कम्युनिस्ट पार्टी गरीबों की बात तो करती है, लेकिन उनके कल्याण के लिए कुछ भी नहीं करती : अमित शाह

| Published on:

विशाल जनशक्ति रैली, त्रिसूर (केरल)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 12 मार्च, 2023 को त्रिसूर के वडक्कूमनाथन टेम्पल ग्राउंड में आयोजित एक विशाल जनशक्ति रैली को संबोधित किया।

भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उन सभी कार्यकर्ताओं को, जिन्होंने कम्युनिस्ट हिंसा में अपनी जान गंवाई हैं, श्रद्धांजलि देते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नाते मोदीजी 9 वर्षों से देश की सेवा करते आ रहे हैं। पिछले 70 सालों में देश में जितनी प्रगति नहीं हुई, उससे कहीं अधिक प्रगति विगत 9 सालों में हुई है। मोदीजी ने 2014 में जब देश का कार्यभार संभाला, उस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत 11वें स्थान पर था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदीजी के कुशल नेतृत्व में आज देश 5वें स्थान पर पहुंच गया है।

उन्होंने केरल की कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि केरल की जनता ने बहुत लंबे समय तक कम्युनिस्ट और कांग्रेस को बारी-बारी से शासन करने का मौका दिया है। कम्युनिस्ट को जहां पूरी दुनिया ने रिजेक्ट कर दिया है, वहीं पूरा देश कांग्रेस पार्टी को रिजेक्ट कर दिया है।

हाल ही में संपन्न त्रिपुरा विधानसभा का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि त्रिपुरा चुनाव के दौरान कांग्रेस और कम्युनिस्ट, दोनों पार्टियां आपस में इलू-इलू कर रहे थे, जबकि पूरे देश में ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट अपनी विचारधारा छोड़कर त्रिपुरा में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े, किन्तु त्रिपुरा की जनता ने इन दोनों पार्टियों को सबक सिखाते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाया है।

वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा केरल को दी गयी सौगातों का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने कर हस्तांतरण और विशेष सहायता ग्रांट दोनों मिलाकर केरल को 45,900 करोड़ रुपये दिए थे, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल में 1.15 लाख करोड़ रुपये केरल को दिया है। कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी को इस राशि का हिसाब केरल की जनता को देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी गरीबों की बात तो करती है, लेकिन उनके कल्याण के लिए कुछ भी नहीं करती। केंद्र की भाजपा सरकार ने केरल में 20 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में प्रति वर्ष 6-6 हजार रुपये भेजकर किसानों का सच्चा हितैषी बनकर दिखाया है। ‘आयुष्मान भारत’ के तहत 17 लाख से अधिक लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक इलाज मुफ्त कराने का खर्च उठा रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 850 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष लागत से पूरे देश में मनरेगा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें सर्वाधिक बजटीय आवंटन केरल को दिया गया है।

श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने केरल के लिए सबसे बड़ा काम किया है कि हिंसा से त्रस्त केरल को मुक्ति दिलाने के लिए पीएफआई पर संपूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।