‘आज तेलंगाना में ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं’

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 8 जुलाई, 2023 को वारंगल में आयोजित एक जनसभा में कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता में तेलंगाना की बहुत बड़ी भूमिका है। पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए पूरी शक्ति से काम किया है। 2014 में तेलंगाना के लिए जो रेल बजट था, आज उसका 17 गुना अधिक रेल बजट उसके पास है। हमारा लक्ष्य है कि तेलंगाना विकसित बने और देश को भी विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

श्री मोदी ने भ्रष्टाचार पर वार करते हुए कहा कि हम पहले दो देशों या दो राज्यों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों के बारे में सुनते थे, लेकिन ये पहली बार हुआ है, जब दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों पर भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगे हैं। आज तेलंगाना में ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं। केसीआर सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार के तार अब तो दिल्ली तक फैल गए हैं।

श्री मोदी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए भाजपा सरकार गांवों में ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रही है, लेकिन केसीआर सरकार यहां ग्राम पंचायतों के सामने लगातार मुश्किलें खड़ी कर रही है। इसलिए इनमें सरकार के खिलाफ नाराजगी है।

विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आठ जुलाई को तेलंगाना के वारंगल में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। विकास कार्यों में 5,550 करोड़ रुपये से अधिक की 176 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और काजीपेट में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जाने वाली एक रेलवे विनिर्माण इकाई भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने भद्रकाली मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना भी की।