17 मार्च, 2023 को घोषित परिणामों में तेलंगाना की महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद शिक्षक एमएलसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री एवीएन रेड्डी विजयी हुए। श्री रेड्डी ने 12,709 मतों की आवश्यक सीमा को पार करते हुए 13,436 मत हासिल किये। महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में नौ जिले आते हैं, जिसमें लगभग 29,720 पंजीकृत मतदाता हैं। इस सीट के लिए 13 मार्च को मतदान हुआ। इस मतदान में 90.40 प्रतिशत वोट डाले गये।
श्री एवीएन रेड्डी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने एक ट्विटर संदेश में बधाई देते हुए कहा, “एमएलसी चुनावों में महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत पर श्री एवीएन रेड्डी, बंदी संजय जी और तेलंगाना भाजपा इकाई को बधाई। लोगों ने एक बार फिर बीआरएस को त्याग कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के दृष्टिकोण को अपनाया है।”