‘किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी ने विभिन्न योजनाएं लागू कीं’

| Published on:

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का दो दिवसीय गुजरात प्रवास 26 सितंबर, 2022 से आरंभ हुआ, इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में ‘किसान सम्मेलन’ को संबोधित किया और अन्य कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल भी उपस्थित रहे।
अहमदाबाद में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कई वर्षों तक इस क्षेत्र के 164 गांव सिंचाई प्रणाली से वंचित रहे, लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात सरकार ने फतेवाड़ी, खरीकट और नलकांठा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों को ‘नर्मदा कमांड एरिया’ में शामिल किया है और यहां होने वाली सिंचाई संबंधी समस्या को खत्म करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने 1964 में किसी न किसी बहाने से नर्मदा योजना को रोक दिया था, लेकिन जब श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने नर्मदा योजना को लागू किया और गुजरात के भगीरथ बने।

प्राकृतिक खेती को अपनाएं

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले आठ वर्षों में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। कृषि बीमा को आकर्षक और आसान बनाया गया है, ताकि किसान इसका उपयोग सहजता से कर सकें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल किसानों के बैंक खातों में सीधे 6,000 रुपये जमा करने की व्यवस्था की है। इन कदमों ने देश में किसानों के आर्थिक विकास को सुनिश्चित किया है।

श्री शाह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में गुजरात में तीन लाख से अधिक किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है। उन्होंने सभी किसानों से प्रदेश में प्राकृतिक खेती को अपनाने का भी अनुरोध किया।