पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

| Published on:

केंद्र सरकार द्वारा वाहन ईंधन पर उत्पाद शुल्क में भारी कटौती से पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी कम हुई हैं। सरकार ने 21 मई को पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की। इससे पहले चार नवंबर, 2021 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये घटाया गया था।

‘पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गयी महत्वपूर्ण कमी से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उज्ज्वला सब्सिडी तथा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी पर आज के फैसलों से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, हमारे नागरिकों को राहत मिलेगी और ‘जीवन-यापन में आसानी’ को और बढ़ावा मिलेगा।

निर्णयों के संबंध में वित्त मंत्री के ट्वीट का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि जनता, हमारे लिए हमेशा सबसे पहले होती है। आज के फैसलों, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गयी महत्वपूर्ण कमी से संबंधित निर्णय, से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, हमारे नागरिकों को राहत मिलेगी तथा ‘जीवन-यापन में आसानी’ को और बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, विशेष रूप से महिलाओं की मदद की है। उज्ज्वला सब्सिडी पर आज का फैसला, परिवार के बजट को काफी आसान बनाएगा।

‘देश की आम जनता को इसकी सीधा लाभ पहुंचेगा’

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 22 मई, 2022 को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भारी कमी करने और रसोई गैस सिलिंडर व कृषि उर्वरकों पर अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
श्री नड्डा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव और प्रो-पुअर भाजपा सरकार आम आदमी को राहत देने, उनके जीवन में बदलाव लाने और गरीबों के सशक्तीकरण हेतु लगातार काम करने के लिए कटिबद्ध है। इसका एक और उदाहरण हमने कल देखा जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 6 महीने में दूसरी बार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भारी कमी की। पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है। इस छूट के चलते केंद्र सरकार पर सालाना एक लाख करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा, लेकिन देश की आम जनता को इसकी सीधा लाभ पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को इस वर्ष हर सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से 9 करोड़ लाभार्थियों में से हर एक को इस वर्ष 2,400 रुपये तक की राहत मिलेगी अर्थात् लाभार्थियों को कुल 6,100 करोड़ रुपये का लाभ केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी, गरीब-हितैषी और आम जनता एवं गरीब माताओं-बहनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लिए गए इन ऐतिहासिक निर्णयों का स्वागत करता हूं और उन्हें हार्दिक धन्यवाद देता हूं।

श्री नड्डा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर बड़ी राहत देने के साथ-साथ श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने विश्व स्तर पर उर्वरक की बढ़ती कीमतों के बावजूद किसानों को इससे राहत देते हुए खेती के लिए जरूरी खाद पर 1.10 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। यह इस बार के बजट में उर्वरक पर दी गई 1.05 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त है।
उन्होंने कहा कि इस तरह श्री नरेन्द्र मोदी सरकार कृषि उर्वरकों पर किसानों को 2.15 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है। मैं केंद्र की किसान हितैषी भाजपा सरकार के इस सराहनीय कदम का स्वागत करता हूं और इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि जब पिछली बार 3 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्रीजी ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की थी, तब भी विपक्ष द्वारा शासित कई राज्यों ने अपने स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी करने के लिए वैट में कोई कटौती नहीं की थी, जबकि भाजपा शासित राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर आम जनता को काफी राहत दी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने 27 अप्रैल, 2022 को मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में भी आम जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्रियों से पेट्रोल और डीजल पर राज्य द्वारा लगाए जाने वाले वैट में कटौती करने की अपील की थी।

श्री नड्डा ने कहा कि मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सभी राज्यों, विशेषकर उन राज्यों से इसी तरह की कटौती लागू करने और आम आदमी को राहत देने का अनुरोध करता हूं जहां नवंबर, 2021 में भी कोई कटौती नहीं की गई थी।

‘मोदी सरकार ने आम लोगों को दी बड़ी राहत’

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट कर कहा, “इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर और गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देकर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है। अन्य क्षेत्रों के लिए भी कई ऐसे कदम उठाए हैं जिससे उत्पादों के दाम में कमी आएगी।’’

श्री शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मोदीजी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले एक संवेदनशील नेता हैं। इसलिए पिछले आठ वर्षों से देश के गरीब, किसान और आम जनता के हितों की चिंता हमेशा से मोदी सरकार के निर्णयों के केंद्र में रही है। इस जन-हितैषी निर्णय के लिए मोदीजी और निर्मला सीतारमणजी का आभार व्यक्त करता हूं।”

‘हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं’

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बताया कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार आई है, हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं। इसका नतीजा ये निकला है कि हमारे कार्यकाल में औसत महंगाई पिछली सरकार से कम ही रही है।