प्रधानमंत्री ने विश्व बैंक के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में भारत की 16 स्थानों की शानदार प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अप्रैल को विश्व बैंक के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में भारत की 16 स्थानों की शानदार प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि हमारे सुधारों द्वारा संचालित और लॉजिस्टिक अवसंरचना में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने से जुड़ा एक उत्साहजनक रुझान। इससे लागत कम होगी और हमारे कारोबार अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कहा कि लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक में शानदार प्रगति। श्री गोयल ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ भी साझा किया जिसमें दिखाया गया है कि भारत ने आठ वर्षों में विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक में 16 स्थानों की प्रगति की है। गौरतलब है कि भारत 2014 में 54वीं रैंक पर था, जबकि 2022 में यह 38वें स्थान पर पहुंच गया।