायब सैनी, पार्टी प्रभारी श्री बिप्लब देव सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता शामिल थे।

श्री नड्डा ने कहा कि यह अभिनंदन मेरा नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता का अभिनंदन है, भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा का अभिनंदन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का मूलमंत्र लेकर भारतीय राजनैतिक संस्कृति में एक बड़ा बदलाव कर देश को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया है और आगे बढ़ा रहे हैं, जिस पर देश की जनता निरंतर मुहर लगा रही है।

उन्होंने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां जनता पूरे उत्साह एवं ऊर्जा के साथ स्पष्ट रूप से कह रही है कि ‘तीसरी बार, मोदी सरकार’ और हरियाणा की जनता यह भी कह रही है कि ‘तीसरी बार मनोहर सरकार।’ ये दोनों बातें एक ही विचार से जुड़ी हुई है, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के लिए खुद को समर्पित कर दिया है और वैश्विक पटल पर भारत को विशिष्ट पहचान दिलाया है। वहीं ‘डबल इंजन’ की सरकार के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के विकास में तीव्र गति प्रदान किया है।

भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को लेकर विश्व पटल पर भारत की पहचान बनने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पूरा जीवन भाजपा की विचारधारा को समर्पित कर दिया है। भाजपा के विचारधारा में अंत्योदय, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, देश की सुरक्षा एवं सम्मान के साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रतिबद्धता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज देश एवं दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। इससे न सिर्फ हम गर्व एवं ख़ुशी महसूस करते हैं, बल्कि देश के 140 करोड़ लोग गौरवान्वित हैं।

कांग्रेस की ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति पर तीखा प्रहार करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राजनीतिक संस्कृति ही बदल डाला है। इससे पहले देश की राजनीतिक संस्कृति में जाति-पाति, अगड़ा-पिछड़ा पहाड़ी-मैदानी इलाके आदि को आधार बनाकर देश को बांटने की राजनीति की जाती थी। आजादी के बाद लंबे समय तक लोगों को आपस में लड़ाकर बांटने की राजनीति चलती रही। धर्म से धर्म को लड़ाकर और लोगों को लोगों से लड़ाकर वोट-बैंक की राजनीति की गयी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राजनीति में एक नया राजनीतिक संदेश दिया—सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। इस मूल मंत्र को लेकर प्रधानमंत्रीजी ने गरीबों, वंचितों, महिलाओं, युवाओं एवं किसानों को सशक्त करने के साथ ही देश के विकास को नयी ऊंचाई पर पहुंचाया है और वे निरंतर इस मूलमंत्र को लेकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक नई पहचान िदलाने का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस सालों में जहां गरीबों, वंचितों, महिलाओं, युवाओं एवं किसानों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से सशक्त किया है, वहीं तकनीकी एवं आर्थिक विकास में देश को मजबूती प्रदान किया है। उन्होंने पिछले 10 सालों में भारत को मजबूत किया है, जो भारत में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का दुनिया में डंका बजा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया का कोई बड़ा नेता नहीं है और न ही ऐसा देश है, जिसने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की तारीफ न की हो। चीन के एक अखबार में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में लिखे आलेख में कहा गया है कि पहले भारत वैश्विक परिदृश्य में संतुलन बनाए रखने के लिए काम करता था और आज भारत अपने हितों को ध्यान में रखकर नीति निर्धारण करता है और उसे कार्यान्वित करता है।

उन्होंने देश के विकास के साथ ही अंत्योदय को केंद्रित कर आगे बढ़ने की बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, किन्तु वे इस दौरान उन्होंने गरीब, वंचित एवं कमजोर वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को केंद्रित कर नई नीतियां और योजनाएं बनाना और उसे जमीन पर उतारना नहीं भूले। इससे विकास को एक नई गति मिली। मोदी सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की तारीफ न सिर्फ देश, बल्कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी प्रशंसा कर रही है और उनके कार्यां पर मुहर लगा रही है। इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड आईएमएफ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उपर उठ चुके हैं। भारत में अति गरीबी एक प्रतिशत से भी कम रह गयी है। ये आंकड़े सिर्फ गरीबी खत्म होने के आंकड़े नहीं है, बल्कि देश के विकास में नई ऊर्जा का संचरण प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों एवं योजनाओं के कारण भारत आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था भी बन जायेगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में मोदी सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को हू-ब-हू लागू किया है, जिससे प्रदेश का विकास तेज गति से हो रहा है।

श्री नड्डा ने जनकल्याणकारी योजनाओं से हरियाणा के लोगों को लाभान्वित करनेवाली ‘डबल इंजन’ की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का हरसंभव प्रयास कर रही है। आज हरियाणा में गरीबों को फ्री केरोसिन मिल रहा है। परिवार पहचान पत्र योजना ने हरियाणा की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया है। इस योजना की वजह से लोगों को सरकारी योजनाओं के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर काटने नहीं पड़ते हैं। हरियाणा सरकार आज लोगों के द्वार पर पहुंचकर योजनाओं का लाभ दे रही है। श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि भाजपा कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ें।

____________________________________________________________________________________________

‘कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा चंडीगढ़ इकाई के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की एक सभा को संबोधित किया और इसके पश्चात् उन्होंने पंचकूला में पार्टी की हरियाणा इकाई के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से भेंट की।

पंचकूला में चंडीगढ़ इकाई को संबोधित करते हुए श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावाें के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के चंडीगढ़ के साथ विशेष लगाव पर प्रकाश डालते हुए श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई विकास पहलों को आगे बढ़ाने हेतु उनसे आह्वान किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सामाजिक न्याय पहल की वैश्विक मान्यता को रेखांकित किया। उन्होंने आर्थिक मोर्चे एवं इस्पात उत्पादन, ऑटोमोबाइल उद्योग, फार्मास्युटिकल क्षेत्र, पेट्रोकेमिकल्स, सड़क नेटवर्क, रेलवे और जलमार्ग सहित अन्य मोर्चों पर देश की तेज प्रगति पर भी प्रकाश डाला।