‘प्रधानमंत्री मोदी जी का यह लक्ष्य है कि पूरा देश समृद्ध बने’

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 24 मार्च को बेंगलुरू, कर्नाटक में ‘सहकार समृद्धि सौध’ का शिलान्यास किया और कर्नाटक सरकार के सहकारिता विभाग के लगभग 1400 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज एस. बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी.एस. येदियुरप्पा और कर्नाटक के सहकारिता मंत्री श्री एस.टी. सोमशेखर सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

श्री शाह ने अपने संबोधन में कहा कि सहकार समृद्धि सौध, कृषि व्यापार के लिए 67 एकड़ का बाजार यार्ड, बिनीपेट एपीएमसी में 11 करोड़ रुपये की लागत से फूल उत्पादकों के लिए बाजार, यशवंतपुरा एपीएमसी में 8 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी-लेवल कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। श्री शाह ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 182 करोड़ रुपये की लागत से कुंभलगोडु, रामोहल्ली, जलाहल्ली, चिकनहल्ली, चुनचनाकुप्पे और कागलाहल्ली जैसी पंचायतों में पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि पूरा देश समृद्ध और हर राज्य प्रगतिशील बने।