ये सिर्फ पार्टी कार्यालय नहीं, बल्कि संस्कार केंद्र हैं’

| Published on:

तमिलनाडु में भाजपा जिला कार्यालयों का उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 10 मार्च, 2023 को तमिलनाडु के कृष्णागिरी में भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह भाजपा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इससे पहले कभी भी 10 पार्टी कार्यालयों को एक साथ संचालित नहीं किया गया था।

श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कही बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि 9 साल पूर्व 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आशा जतायी थी कि हर प्रदेश एवं हर जिला में पार्टी का कार्यालय बने। भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष श्री अमित शाह ने उस परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए योजनाएं बनाईं और इसका मिशन मोड पर क्रियान्वयन शुरू हुआ। भाजपा ने देश भर में 887 जिला पार्टी कार्यालय बनाने का फैसला किया है। अब तक भारतीय जनता पार्टी के 290 कार्यालय बन चुके हैं और उनका उद्घाटन भी हो चुका है। इस समय भाजपा के 517 जिला कार्यालय अपने निर्माण के अंतिम चरणों में है जबकि 115 जिला कार्यालय बनकर तैयार हैं और जल्द ही यहां कार्य संचालित होनेवाले हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में, 10 जिला कार्यालय भवनों ने आज से काम करने शुरु कर दिए हैं, 14 जिला कार्यालयों में पहले से ही कार्य संचालित हो रहे हैं जबकि 39 जिला कार्यालय यहां और निर्मित होनेवाले हैं।

उन्होंने कहा कि ये सिर्फ कार्यालय नहीं, बल्कि संस्कार केंद्र हैं। इन संस्कार केंद्रों के माध्यम से एक कार्यकर्ता उन लक्ष्यों को समझता है जिन्हें पूरा करने की आवश्यकता होती है, और चुनाव के लिए उचित और कुशल रणनीति बनाना सीखता है। वह समझते हैं कि सही मायने में समाज और राष्ट्र के निर्माण में कैसे योगदान देना है। कार्यालय में होने वाली बातचीत और यहां श्रमिकों को दी जाने वाली अनौपचारिक शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यालय में कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा को सीखता है।

श्री नड्डा ने हाल ही में संपन्न उत्तर-पूर्व चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कैसे लगातार आगे बढ़ रही है, इसे समझने के लिए नाॅर्थ-ईस्ट के चुनाव परिणाम को देखना-समझना अत्यावश्यक है। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार दोबारा सत्ता में आयी है। ईसाई बाहुल्य राज्य नागालैंड में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार बनी है। एनपीपी के अध्यक्ष और नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो के नेतृत्व में हम लोग दोबारा सत्ता में आए। मेघालय में सीएम कोनोर्ड संगमा को दुबारा हमने समर्थन दिया है। मेघालय भी ईसाई बाहुल्य राज्य है। इसलिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को भाजपा जमीनी धरातल पर साकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे नॉर्थ इस्ट के विकास एवं जनकल्याण के लिए बहुत सारे काम किए गए और वहां के एनडीए सरकार ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारा। श्री नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं के कठोर मेहनत से तमिलनाडु में आनेवाले समय में कमल खिलेगा, क्योंकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो विचारधारा पर आधारित है और कैडर बेस्ड पार्टी है।