जनता को कांग्रेस का परिवारवाद नहीं, भाजपा का विकासवाद चाहिए : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 8 जुलाई, 2023 को बीकानेर, राजस्थान में आयोजित एक जनसभा में कहा कि जनता तक विकास पूरी तरह से तब पहुंच पाता है, जब देश-प्रदेश की सरकारें साथ मिलकर ईमानदारी से काम करें। लेकिन राजस्थान को दिल्ली से योजनाओं का पैसा भेजते हैं तो यहां कांग्रेस का पंजा झपट्‌टा मार देता है कांग्रेस सरकार ने चार साल में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है। और ये बात कांग्रेस के नेता भी अच्छी तरह से जानते हैं। तभी तो कुछ मंत्री-विधायक अभी से सरकारी बंगले खाली करने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। राजस्थान में कांग्रेस की पहचान भ्रष्टाचार, अपराध और तुष्टीकरण करने की बन गई है। इसलिए राजस्थान की जनता को कांग्रेस का परिवारवाद नहीं, भाजपा का विकासवाद चाहिए। उन्होंने कहा कि घर-घर पीने का साफ पानी पहुंचाने की भाजपा सरकार की योजना से भी कांग्रेस को परेशानी है। आज देश के 130 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच रहा है। इनमें से राजस्थान का एक भी जिला नहीं है।

विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आठ जुलाई को राजस्थान के बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, उनमें शामिल हैं— अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह-लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड, जिसे लगभग 11,125 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है; लगभग 10,950 करोड़ रुपये की लागत से हरित ऊर्जा गलियारे के अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन का चरण-I; लगभग 1,340 करोड़ रुपये की लागत से बीकानेर पावर ग्रिड द्वारा विकसित भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन और बीकानेर में 30 बिस्तरों वाला कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल।