प्रधानमंत्री ने 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जालौन की उरई तहसील के कैथेरी गांव में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और राज्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड क्षेत्र की कड़ी मेहनत, वीरता और सांस्कृतिक समृद्धि की गौरवशाली परंपरा को याद किया। उन्होंने कहा कि इस भूमि ने अनगिनत योद्धाओं को जन्म दिया है और भारत के प्रति समर्पण उनके खून में बहता है। श्री मोदी ने कहा कि स्थानीय बेटे-बेटियों के कौशल और कड़ी मेहनत ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है।

नए एक्सप्रेसवे से आने वाले बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद चित्रकूट से दिल्ली की दूरी में 3 से 4 घंटों की कमी होगी। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे का लाभ इससे कहीं अधिक है। यह एक्सप्रेसवे न केवल यहां वाहनों को गति देगा, बल्कि पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को भी गति प्रदान करेगा।

श्री मोदी ने कहा कि एक्सप्रेसवे से इस क्षेत्र को विकास, रोजगार और स्वरोजगार के कई अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी परियोजनाएं कई क्षेत्रों को जोड़ रही हैं जिन्हें अतीत में नजरअंदाज कर दिया गया था। उदाहरण के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सात जिलों— चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है और इसी तरह, अन्य एक्सप्रेसवे राज्य के हर सिरे को जोड़ रहे हैं, जिससे उत्पन्न विकासात्मक स्थिति के कारण उत्तर प्रदेश का हर भाग नए सपनों और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार इस दिशा में नए जोश के साथ काम कर रही है।

गौरतलब है कि श्री मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण की आधारशिला थी। एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया, जो न्यू इंडिया की कार्य-संस्कृति का एक संकेत है, जहां परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाता है।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से 296 किलोमीटर लंबे चार-लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया और बाद में इसे छह लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है।