जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व को जाता है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं को संबोधन

ध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के पश्चात पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार, नई दिल्ली में आयोजित अभिनंदन समारोह को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संबोधित किया। इससे पहले आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने यशस्वी प्रधानमंत्री जी का करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया और भाजपा की इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री जी के कालजयी नेतृत्व, कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और प्रधानमंत्री जी एवं भाजपा के प्रति जनता के अपार प्यार, समर्थन और आशीर्वाद को दिया। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी, केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह जी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

“मोदी है, तो मुमकिन है”

श्री नड्डा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिलने पर जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम ने स्पष्ट संदेश दिया है कि “देश में किसी की गारंटी है तो एक ही गारंटी है— वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है। विधानसभा चुनावों के नतीजों ने एक और स्पष्ट संदेश दिया है कि “मोदी है, तो मुमकिन है।”

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है। इसके लिए मैं अपनी ओर से और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति अभार प्रकट करता हूं। साथ ही, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया है।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब भी कोई चुनाव लड़ती है चाहे वो देश का चुनाव हो या प्रदेश का हो, समय अनुकूल हो या प्रतिकूल हो, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व को संभाला है और चुनौतियों को स्वीकार किया है। उनके अथक प्रयास और मेहनत से संगठन एवं चुनाव की रणनीतियों की छोटी-छोटी बारीकियों को ध्यान में रखकर चुनावी नतीजों को बेहतर परिणाम तक पहुंचाया है। सिर्फ इस बार हुए विधानसभा चुनावों में नहीं, बल्कि इससे पहले हुए अनेक चुनावों में उन्होंने बेहतर परिणाम दिलाया है।

सबके सपनों को साकार करेंगे

राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम को रेखांकित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांवों को मजबूती दे सकता है, तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दे सकते हैं। गांव, गरीब, वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी भाई बहनों को समाज की मुख्यधारा में कोई ला सकता है, तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही ला सकते हैं। देश में सबको विश्वास है कि चाहे महिला सशक्तीकरण हो या चाहे किसानों के सम्मान की बात हो, या युवाओं की आकांक्षाओं एवं इच्छाओं को साकार करने की बात हो, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही सबको साथ लेकर सबके सपनों को साकार करेंगे।

इंडी एलायंस की जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति

श्री नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणामों ने एक और संदेश दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकास’ का पलड़ा इंडी एलायंस की ‘जातिवाद और तुष्टीकरण’ की राजनीति पर भारी है। इंडी एलायंस ने इस चुनावों में जातिवाद फैलाने, समाज को खंडित करने, देश को बांटने की कोशिश की और तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाया है, लेकिन देश एवं प्रदेश की जनता ने जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को सिरे से नकार दिया है।

‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनावों में नए-नए जोश और नारों के साथ इंडी एलायंस के नेता घड़ियाली आंसू बहाकर ओबीसी-ओबीसी का रट लगाए हुए थे। इंडी एलयांस के नेता भूल जाते हैं कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी ओबीसी समुदाय से आते हैं। उन्होंने समाज में ‘सबका साथ और सबका विकास’ का प्रण लेकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को बढ़ाया है, लेकिन कांग्रेस ने इस चुनाव में जिस प्रकार से देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर अभद्र टिप्पणियां की हैं, वह न सिर्फ असंसदीय है, बल्कि बहुत ही निम्न स्तरीय राजनीति एवं मानसिकता का भी प्रतीक है। कांग्रेस नेताओं ने ऐसी टिप्पणी की है कि उसे दोहराना भी उचित नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री पर ऐसी गंदी टिप्पणियां करते समय भी यह भी ध्यान में नहीं रखा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी को गाली देने का मतलब पिछड़ी जाति (ओबीसी) को गाली देना है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक (कांग्रेस) नेता हैं, जो कहते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। उनकी रस्सी जल गयी, किंतु बल नहीं गया है। इस चुनाव के नतीजों ने ऐसे नेताओं के बल एक बार नहीं, बल्कि अनेक पर खत्म किया है।

कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत

श्री नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पूरी लगन एवं मेहनत से चुनाव में उतरकर पार्टी को जीत दिलायी है। मीडिया पूछती थी कि भाजपा की रणनीति क्या है? उन्हें मालूम होना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी की एक ही रणनीति है कि पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ता दिन-रात जमीन पर मेहनत करते हैं। यह उसी का परिणाम है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी को बेहतर परिणाम मिला है। इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। उन्होंने जनता को परमेश्वर की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा को किसी जाति, समुदाय या समूह का नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का आशीर्वाद मिला है, इसके लिए मैं उनके प्रति अभार प्रकट करता हूं।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम की मुख्य बातें

•• तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर, 2023 को एक ही चरण में संपन्न हुआ था।
•• तेलंगाना में लगभग 71.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
•• 2018 के चुनावों में भाजपा को प्रदेश के 119 विधानसभा क्षेत्रों में से केवल एक सीट पर जीत मिली थी, लेकिन 2023 में भाजपा ने जहां अपनी घोषमहल सीट बरकरार रखी और वहीं सात अन्य पर भी जीत हासिल की।
•• इस बार भाजपा ने 2018 के चुनावों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया। पार्टी ने आठ सीटें जीतीं और कम से कम 18 क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रही।

•• भाजपा ने आर्मूर, निर्मल, सिरपुर, कागजनगर, आदिलाबाद, मुधोल, निजामाबाद शहरी और गोशामहल में जीत हासिल की।
•• जिस पार्टी को 2018 में कुल 6.98 प्रतिशत वोट मिले थे, इस चुनाव में उसका वोट शेयर दोगुना होकर 13.90 प्रतिशत हो गया।
•• भाजपा को सफलता उत्तरी तेलंगाना और हैदराबाद क्षेत्र से मिली। भाजपा ने जो आठ सीटें जीतीं, उनमें से सात उत्तरी तेलंगाना से हैं।
•• भाजपा उम्मीदवार श्री के. वेंकट रमण रेड्डी ने कामारेड्डी में बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव और पीसीसी प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी को हराया।