प्रधानमंत्री ने 10,000वें जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन

| Published on:

न स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 नवंबर को एम्स, देवघर में 10,000वां जन औषधि केंद्र देश को समर्पित किया और प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के जरिए जनता को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट किया।

इस पहल का उद्देश्य बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं, जहां ऊंची गुणवत्ता वाली दवाएं बाजार दरों से 50%-90% सस्ती बेची जा रही हैं। इससे न केवल गरीबों को, बल्कि मध्यम वर्ग को भी बहुत फायदा हुआ है। साथ ही, इस पहल का विस्तार करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और सामर्थ्य बढ़ाने के प्रति उसके समर्पण को दर्शाती है।